GBT अस्पताल का डॉ. नईम मेडिकल छात्रा से छेड़खानी में बंदी, दूसरा डॉ. नईम बरेली में पोक्सो में गया जेल

दिल्ली के GTB अस्पताल में महिला डॉक्टर से छेड़खानी, असिस्टेंट प्रोफेसर गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस ने जीटीबी अस्पताल के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉक्टर मोहम्मद शाकिर नईम को महिला डॉक्टर से छेड़खानी और शारीरिक उत्पीड़न के आरोप में गिरफ्तार किया. उन पर कई धाराओं में FIR दर्ज की गई है l

अरविंद ओझा
नई दिल्ली,01 अक्टूबर 2025, दिल्ली पुलिस ने जीटीबी अस्पताल दिलशाद गार्डन के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. मोहम्मद शाकिर नईम को गिरफ्तार किया है. अस्पताल की ही एक महिला डॉक्टर ने उन पर शारीरिक उत्पीड़न और छेड़खानी के आरोप लगाए.

मामला 26 सितंबर 2025 को सामने आया, जब पीड़िता ने दोपहर 12:09 बजे जीटीबी एन्क्लेव पुलिस स्टेशन में पीसीआर कॉल कर घटना की जानकारी दी. महिला डॉक्टर ने बताया कि डॉ. मोहम्मद शाकिर नईम ने उन्हें अस्पताल परिसर में शारीरिक रूप से परेशान किया और छेड़छाड़ की.

घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज किया और धारा 74, 75(2), 75(3) और 351(2)BNS मं FIR दर्ज की गई. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपित डॉक्टर को  पकड़ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है और जांच जारी है.

पुलिस ने कहा कि मामले की गहनता को देखते हुए अस्पताल प्रशासन से भी सहयोग लिया जा रहा है. यह घटना अस्पताल परिसर में सुरक्षा व्यवस्था और महिला स्टाफ की सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता का विषय बनी हुई है.

अस्पताल प्रशासन ने भी कहा कि वे घटना की पूरी जांच में पुलिस का सहयोग करेंगे और किसी भी तरह के उत्पीड़न को गंभीरता से लेंगे. पीड़िता की सुरक्षा और कानूनी प्रक्रिया के पालन को प्राथमिकता दी जा रही है.

इस घटना के बाद अस्पताल में महिला स्टाफ और छात्राओं की सुरक्षा को लेकर सतर्कता बढ़ा दी गई है. पुलिस ने कहा कि जांच पूरी होते ही  आरोपित डॉक्टर को अदालत भेजा जाएगा और कड़ी विधिक कार्रवाई होगी.

GTB अस्पताल, दिल्ली के दिलशाद गार्डन में स्थित एक प्रमुख सरकारी अस्पताल है, जिसे उच्च स्तरीय स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए स्थापित किया गया था. अस्पताल में इमरजेंसी, मेडिसिन, सर्जरी, स्त्री रोग, बाल रोग, कार्डियोलॉजी और न्यूरोलॉजी जैसे विभाग कार्यरत हैं और यह एमबीबीएस तथा पीजी मेडिकल छात्रों को प्रशिक्षण भी देता है.

GTB अस्पताल दिल्ली और आसपास के राज्यों के मरीजों के लिए स्वास्थ्य सेवाओं का महत्वपूर्ण केंद्र है, जो गरीब और जरूरतमंद मरीजों को सस्ती या मुफ्त उपचार सुविधाएं देता है. यहां आधुनिक लैब, ऑपरेशन थिएटर, आईसीयू और आईसीसीयू जैसी सुविधाएं मौजूद हैं, और समय-समय पर नई तकनीक और उपकरण जोड़े जाते हैं ताकि मरीजों को बेहतर और प्रभावी उपचार मिल सके.

पुलिस को क्या सूचना मिली थी?
जीटीबी अस्पताल में एमबीबीएस छात्रा के शारीरिक उत्पीड़न के संबंध में पुलिस को 26 सितंबर दोपहर 12 बजे सूचना मिली कि जीटीबी अस्पताल,दिलशाद गार्डन की एक महिला कॉलर से छेड़छाड़ हुई है। शिकायतकर्ता ने आपातकालीन अधिकारी को बताया कि जीटीबी अस्पताल के सहायक प्रोफेसर डॉक्टर मोहम्मद शाकिर नईम ने उसका शारीरिक उत्पीड़न किया। धारा 74/75(2) /75(3) और 351(2)बीएनएस में मुकदमा अंकित किया गया है। डॉक्टर पकड़ा गया है।

दिल्ली में हाल ही छेड़खानी मामले में पकड़ा गया बाबा चैतन्यानंद सरस्वती
गौरतलब है कि दिल्ली में हाल ही में कई छात्राओं से छेड़खानी के मामले में बाबा चैतन्यानंद सरस्वती पकड़ा गया है। उसका मामला चर्चा में ही था कि अब छेड़खानी के नए मामले में असिस्टेंट प्रोफेसर भी पकड़ा गया है। ध्यान देने वाली बात ये है कि दोनों ही मामलों में छात्रायें निशाना बनायी गयी और आरोपित प्रभावशाली हैं।

ऐसे में छात्राओं को ज्यादा सावधान रहने की जरूरत है क्योंकि कई बार अपराधी सम्मानित पद पर होता है लेकिन वह इतनी गिरी हुई हरकत करने से पहले एक बार भी नहीं सोचता। देश में पहले भी ऐसे मामले सामने आए हैं, जहां बाबाओं और गुरुओं ने अपनी ही छात्राओं से गलत हरकत की।

उपचारात्मक लड़की से छेड़छाड़ में यूनिवर्स अस्पताल का डॉक्टर नईम बंदी, कोर्ट ने भेजा जेल

Jul 15, 2025 : ( अवनीश पांडे) बरेली के  इज्जतनगर के यूनिवर्स अस्पताल में उपचाराधीन नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ और दुष्कर्म के प्रयास में डॉक्टर नईम को पुलिस ने पकड़ लिया है। पुलिस ने  उसे कोर्ट में पेश किया वहां से उसे जेल भेज दिया गया।

पीड़िता के भाई की शिकायत पर पुलिस ने आरोपित डॉक्टर के खिलाफ पॉक्सो एक्ट, एससी/एसटी एक्ट और भारतीय दंड संहिता की गंभीर धाराओं में मुकदमा लिखा था। पकड़ा गया डॉक्टर नईम अली (पुत्र हाजी अकबर अली निवासी जोगी नवादा, थाना बारादरी बरेली)  है।

100 फुटा बाग के पास से पकड़ा
यूनिवर्स अस्पताल के आईसीयू में भर्ती नाबालिग लड़की अकेली थी। तभी वहां कार्यरत डॉक्टर नईम अली ने मर्यादा लांघ उससे अश्लील हरकत कर दी। लड़की ने अपने भाई को बताया तो उसने फौरन थाना इज्जतनगर पहुंचकर आरोपित की लिखित शिकायत की। तुरंत मुकदमा लिख पुलिस टीम आरोपित ढूंढने गईतो वह भाग गया। पुलिस ने गुप्त सूचना पर आरोपित डॉक्टर को डेलापीर के पास 100 फुटा बाग से पकड़ लिया ।

पूछताछ में आरोपित ने स्वीकारा अपराध 
पूछताछ में बंदी नईम अली ने अपना अपराध स्वीकार  कर लिया कि घटना के दिन वह अस्पताल ड्यूटी पर था। पीड़िता आईसीयू में भर्ती थी । वह अकेली मिली तो उसकी नियत डगमगा गई और उसने गलत हरकत कर डाली। पुलिस ने आरोपित को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *