‘पठान’ पर सेंसर बोर्ड की कैंची लेकिन बहिष्कार अभियान वापस नहीं

Pathaan CBFC: मेकर्स आस्था और संस्कृति का रखें ध्यान- ‘बेशरम रंग’ पर कैंची चलाने के बाद सेंसर बोर्ड का परामर्श

‘पठान’ के ‘बेशरम रंग’ गाने के विवादित सीन्स हटाने और कैंची चलाने का आदेश देने के बाद सेंसर बोर्ड के के अध्यक्ष प्रसून जोशी ने मेकर्स को नसीहत दी है कि वो देश की आस्था और संस्कृति के साथ खिलवाड़ न करें। ऐसा कुछ न परोसा जाए तो इसे ठेस पहुंचाए। प्रसून जोशी ने यह भी कहा कि निर्माता ऐसे काम करें कि गलतफहमी की गुंजाइश न हो।

हाइलाइट्स
1-‘बेशरम रंग’ विवाद पर सेंसर बोर्ड का मेकर्स को परामर्श
2-‘कुछ ऐसा न करें जिससे आस्था और संस्कृति को ठेस पहुंचे’
3-‘निर्माता ऐसे काम करें कि गलतफहमी का संदेह न हो’

मेकर्स आस्था और संस्कृति का रखें ख्याल- ‘बेशरम रंग’ पर कैंची चलाने के बाद सेंसर बोर्ड की नसीहत

शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ 25 जनवरी को रिलीज होने वाली है और पिछले काफी समय से इसके गाने ‘बेशरम रंग’ पर विवाद छिड़ा हुआ है। इस गाने में दीपिका पादुकोण द्वारा पहनी गई भगवा रंग की बिकीनी पर काफी बवाल मचा। कई हिंदू और मुस्लिम संगठनों ने ‘पठान’ का विरोध किया और फिल्म की रिलीज पर बैन लगाने या फिर विवादित सीन में बदलाव करने की मांग की थी। इस पूरे विवाद के बीच अब सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष प्रसून जोशी का बयान आया है। प्रसून जोशी ने कहा है कि मेकर्स फिल्म बनाते समय देश की संस्कृति और आस्था का ख्याल रखें। उन्होंने फिल्म के मेकर्स को गाने में बदलाव करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही प्रसून जोशी ने कहा कि जब फिल्म रिलीज होगी तो सारी स्थिति स्पष्ट हो जाएगी। प्रसून जोशी ने यह भी कहा कि फिल्म निर्माता ऐसे काम करें कि गलतफहमी की गुंजाइश न हो।

Prasoon Joshi ने यह भी कहा कि फिल्म निर्माताओं को इस बात को लेकर बेहद सावधान रहने की जरूरत है कि कोई विवाद न हो। Shah Rukh Khan और Deepika Padukone स्टारर Pathaan को हाल ही फिल्म सर्टिफिकेशन के लिए सेंसर बोर्ड की एग्जामिनिशेन कमिटी के पास भेजा गया था। प्रसून जोशी के मुताबिक, फिल्म निर्माताओं को ‘पठान’ में विवादित सीन्स को बदलने की सलाह दी गई।

‘निर्माता ऐसे काम करें, गलतफहमी की गुंजाइश न हो’

‘एएनआई’ से बातचीत में प्रसून जोशी ने कहा, ‘निर्माताओं को नियमों के मुताबिक संशोधन की सलाह दी गई है। निर्माता ऐसे काम करें कि गलतफहमी की गुंजाइश न हो।’ प्रसून जोशी ने यह भी कहा कि संवेदनाओं और रचनात्मकता के बीच संतुलन बनाए रखना मुश्किल काम है। प्रसून जोशी ने कहा, ‘हमारे देश की संस्कृति और आस्था बेहद गौरवशाली है। इसलिए ऐसा कुछ न तो बनाया जाए और न ही परोसा जाए जिससे इसे ठेस पहुंचे। मैंने पहले भी कहा है कि निर्माताओं के लिए यह बहुत जरूरी है कि वो अपने और दर्शकों के बीच विश्वास बनाए रखें और इसके लिए उन्हें इस दिशा में काम करते रहना चाहिए।’

हिंदू और मुस्लिम संगठनों का विरोध, जलाए पुतले

‘पठान’ का ‘बेशरम गाना’ 12 दिसंबर को रिलीज हुआ था और तभी से इस पर बवाल मचा है। हिंदू संगठनों का दावा था कि इसमें भगवा रंग के साथ-साथ हिंदुओं की भावनाओं को आहत किया गया है। वहीं कुछ मुस्लिम संगठनों ने ‘पठान’ को ही मुसलमानों के खिलाफ बताया था। इसी को लेकर देश में जगह-जगह विरोध-प्रदर्शन शुरू हो गए थे। मध्य प्रदेश के इंदौर में लोग गुस्साए लोग सड़कों पर उतर आए और शाहरुख खान व दीपिका पादुकोण के पुतले जलाए थे। वहीं हिंदू सेना, विश्व हिंदू परिषद और बीजेपी ने ‘बेशरम रंग’ के आपत्तिजनक हिस्सों को हटाने के लिए सेंसर बोर्ड के प्रसून जोशी को लेटर लिखा था। लेटर में मांग की गई थी कि न सिर्फ फिल्म के विवादित बोल हटाए जाएं, बल्कि अश्लील सीन भी हटाए जाएं।

रंग पर विवाद पर यह बोले प्रसून जोशी

कुछ लोगों ने ‘बेशरम रंग’ गाने में दीपिका पादुकोण की बिकिनी के रंग पर आपत्ति जताई थी। इस पर सवाल किए जाने पर प्रसून जोशी ने कहा कि वह रंग को लेकर निष्पक्ष रहे हैं और जब फिल्म रिलीज होगी तो एक बार सभी के सामने सारी स्थिति स्पष्ट हो जाएगी। ‘पठान’ को सिद्धार्थ आनंद ने डायरेक्ट किया है। इसमें जॉन अब्राहम भी हैं। साथ ही सलमान खान का कैमियो रोल भी है।

Pathaan Censor Cut: सेंसर बोर्ड ने पठान के ‘बेशरम रंग’ गाने पर चलाई कैंची, भगवा बिकिनी समेत फिल्म में कई कट्स

फिल्म ‘पठान’ के पहले गाने बेशर्म रंग, दीपिका पादुकोण के बोल्ड डांस और भगवा बिकिनी पहनने पर सोशल मीडिया पर काफी विवाद हुआ। इस पूरी कॉन्ट्रोवर्सी के बीच ‘पठान’ को लेकर सेंसर बोर्ड की ओर से बड़ी खबर है। बताते है कि सेंसर बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेट की ओर से ‘पठान’ के गाने, बिकिनी और कई अन्य चीजें छांटने पर सुझाव दिए गए हैं। साथ ही सेंसर बोर्ड ने मेकर्स से कहा है कि वह इन सुझावों पर काम करके थिएट्रीकल रिलीज से पहले संपादित वर्जन जमा करवाए।

CBFC के चेयरपर्सन प्रसून जोशी ने Pathaan पर बातचीत करते हुए कहा कि, हाल में ही यह फिल्म सीबीएफसी में एग्जामिनेशन कमेटी के पास सर्टिफिकेट के लिए आई है। फिलहाल सेंसर बोर्ड की तमाम गाइडलाइन में ‘पठान’ को लेकर सर्टिफिकेट की प्रक्रिया जारी है। मेकर्स को बोर्ड की ओर से गाने के बदलाव समेत कुछ सुझाव भी दिए हैं। आशा है कि वह फिल्म की रिलीज से पहले ये बदलाव करके रिवाइस्ड वर्जन को जमा कराएंगे।

क्या ‘पठान’ वाले बदलेंगे भगवा बिकिनी

प्रसून जोशी ने कहा कि सीबीएफसी हमेशा ही रचनात्मकता और संवेदनशीलता में संतुलन बनाती है। दर्शकों का भी बोर्ड से यही विश्वास जुड़ा है। यही भरोसा है कि हम आपस में बातचीत करके समाधान ढूंढें। अब सवाल ये कि ‘पठान’ के गाने को लेकर विवादित सामग्री क्या मेकर्स बदलेंगे। गाने बेशर्म रंग में दीपिका की बिकिनी पर बवाल हुआ था। अब देखना ये है कि क्या मेकर्स इस गाने में बदलाव करेंगे। फिलहाल मेकर्स ने इसे लेकर कोई जवाब नहीं दिया है।

पठान की रिलीज में महीना भी नहीं बचा, मगर ट्रेलर अभी तक नहीं किया रिलीज

पठान अगले महीने 25 जनवरी को थिएटर में रिलीज होगी। अभी तक मेकर्स ने केवल एक टीजर और दो गाने रिलीज किए हैं। रिलीज में काफी कम वक्त है। ऐसे में दर्शक बेसब्री से ट्रेलर की प्रतीक्षा में हैं। कुछ जानकारों के अनुसार मेकर्स बेशर्म रंग गाने पर मचे विवाद के बाद ट्रेलर को एडिट कर रहे हैं। इसी के साथ कुछ रिपोर्ट्स का कहना ये भी है कि पठान का ट्रेलर न्यू ईयर पर रिलीज हो सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *