नशेड़ी सुल्तान ने 1250 रुपए लूटने को ले ली बूढ़े चौकीदार की जान

Elderly Watchman Murdered Police Revealed Within Six Hours
बुजुर्ग चौकीदार की डंडे से पीटकर निर्मम हत्या, छह घंटे के भीतर किया पुलिस ने खुलासा

विकासनगर ने पुलिस को सूचना दी गई कि कैनाल रोड बसंतपुर स्थित उसकी वर्कशॉप में किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा डंडों से पीट-पीटकर चौकीदार राजकुमार (72 वर्ष) की हत्या कर दी गई है। वर्कशॉप में लगे सीसीटीवी कैमरों को चेक किया गया जिसमें हत्या में सुल्तान निवासी अंबाडी थाना विकासनगर का नाम प्रकाश में आया।

वर्कशॉप के बाहर सो रहे बुजुर्ग चौकीदार की डंडे से पीटकर निर्मम हत्या कर दी गई। विकासनगर पुलिस ने छह घंटे के भीतर हत्या का खुलासा कर दिया है। आरोपित हिस्ट्रीशीटर का भाई है। उसने पुलिस के समक्ष जुर्म कबूल कर लिया है।

सोमवार की सुबह करीब साढ़े छह बजे जावेद (पुत्र नसीर अहमद निवासी नवाबगंज थाना विकासनगर) ने पुलिस को सूचना दी गई कि कैनाल रोड बसंतपुर स्थित उसकी वर्कशॉप में किसी अज्ञात व्यक्ति ने डंडों से पीट-पीटकर चौकीदार राजकुमार (72 वर्ष) की हत्या कर दी है।
सूचना पर पुलिस क्षेत्राधिकारी संदीप नेगी और कोतवाल शंकर सिंह बिष्ट मय फोर्स मौके पर पहुंचे। घटना स्थल का बारीकी से मुआयना किया। जरूरी साक्ष्य जुटाए। वर्कशॉप में लगे सीसीटीवी कैमरों को चेक किया गया जिसमें हत्या में सुल्तान (निवासी अंबाडी थाना विकासनगर) का नाम प्रकाश में आया। पूछताछ के लिए आरोपित सुल्तान को हिरासत में लिया गया।

वह इधर-उधर की बाते करने लगा। सख्ती से पूछताछ करने पर वह टूट गया और जुर्म कबूल लिया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि आरोपित के पास से हत्या में प्रयोग किया डंडा, घटना के वक्त पहने हुए खून लगे कपड़े, खून से सने जूते और 1250 रुपये बरामद हुए। आरोपित नशे का आदी है।

बांस के डंडे से सिर पर किए लगातार वार

नशे की पूर्ति करने के लिए उसके द्वारा बीती रविवार की रात्रि को चोरी के इरादे से वर्कशॉप के बाहर चारपाई में सो रहे चौकीदार राजकुमार (72 वर्ष, पुत्र स्वर्गीय सिंगरू निवासी ग्राम धर्मचक्र मारखम ग्रांट थाना डोईवाला) को बांस के डंडे से सिर पर लगातार वार कर मौत के घाट उतार दिया। मृतक के जेब में रखे 1250 रुपये निकाल लिए। आरोपित सुल्तान का भाई हैदर हिस्ट्रीशीटर है। जिस पर सात मुकदमे दर्ज हैं। उसे पुलिस में मंदिर में चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया है।

पुलिस टीम को 10 हजार का ईनाम

छह घंटे के भीतर खुलासे पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने पुलिस टीम को 10 हजार रुपये के ईनाम की घोषणा की है। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक शंकर सिंह बिष्ट, वरिष्ठ उपनिरीक्षक दीपक मैठाणी, किशन चंद देवरानी, अर्जुन गुसाई, दीनदयाल सिंह, सिपाही सचिन, त्रेपन सिंह, मोनू कुमार, इकरार, विकास त्यागी, सोहन लाल, अनिल सालार, एसआई मुकेश डिमरी एसओजी, सिपाही जितेंद्र, नवीन कोहली शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *