लेह हिंसा में चार मरे,70+ घायल,कांग्रेस पार्षद था लीडर,सोनम वांगचुक का अनशन वापस

   ‘कॉन्ग्रेस पार्षद ने भड़काई लद्दाख में हिंसा’: BJP ने शेयर की स्टैनजिंग त्सेपांग के हथियार लिए फोटो-वीडियो, पूछा- क्या यही चाहते थे राहुल गाँधी?
लेह 24 सितम्बर 2025 । लद्दाख में पूर्ण राज्य की माँग को हिंसक प्रदर्शन  पर भाजपा ने बड़ा दावा किया है। भाजपा राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा है कि इस हिंसक प्रदर्शन को भड़काने में कांग्रेस पार्षद स्टैनजिंग त्सेपांग का हाथ है।

पात्रा ने कहा, “लद्दाख में दिखाने की कोशिश है कि यह प्रदर्शन GenZ का है। जाँच में पता चला कि कॉन्ग्रेस के अपर लेह वार्ड के पार्षद स्टैनजिंग त्सेपांग प्रदर्शन भड़काने में मुख्य षडयन्त्रकारी है।”

भाजपा ने इसके साथ ही स्टैनजिंग की कई वीडियो और तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर की है जिसमें वह हाथ में हथियार लिए  नजर आ रहा है।

भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने स्टैनजिंग की फोटो-वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “लद्दाख में दंगा कर रहा यह त्सेपांग है।”

मालवीय ने पोस्ट में आगे लिखा, “उन्हें साफ तौर पर भीड़ को उकसाते और भाजपा कार्यालय व हिल काउंसिल पर हुई हिंसा में भाग लेते हुए देखा जा सकता है। क्या राहुल गाँधी इसी तरह की अशांति की कल्पना कर रहे ।

प्रदर्शन में 4 मौतें हो गई और 70 से अधिक लोग घायल हुए हैं। हिंसक प्रदर्शनकारियों ने भाजपा दफ्तर और सुरक्षाबल के वाहनों में आग लगा दी है,कई  जगह पथराव भी किया है।

 उठने लगे सोनम वांगचुक के पाकिस्तान दौरे पर सवाल

सोनम वांगचुक के नेतृत्व में लद्दाख की एपेक्स बॉडी लद्दाख के लिए पूर्ण राज्य के दर्जे की मांग कर रही है. सोनम वांगचुक 15 दिनों से भूख हड़ताल पर थे लेकिन लेह में बुधवार की हिंसा के बाद उन्होंने अनशन खत्म कर दिया.

सोनम वांगचुक 6 फरवरी को पाकिस्तान गए थे (Photo: PTI)

सोनम वांगचुक 6 फरवरी को पाकिस्तान गए थे 

उन्होंने दौरे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ भी की थी. वांगचुक ने बकायदा सोशल मीडिया पोस्ट कर बताया कि हां, मैं इस्लामाबाद में हूं. और हां, मैंने मिशन लाइफ को लेकर प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ भी की. जल और वायु प्रदूषण और उत्सर्जन की कोई सीमा नहीं होती. हमारे प्रयासों की भी सीमा नहीं होनी चाहिए और अच्छे प्रयास सराहे जाने चाहिए.

वांगचुक ने तब अपने पाकिस्तान दौरे पर उठे सवालों का जवाब दिया था कि पर्यावरण की कोई  सीमा नही होती. पूरी दुनिया को नुकसान पहुंचता है. पर्यावरण कोशिशें सीमाबद्ध नहीं रह सकती. मैंने यहां आकर पीएम मोदी की पहल इसलिए सराही क्योंकि अच्छे प्रयास सराहे जाने चाहिए. जब दुनिया के बड़े नेता क्लाइमेट चेंज से मुंह फेरे हैं. ऐसे में पीएम मोदी ने मिशन लाइफ जैसी पहल की  तो उसकी तारीफ होनी चाहिए.  जो अच्छा लगे, उसकी तारीफ होनी चाहिए. हमें सरहदों के परे जाकर काम करना चाहिए.

इससे पहले लेह प्रदर्शन में हिंसा बाद सोनम वांगचुक ने अनशन समाप्त कर कहा कि यह लद्दाख में दुखद है. हम पांच साल से शांति के रास्ते पर थे. अनशन किया, लेह से दिल्ली पैदल गए. आज हम शांति को असफल होते देख रहे हैं. हिंसा, गोलीबारी और आगजनी हो रही है. मैं लद्दाख की युवा पीढ़ी से अपील करता हूं कि यह बेवकूफी बंद करें. हम अनशन तोड़ प्रदर्शन रोक रहे हैं.  लेह हिंसा के बाद केंद्र सरकार ने कहा कि वांगचुक ने 24 सिंतबर को लेह हिंसा भड़काई थी.

 वांगचुक के नेतृत्व में चार मांगें रखी गई थीं. पांच अगस्त 2019 को आर्टिकल 370 हटने के बाद जम्मू कश्मीर को दो हिस्सों में बांटा गया था. जम्मू-कश्मीर एक अलग केंद्र शासित प्रदेश बना जबकि लेह और कारगिल को मिलाकर लद्दाख अलग केंद्रशासित प्रदेश बना था. अब इसी लद्दाख को पूर्ण राज्य का दर्जा देने की मांग हो रही है.

Stone Pelting Violence In Ladakh After Leh Student Protest Turn Violence In Support Sonam Wangchuk
पथराव, आगजनी, जमकर बवाल, लेह-लद्दाख सोनम वांगचुक के समर्थन में चल रहा प्रदर्शन हुआ हिंसक
सोनम वांगचुक के समर्थकों ने सड़कों पर उतरकर सीआरपीएफ  वाहन को आग लगा दी। लेह-लद्दाख को पूर्ण राज्य का दर्जा देने की मांग के बीच लेह में हिंसा भड़क उठी। चीन से लगे इस शांत सीमावर्ती क्षेत्र में हिंसा ने हर किसी को हैरान कर दिया। इस तरह का प्रदर्शन पहली बार हुआ है।

लद्दाख को राज्य का दर्जा और छठी अनुसूची में शामिल करने की मांग को लेकर चल रहा आंदोलन बुधवार को उग्र हो गया। लेह में दो महिला प्रदर्शनकारियों के बीमार पड़ने और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराने के बाद तनाव बढ़ा। लद्दाख में छात्रों और पुलिस में झड़प हुई। छात्रों ने सीआरपीएफ की गाड़ी जला दी । विवाद बढ़ा। मामला लद्दाख को पूर्ण राज्य का दर्जा की मांग कर रहे प्रदर्शनकारी छात्रों के उग्र होने के बाद बढ़ा है।
Ladakh Protest
लेह-लद्दाख में प्रदर्शन

लेह हिल काउंसिल भवन पर पथराव हुआ।

भाजपा दफ्तर पर धावा
छात्रों की भीड़ भाजपा दफ्तर के बाहर जमा हो पथराव पथराव करने लगी। स्थिति  नियंत्रण को सुरक्षा बल तैनात किये गये। इसी बीच छात्र और उग्र हो गए।

RPF वाहन को लगाई आग
पुलिस, आरपीएफ और छात्रों में झड़प हुई। कुछ छात्रों ने पास खड़े आरपीएफ वाहन जला दिया जिससे तनाव और बढ़ा । सुरक्षाबलों ने प्रदर्शनकारी खदेड़े। वहां और पुलिस फोर्स-सेना बुलाई गई। अधिकारियों के अनुसार स्थिति तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में है।

प्रदर्शनकारी लद्दाख को राज्य दर्जा और छठी अनुसूची के सुरक्षा उपायों की मांग कर रहे हैं। केंद्र सरकार ने मामले पर  छह अक्टूबर की वार्त  तय की है, लेकिन प्रदर्शनकारी इससे पहले समाधान मांग रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *