उच्च स्तरीय फैसला: युक्रेन को तीन दिन में जायेंगी 26 फ्लाइट्स, वायुसेना भी शामिल
ऑपरेशन गंगा LIVE:PM मोदी की हाईलेवल मीटिंग में बड़ा फैसला; यूक्रेन से भारतीयों को लाने के लिए 3 दिन में 26 फ्लाइट्स भेजी जाएंगी
मोदी की दो दिनों में यह चौथी बैठक; स्लोवाकिया के लिए निकले किरेन रिजिजू
नई दिल्ली 01फरवरी।रूस का यूक्रेन पर हमला लगातार 6वें दिन भी जारी है। इस बीच ऑपरेशन गंगा में यूक्रेन में फंसे भारतीयों को वापस लाने का मिशन भी जारी है। इसे लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार शाम हाई लेवल मीटिंग की। यूक्रेन मामले में यह दो दिनों में चौथी मीटिंग थी।
विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने बताया कि प्रधानमंत्री ने यूक्रेन से भारतीयों को निकालने के लिए 3 दिनों में 26 फ्लाइट्स भेजने का फैसला किया है। भारतीयों को एयरलिफ्ट करने के लिए बुखारेस्ट और बुडापेस्ट के अलावा पोलैंड और स्लोवाक के एयरपोर्ट का भी इस्तेमाल किया जाएगा।
श्रृंगला ने बताया कि प्रधानमंत्री ने यूक्रेन में भारतीय छात्र नवीन शेखरप्पा की मौत पर दुख व्यक्त किया है। नवीन शेखरप्पा की बॉडी वापस लाने के लिए भारत यूक्रेन के लोकल अथॉरिटी के संपर्क में हैं।
12,000 छात्र यूक्रेन छोड़ चुके हैं
श्रृंगला ने आगे बताया कि हमारे सभी नागरिकों ने कीव छोड़ दिया है, हमारे पास जो जानकारी है उसके मुताबिक कीव में हमारे और नागरिक नहीं हैं, वहां से हमें किसी ने संपर्क नहीं किया है। हमने जब अपनी पहली एडवाइजरी जारी की थी उस समय यूक्रेन में लगभग 20,000 भारतीय छात्र थे, तब से लगभग 12,000 छात्र यूक्रेन छोड़ चुके हैं। बाकी बचे 40% छात्रों में से लगभग आधे संघर्ष क्षेत्र में हैं और आधे यूक्रेन के पश्चिमी बॉर्डर पर पहुंच गए हैं या उसकी तरफ बढ़ रहे हैं।
श्रृंगला ने बताया कि कीव में हमने सभी नागरिकों को बाहर निकलने की सलाह दी थी। वे हंगरी, स्लोवाकिया, रोमानिया, पोलैंड और मोल्दोवा की ओर जा सकते हैं। 7700 नागरिक इन मार्गों से निकल चुके हैं, 2000 वापस आ गए हैं और 4 से 5 हजार लोग फ्लाइट्स के इंतजार में हैं।
एअर इंडिया का आठवां विमान बुडापेस्ट से दिल्ली पहुंचा
यूक्रेन में फंसे 218 भारतीयों को लेकर एअर इंडिया का 8वां विमान हंगरी के बुडापेस्ट से नई दिल्ली पहुंचा। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने यात्रियों को रिसीव किया। इससे पहले एअर इंडिया की 7वीं फ्लाइट 182 भारतीयों को लेकर मुंबई पहुंची थी। ऑपरेशन गंगा के तहत अब तक 8 फ्लाइट्स से कुल 1,836 भारतीयों को देश वापस लाया जा चुका है।
स्पाइसजेट के विमान के साथ विशेष दूत के तौर पर जाएंगे किरेन रिजिजू
स्पाइसजेट भी यूक्रेन में फंसे भारतीय नागरिकों को वापस लाने के लिए एक विमान स्लोवाकिया के कोसिसे भेज रहा है। केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू इसकी निगरानी के लिए भारत सरकार के विशेष दूत के रूप में कोसिसे पहुंच रहे हैं।
स्लोवाकिया के लिए रवाना होने से पहले केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा- स्लोवाकिया के लिए निकल रहे हैं, वहां जो ऑपरेशन होगा उसका समन्वय करेंगे और PM मोदी का संदेश वहां के प्रधानमंत्री को सौंपेंगे। वहां की सरकार के सहयोग के बिना ये ऑपरेशन मुश्किल होगा। हमारे राजदूत लगातार काम कर रहे हैं।
प्रधानमंत्री ने एयरफोर्स को बुलाया
यूक्रेन में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए भारतीय वायु सेना की मदद ली रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एयरफोर्स से कम समय में अधिक लोगों को निकालने के लिए मदद करने को कहा है। भारतीय वायु सेना आज से ऑपरेशन गंगा में कई C-17 विमान तैनाती कर रही है। एयरफोर्स ने यूक्रेन से भारतीय नागरिकों को निकालने पर सहमति जता दी है। हिंडन एयरबेस पर C-17 ग्लोबमास्टर और IL-76 उड़ान के लिए तैयार हैं। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की और उन्हें यूक्रेन सहित विभिन्न मुद्दों पर जानकारी दी।
फिलीपींस से काबुल तक संजीवनी बना C-17 ग्लोबमास्टर
C-17 ग्लोबमास्टर ने अफगानिस्तान में अशांति के दौरान 640 लोगों को लेकर उड़ान भरी थी। भारतीय वायुसेना ने C-17 ग्लोबमास्टर विमान से भारतीयों को काबुल से दो बार एयरलिफ्ट किया था। भारत के पास 11 C-17 ग्लोबमास्टर विमान हैं। इस विमान का बाहरी ढांचा इतना मजबूत है कि इस पर राइफल और छोटे हथियारों की फायरिंग का कोई असर नहीं होता है।
सोमवार शाम PM मोदी ने की थी उच्चस्तरीय बैठक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूक्रेन संकट पर सोमवार शाम एक उच्चस्तरीय बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि पूरी सरकारी मशीनरी 24सों घंटे काम कर रही है, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि यूक्रेन में फंसे सभी भारतीय सुरक्षित रहें। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने बताया- यूक्रेन में मौजूदा स्थिति पर प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में यह दूसरी उच्चस्तरीय बैठक थी।
भारत के चार मंत्रियों ने संभाली कमान
केंद्र सरकार के चार मंत्रियों ने यूक्रेन के पड़ोसी देशों में पहुंचकर वहां से भारतीयों को एयरलिफ्ट कराने की जिम्मेदारी संभाल ली है। केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी हंगरी के बुडापेस्ट में हैं। ज्योतिरादित्य सिंधिया रोमानिया और मोल्दोवा में समन्यवय कर रहे हैं। किरेन रिजिजू स्लोवाकिया और वीके सिंह पोलैंड में व्यवस्थाएं संभाले हुए हैं।