हिंडनबर्ग प्रभाव: अडाणी समूह की तीन कंपनियों के स्टेट बैंक में गिरवी शेयरों की संख्या बढ़ी
Hindenburg की रिपोर्ट से हुए नुकसान के बाद अडानी ग्रुप ने भारतीय स्टेट बैंक में क्या रखा गिरवी? जानें क्या है मामला
Gautam Adani: अडानी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में काफी गिरावट देखने को मिल रही है। अमेरिकी रिसर्च फर्म की रिपोर्ट आने के बाद से अडानी ग्रुप को काफी नुकसान उठाना पड़ा है। अब अडानी ग्रुप की तीन कंपनियों ने अपने अतिरिक्त शेयर भारतीय स्टेट बैंक की इकाई एसबीआई कैप ट्रस्टी के पास गिरवी रखे हैं।
हाइलाइट्स
+24 जनवरी 2023 को आई थी हिंडनबर्ग की रिपोर्ट
+अडानी ग्रुप को 100 अरब डॉलर से ज्यादा का हो चुका है नुकसान
+ग्रुप की तीन कंपनियों ने अपने अतिरिक्त शेयर रखे हैं गिरवी
+अडानी ग्रुप की कंपनियेां को 100 अरब डॉलर से ज्यादा का नुकसान उठाना पड़ गया है
नई दिल्ली: अमेरिकी रिसर्च फर्म हिंडनबर्ग (Hindenburg Research) की रिपोर्ट आने के बाद से अडानी ग्रुप (Adani Group) को काफी नुकसान हो चुका है। हिंडनबर्ग ने अपनी रिपोर्ट में अडानी ग्रुप पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। 24 जनवरी 2023 को इस रिपोर्ट के सामने आने के बाद से अडानी ग्रुप के ज्यादातर शेयरों में गिरावट देखी जा रही है। अडानी ग्रुप की कंपनियों को 100 अरब डॉलर से ज्यादा का नुकसान उठाना पड़ गया है। अडानी समूह की तीन कंपनियों ने अब भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के पास अतिरिक्त शेयर गिरवी रखे हैं। शेयर बाजारों को कंपनी की ओर से भेजी गई सूचना में बताया गया है कि समूह की कंपनियों अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकॉनोमिक जोन, अडानी ग्रीन एनर्जी और अडानी ट्रांसमिशन लिमिटेड ने अपने शेयर एसबीआई की इकाई एसबीआई कैप ट्रस्टी कंपनी (SBICAP Trustee Co) के पास गिरवी रखे हैं। जानकारी के मुताबिक, अडानी ग्रीन (Adani Green Energy Ltd) के 60 लाख अतिरिक्त शेयर गिरवी रखने पर एसबीआई कैपिटल के पास कंपनी के कुल शेयरों के 1.06 प्रतिशत शेयर गिरवी हो गए हैं। एपीएसईजेड (APSEZ) के और 75 लाख शेयर गिरवी रखे गए हैं। इसके बाद एपीएसईजेड के शेयरों का एक प्रतिशत एसबीआई कैपिटल के पास गिरवी हो गया है। जबकि अडानी ट्रांसमिशन (Adani Transmission Ltd) के 13 लाख और शेयरों को गिरवी रखने से इसके कुल 0.55 प्रतिशत शेयर गिरवी हो गए हैं।
शेयरों में लगातार आ रही गिरावट
हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद से अडानी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। आज यानी 13 फरवरी 2023 को भी अडानी ग्रुप के शेयरों में गिरावट देखने को मिली है। अडानी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज का शेयर सोमवार को 7.60 प्रतिशत या 140.35 रुपये गिरकर 1707 रुपये पर बंद हुआ है। यह शेयर आज 1847.35 रुपये पर खुला था। अडानी पोर्ट का शेयर सोमवार को 5.25 प्रतिशत या 30.65 रुपये गिरकर 553.20 रुपये पर बंद हुआ। अडानी पावर के शेयर में लगातार लोअर सर्किट लग रहा है। आज भी यह लोअर सर्किट पर बंद हुआ। यह शेयर 5 प्रतिशत या 8.20 रुपये घटकर 156.10 रुपये पर बंद हुआ।
इन शेयरों में लग रहा लोअर सर्किट
अडानी ट्रांसमिशन के शेयर में भी लगातार लोअर सर्किट लग रहा है। यह शेयर आज लोअर सर्किट पर ही खुला था और लोअर सर्किट पर ही बंद हुआ। अडानी ग्रीन के शेयर में भी लगातार लोअर सर्किट लग रहा है। यह शेयर 5 प्रतिशत या 36.15 रुपये गिरकर 687.75 रुपये पर बंद हुआ। अडानी टोटल के स्टॉक में भी लगातार लोअर सर्किट लग रहा है। यह शेयर 5 प्रतिशत या 62.90 रुपये गिरकर 1195.35 रुपये पर बंद हुआ। अडानी विल्मर का शेयर 5 प्रतिशत या 21.80 रुपये गिरकर 414.30 रुपये पर बंद हुआ। यह शेयर आज 425 रुपये पर खुला था।
Three Companies Of Adani Group Pledge Shares For Lenders Of Flagship Company Know Detail