हिंदू प्रेमिका से मिल मुशीर अली ने मार डाली पत्नी और उसका किशोर प्रेमी
युवक ने पहले पत्नी और फिर उसके प्रेमी को मौत के घाट उतारा, देहरादून से हरिद्वार ले जाकर फेंका शव
युवक ने पहले पत्नी और फिर उसके प्रेमी को मौत के घाट उतारा, देहरादून से हरिद्वार ले जाकर फेंका शव
देहरादून 06 दिसंबर।अवैध संबंधों के शक में एक युवक ने पहले अपनी पत्नी और फिर प्रेमी को मौत के घाट उतार दिया। इतना ही नहीं पत्नी की हत्या का खुलासा तब हुआ, जब प्रेमी का शव मिला। आरोपित ने सेलाकुई में हत्या के बाद शव को रायवाला में फेंका था। आरोपी पत्नी की 18 दिन पहले ही हत्या कर चुका था। उसकी अब तक कोई रिपोर्ट भी दर्ज नहीं हुई है। मामले में पुलिस ने एक महिला भी गिरफ्तार किया है। वह भी हत्या में शामिल थी।
हत्या के अभियुक्त और सह अभियुक्ता को सेलाकुई पुलिस ने गिरफ्तार किया। देहरादून के डीआईजी जन्मेजय खंडूड़ी ने सोमवार को पत्रकार वार्ता कर बताया कि तीन दिसंबर को आलम (पुत्र हनीफ निवासी पीठलाली गली थाना सेलाकुई मूल निवासी ग्राम अम्हेडा थाना हलदौर जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश) ने थाना सेलाकुई में लिखित शिकायत दी और बताया कि उसका भांजा अरमान (18 वर्ष पुत्र मुन्नू ) दो दिसंबर को दोपहर दो बजे घर से बाइक से देहरादून अपना सामान लेने के लिए गया था, जो अब तक घर नहीं लौटा। सूचना पर गुमशुदा के संबंध में तलाश शुरू की गई। मोबाइल फोन की लोकेशन और सीडीआर प्राप्त कर लोकेशन के आधार पर 150 सीसीटीवी कैमरे चेक किए गए।
एक पुलिस टीम का गठन कर संभावित स्थानों और आने जाने वाले रास्तो पर चेकिंग की गई। गुमशुदा अरमान का मोबाइल फोन दो दिसंबर की दोपहर को बंद हो गया था। लोकेशन के आधार पर अंतिम लोकेशन टर्नर रोड थाना क्लेमनटाउन मिली। आईएसबीटी, आशारोड़ी चेकपोस्ट और अन्य स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए गए। मोटरसाइकिल की भी तलाश की गई। अरमान की अंतिम कॉल एक संदिग्ध नंबर पर की गई थी। संदिग्धता प्रतीत होने पर उपरोक्त संदिग्ध नंबर की लोकेशन निकाली गई तो इसकी लोकेशन भी टर्नर रोड थाना क्लेमनटाउन क्षेत्र में आई। मोबाइल फोन की लोकेशन के आधार पर टर्नर रोड मे जाकर दबिश दी गई और एक संदिग्ध व्यक्ति मुशीर अली ( 32 वर्ष, पुत्र रहमत अली निवासी ग्राम मूढा सवामामपुर थाना गोला जिला लखीमपुर खीरी उत्तर प्रदेश) को पकड़ लिया।
मुशीर अली ने पूछताछ में बताया कि वह शंकरपुर सहसपुर में डेढ़ वर्ष से किराए पर रहता है और कपड़े की दुकान चलाता है। वह दुकान पर काम करने के लिए जाने लगा। आस-पास प्रेशर कुकर ठीक करने वाला एक लड़का जिसका नाम अरमान था, वह भी आता-जाता था। उसकी पत्नी बबली बानो की अरमान से दोस्ती हो गई। दोनों उसके पीठ पीछे मिलते – जुलते थे।
12 नवंबर को उसने शंकरपुर सहसपुर से कमरा खाली कर दिया। मुस्लिम कॉलोनी गली नंबर 2 टर्नर रोड देहरादून में किराए पर रहने लगा। उसकी पत्नी बबली बानो के साथ परिचित किरण साहनी भी रहने लगी। वह किरन साहनी से प्यार करने लगा। वहीं पत्नी बबली बानो और अरमान की अवैध संबंध थे। खुंदक में उसने किरण साहनी से मिलकर 20 दिन पहले बबली बानो की टर्नर रोड हत्या कर दी। उसका शव देहरादून से हरिद्वार ले जाकर पिरान कलियार रोड के किनारे झाड़ियों में फेंक दिया। उसे शक था कि अरमान को देर-सवेर पत्नी बबली बानो की हत्या का पता चल ही जाएगा। इसलिए दो दिसंबर को उसने अरमान को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया। टर्नर रोड देहरादून कमरे में बुलाकर उसने ईंट का अध्धा मारकर अरमान की हत्या कर दी। वहीं किरण साहनी ने बिस्तर की चादर से अरमान का गला घोंटा। शव को उसी चादर में लपेटकर एक प्लास्टिक के कट्टे में रखकर दिन के समय अपनी टवेरा गाड़ी में रखकर देहरादून से नेपाली फार्म तिराहा होते हुए पुराने पुल के नीचे फेंक दिया।
अभियुक्त की निशानदेही पर अरमान के शव को थाना रायवाला क्षेत्र अंतर्गत नेपाली फॉर्म तिराहा से आगे जंगल झाड़ियों से बरामद किया गया। पत्नी के शव की तलाश की जा रही है।
पुलिस टीम में ये रहे शामिल
पुलिस उपाधीक्षक मनमोहन सिंह नेगी थाना सेलाकुई, उप.निरीक्षक. आलोक गौड़, उप निरीक्षक अनिल कुमार, उपनिरीक्षक रतन सिंह बिष्ट, आरक्षी मुकेश भट्ट, आरक्षी दीपक चौहान, आरक्षी बृजपाल सिंह, आरक्षी निर्भय नारायण थाना सेलाकुई, एसओजी ग्रामीण टीम- ओमकांत भूषण प्रभारी एसओजी ग्रामीण, आरक्षी नवनीत नेगी, आरक्षी जितेंद्र कुमार, :फील्ड यूनिट: आरक्षी अरविंद आर्य, आरक्षी प्रभात