हारून ने चौराहे ले जाकर गर्दन काटी ज्वैलर कैसर की
कत्ल करने को एक माह से ज्वेलर्स के पीछे लगा था हारुन
शहर कोतवाली क्षेत्र की नूरबस्ती में हुई ज्वेलर्स की हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपित हारुन को जेल भेज दिया है। हारुन ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वह कैसर की हत्या करने के लिए वह पिछले एक माह से घूम रहा था लेकिन उसे मौका नहीं मिल रहा था। इसलिए उसने सोमवार को हत्या करने का पूरा मन बना लिया था। पहले वह रात के समय हत्या करना चाहता था लेकिन उसने दिनदहाड़े हत्या करने का प्लान बनाया
कत्ल करने को एक माह से ज्वेलर्स के पीछे लगा था हारुन
सहारनपुर,09 नवंबर। शहर कोतवाली क्षेत्र की नूरबस्ती में हुई ज्वेलर्स की हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपित हारुन को जेल भेज दिया है। हारुन ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वह कैसर की हत्या करने के लिए वह पिछले एक माह से घूम रहा था, लेकिन उसे मौका नहीं मिल रहा था। इसलिए उसने सोमवार को हत्या करने का पूरा मन बना लिया था। पहले वह रात के समय हत्या करना चाहता था, लेकिन उसने दिनदहाड़े हत्या करने का प्लान बनाया।
नूरबस्ती निवासी ज्वेलर्स का जहां पर मकान है, उसके ठीक बराबर में ही हारुन भी एक मकान में किराए पर रहता है। जेल जाते समय हारुन ने कहा कि ज्वेलर्स कैसर का उसके घर आना-जाना हो गया। कैसर का उसकी पत्नी के साथ संपर्क हो गया। जिस बाबत कई बार उसने पत्नी को भी समझाया, लेकिन वह नहीं मानी। शहर कोतवाली प्रभारी उमेश रोरिया ने बताया कि हारुन ने बताया कि ज्वेलर्स के उसकी पत्नी के साथ तो संबंध थे ही, पिछले कुछ दिनों से वह उसकी बेटी पर भी गलत नजर रखने लगा था, जिस कारण हारुन ने ठान लिया था कि वह कैसर की हत्या करेगा। हारुन रविवार की रात ही एक चाकू का इंतजाम करके अपने पास रख लिया था। उसका इरादा उसे सुबह जल्दी मारने का था, लेकिन जल्दी बाद में उसने प्लान बनाया कि जब कैसर दुकान बंद करके अपने घर जाएगा, तब वह उसकी हत्या करेगा, लेकिन बाद में उसने बीच चौराहे पर कैसर की चाकू से गर्दन काटकर हत्या कर दी।
यह था पूरा मामला
सोमवार की सुबह करीब सवा 10 बजे नूरबस्ती निवासी कैसर ने अपनी दुकान खोली। उसी समय उसका पड़ोसी हारुन दुकान पर पहुंचा और कुछ बात करने का बहाना करके कैसर को दुकान के बाहर बुलाकर एक चौराहे पर ले आया। यहां लाने के बाद हारुन ने कैसर की गर्दन चाकू से काट दी। पुलिस ने हारुन को पकड़ लिया और मंगलवार को जेल भेज दिया। मृतक के चाचा सब्बीर की तरफ से इस वारदात की पुलिस प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।