‘द केरल स्टोरी’ फिल्म रोकने कामरेड और कांग्रेसी हुए एक, मुकदमा, बैन करने की मांग

The Kerala Story Controversy: कांग्रेस ने की ‘द केरल स्टोरी’ को बैन करने की मांग, फिल्म का टीजर देख भड़के नेता

कमांडो 2 फेम अदा शर्मा की मूवी ‘द केरल स्टोरी’ को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है। अब कांग्रेस ने फिल्म को बैन करने की मांग की है। इससे पहले फिल्म के खिलाफ FIR दर्ज करने के निर्देश दिए गए थे। इसका टीजर 3 नवंबर को रिलीज हुआ और इसके बाद से ही विवाद खड़ा हुआ है।

हाइलाइट्स
1-‘द केरल स्टोरी’ फिल्म को लेकर मामला तूल पकड़ता जा रहा है।
2-अब कांग्रेस ने अदा शर्मा की फिल्म को बैन करने की मांग की है। कम्यूनिस्ट सरकार पहले ही फिल्म के खिलाफ मुकदमा कर चुकी है
3-इसका टीजर रिलीज होने के बाद विवाद खड़ा हुआ है
फिल्म में 32 हजार लड़कियों के धर्म परिवर्तन की कहानी दिखाई गई है
the kerala story movie ban
द केरल स्टोरी फिल्म को बैन करो

अदा शर्मा की अपकमिंग मूवी ‘द केरल स्टोरी’ से जुड़ा विवाद बढ़ता जा रहा है। अब कांग्रेस ने इस फिल्म को बैन करने की मांग की है। इससे पहले केरल के DGP ने तिरुवनंतपुरम के पुलिस आयुक्त को फिल्म के खिलाफ FIR दर्ज करने के निर्देश दिए थे। सुदीप्तो सेन के डायरेक्शन में बनी इस मूवी का टीजर 3 नवंबर 2022 को रिलीज किया गया था। इसमें दिखाया गया कि केरल में 32 हजार लड़कियों का धर्म परिवर्तन कर उन्हें खतरनाक आतंकवादी बना दिया गया। आइये जानते हैं पूरा मामला क्या है।

जैसे द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) के विरोध में सेकुलर-लिबरल खेमा एक हो गया था, वैसा ही द केरल स्टोरी (The Kerala Story) को लेकर भी देखने को मिल रहा है। दोनों ही फिल्म सच्ची घटनाओं पर आधारित है। विवेक अग्निहोत्री ने अपनी फिल्म में कश्मीर में हिंदुओं दमन को पर्दे पर उतारा था तो विपुल अमृतलाल शाह की फिल्म केरल की उन महिलाओं की पीड़ा दिखाती है जो इस्लामी धर्मांतरण और तस्करी की शिकार हुईं।

द केरल स्टोरी का टीजर गुरुवार (3 नवंबर 2022) को यूट्यूब पर रिलीज किया गया था। टीजर में एक ऐसी महिला की कहानी दिखाई गई है जो नर्स बनने का सपना देखती थी। लेकिन घर से अगवा कर उसे आईएसआईएस आतंकवादी बना दिया गया। फिल्म में एक्ट्रेस अदा शर्मा लीड रोल में हैं। टीजर में बुर्का पहने हुए वह कहती हैं, “मेरा नाम शालीनी उन्नीकृष्णन था। मैं नर्स बनकर लोगों की मदद करना चाहती थी। अब मैं फातिमा बा हूँ। एक आईएसआईएस (ISIS) आतंकवादी, जो अफगानिस्तान की जेल में बंद है। मैं अकेली नहीं हूँ। मेरी जैसी 32000 और लड़कियाँ कन्वर्ट होकर सीरिया और यमन में दफन हो चुकी हैं।”

इसके बाद से ही इस फिल्म को रोकने के लिए पूरा गिरोह सक्रिय हो गया है। केरल में राजनीतिक तौर पर कॉन्ग्रेस और वाम दल भले दो छोर पर खड़े दिखते हों, लेकिन इस फिल्म के विरोध पर दोनों एक सुर में बात कर रहे हैं। वे इस फिल्म को राज्य की छवि को धूमिल करने का प्रयास बता रहे हैं।

वहीं सीपीआई (एम) के राज्यसभा सांसद जॉन ब्रिटास ने केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर ‘द केरल स्टोरी’ के टीजर के खिलाफ कार्रवाई का आग्रह किया है। उन्होंने अपने पत्र में कहा कि फिल्म का टीजर झूठी सूचना का प्रसार कर रहा है। यह सार्वजनिक शांति को भंग कर सकता है और इसके पीछे केरल को बदनाम करने की मंशा है।

वहीं केरल के पुलिस महानिदेशक अनिल कांत ने मंगलवार (7 अक्टूबर 2022) को तिरुवनंतपुरम के पुलिस आयुक्त स्पर्जन कुमार को फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ के क्रू मेंबर के खिलाफ मामला दर्ज करने का निर्देश दिया। इससे पहले सोमवार को तमिलनाडु के एक पत्रकार बीआर अरविंदक्षण ने फिल्म प्रमाणन बोर्ड के प्रमुख प्रसून जोशी और अन्य को पत्र लिखकर फिल्म पर प्रतिबंध लगाने की माँग की थी । उन्होंने कहा था कि जब तक कि निर्माता अपने दावों के लिए पर्याप्त सबूत पेश नहीं करते, फिल्म पर प्रतिबन्ध लगा देना चाहिए।

टीजर में क्या दिखाया गया है?

‘द केरल स्टोरी’ (The Kerala Story Latest News) के टीजर में अदा शर्मा बुर्का पहने नजर आ रही हैं। वो कहती हैं, ‘मेरा नाम शालिनी उन्नीकृष्णनन था। मैं नर्स बनकर लोगों को सर्व करना चाहती थी। अब मैं फातिमा बा हूं। एक ISIS आतंकवादी। अफगानिस्तान जेल में। और मैं अकेली नहीं हूं। मेरे जैसे 32 हजार गर्ल कन्वर्ट होकर सीरिया और येमेन के रेगिस्तान में दफन हो चुकी है। एक नॉर्मल लड़की को खतरनाक टेररिस्ट बनाने का सबसे डेंजरस खेल चल रहा है केरल में। और वो भी खुलेआम। क्या कोई नहीं रोकेगा इसे? ये है मेरी कहानी। ये है उनक 32 हजार लड़कियों की कहानी। ये है ‘द केरल स्टोरी।’

टीजर आते ही शुरू हुआ विवाद
the kerala story controversy
फिल्म मेकर्स के खिलाफ FIR दर्ज करने के निर्देश

कांग्रेस ने की बैन की मांग

टीजर पर रिएक्ट करते हुए कांग्रेस नेता और केरल विधानसभा में विपक्ष के नेता वीडी सतीसन ने कहा कि फिल्म गलत सूचना फैला रही है और इसे बैन किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘मैंने वो टीजर देखा है। ये गलत सूचना का एक स्पष्ट मामला है। केरल में ऐसा कुछ नहीं हो रहा है। ये अन्य राज्यों के सामने केरल की छवि खराब करने के लिएहै। ये नफरत फैला रहा है, इसलिए इसे बैन किया जाना चाहिए। सामान्य तौर पर हालातों को देखते हुए हम फिल्मों के बैन के खिलाफ हैं, लेकिन इस तरह की गलत सूचना से सांप्रदायिक तनाव पैदा होगा।’ वीडी सतीसन ने आगे कहा, ‘स्टेट पुलिस के पास कोई रिकॉर्ड नहीं है। अगर सेंट्रल इंटेलिजेंस के साथ कुछ है तो इसे जनता तक लाएं कि ये रिकॉर्ड है। ये महिलाओं की लिस्ट है। ये उन महिलाओं के एड्रेस हैं, जो IS में शामिल हुईं। उन्हें केरल से भर्ती किया गया।’

https://youtu.be/udoCRDjqxv8

केरल पुलिस ने बताया- केरल के डीजीपी ने तिरुवनंतपुरम शहर के पुलिस आयुक्त को फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ के टीजर पर FIR दर्ज करने का निर्देश दिया है. FIR दर्ज करने का आदेश मुख्यमंत्री को भेजी गई शिकायत के बाद दिया गया है. हाई टेक क्राइम इंक्वायरी सेल ने मामले की प्रारंभिक जांच की और इसकी रिपोर्ट डीजीपी को भेजी है.

इस रिपोर्ट के आधार पर आया डीजीपी का निर्देश

जानकारी के मुताबिक, तमिलनाडु के एक पत्रकार ने केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन को ‘द केरल स्टोरी’ फिल्म का टीजर देखने के बाद पत्र लिखा था. पत्रकार ने केरल सरकार से फिल्म के निर्देशक को बुलाने और टीजर की सच्चाई की जांच करने की रिक्वेस्ट की थी, जिसमें दावा किया कि केरल की 32,000 लड़कियों का जबरन धर्म परिवर्तन किया गया, जो बाद में आतंकवादी ग्रुप ISIS में शामिल हो गईं.

विपुल अमृत लाल शाह और सुदीप्तो सेन

इस फिल्म को सुदीप्तो सेन ने डायरेक्ट किया है. प्रोड्यूस विपुल अमृतलाल शाह ने किया है. अदा शर्मा फिल्म में लीड रोल में दिखेंगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *