चमोली आपदा:एक और शव मिलने से मृतक हुए 62,मानव अंग 28,34 की पहचान
Uttarakhand Chamoli Glacier Tragedy Rescue Operation: तपोवन सुरंग में चल रहे रेस्क्यू में बाधा बन रहा जलभराव
चमोली आपदा में अब तक मिले 62 शव, टनल में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
तपोवन विष्णुगाड जल विद्युत परियोजना के एडिट टनल में चल रहे रेस्क्यू में जलभराव के कारण शुक्रवार को भी काम प्रभावित हुआ। हालांकि एनटीपीसी ने एक और पंप लगाकर दो नलों से आठ इंच पानी की निकासी सुनिश्चित कर दी थी।
गोपेश्वर(चमोली) 19 फरवरी: तपोवन विष्णुगाड जल विद्युत परियोजना के एडिट टनल में चल रहे रेस्क्यू में जलभराव के कारण शुक्रवार को भी काम प्रभावित हुआ। हालांकि एनटीपीसी ने एक और पंप लगाकर दो नलों से आठ इंच पानी की निकासी सुनिश्चित कर दी थी। अब निकासी के लिए छह इंच की एक अन्य लाइन बिछाई जा रही है।
एनटीपीसी की टनल से मलबा हटाने का काम जारी है, लेकिन टनल के अंदर पानी लगातार बढ़ रहा है। टनल में दो पाइपों से आठ इंच पानी की निकासी के बावजूद जलभराव होने पर फिर से छह इंच की अतिरिक्त पाइप लाइन बिछाई जा रही है। जलभराव के चलते शुक्रवार सुबह कुछ देर ही मलबा हटाया जा सका। लगातार पानी भरने से मलबा हटाने में दिक्कत आ रही है। रेस्क्यू में लगे कर्मचारियों का कहना है कि टनल के अंदर मिट्टी में मानव अंग भी दिखाई दे रहे हैं। लेकिन, उन्हें निकालने में सफलता नहीं मिल पा रही है। बताया गया कि दिनभर में सात ट्रक मलबा ही निकाला जा सका।
एक शव बरामद
जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने बताया कि बीती देर शाम एक शव टीएचडीसी हेलंग से बरामद किया गया था। अब बरामद शवों की संख्या 62 हो गई है। इसमें से अभी तक 34 की शिनाख्त हो चुकी है, जबकि 142 लोग लापता है। शुक्रवार को दो मानव अंगों का अंतिम संस्कार भी किया गया। प्रभावित क्षेत्रों में संचालित स्वास्थ्य शिविरों में अब तक 2025 व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।
मृतकों की याद में बनेगा स्मृति वन
ऋषिगंगा की आपदा में जान गंवाने वाले व्यक्तियों की याद में एनटीपीसी स्मृति उद्यान बनाएगी। शुक्रवार को एनटीपीसी के कर्मचारियों और अधिकारियों ने शोक सभा कर मृतकों को श्रद्धांजलि दी गई।
एनटीपीसी ने लगाया चिकित्सा शिविर
शुक्रवार को एनटीपीसी की मेडिकल टीम ने भंग्यूल गांव में प्रभावितों को राशन बांटा। एनटीपीसी ने गांव में मेडिकल कैंप लगाकर ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया। गांव में चिकित्सक व पैरा मेडिकल स्टाफ की टीम तैनात की गई है, जो लगातार बीमारों को दवाएं बांट रही है।
अभी तक कुल 62 शव एवं 28 मानव अंग अलग-अलग स्थानों से बरामद किए गए हैं। इसमें से 33 शवों एवं एक मानव अंग की शिनाख्त की जा चुकी है। जिन शवों की शिनाख्त नहीं हो पाई है, उन सभी शवों का डीएनए संरक्षित किए गए हैं। जोशीमठ थाने पर अब तक कुल 204 लोगों की गुमशुदगी दर्ज की जा चुकी है। अभी तक 96 परिजनों एंव 73 शवों के डीएनए सैंपल मिलान के लिए एफएसएल, देहरादून भेजे गए हैं उत्तराखंड के चमोली जिले में सात फरवरी को आई आपदा के 13वें दिन भी तपोवन सुरंग में खोज और बचाव अभियान जारी है। उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने कहा चमोली आपदा में अब तक 62 शव बरामद हो चुके हैं।
रेस्क्यू अपडेट
कुल लापता – 203
शव बरामद – 62
अब तक शिनाख्त- 34
मानव अंग बरामद -28
अब भी लापता- 142
गुमशुदगी दर्ज- 204
डीएनए सैंपल लिए- 105