आशा: उप्र में नये केसों से रिकवरी डेढ़ गुना, आज़म को अगले 72 घंटे भारी
COVID-19 In UP: 12 दिनों में घटे 1 लाख से ज्यादा सक्रिय केस, 24 घंटे में 329 मौतें व 18,125 नए संक्रमित, बीते 24 घंटे के दौरान जहां कोरोना संक्रमण के 18125 मामले सामने आए वहीं कोविड से स्वस्थ होने वाले व्यक्तियों की संख्या 26712 है। राज्य में 24 घंटे में 329 लोगों ने संक्रमण की वजह से दम तोड़ दिया है।
लखनऊ,12 मई।। कोरोना संक्रमण को चौतरफा घेरने की योगी सरकार की रणनीति का असर दिखने लगा है। बीते 12 दिनों के दौरान उत्तर प्रदेश में कोविड संक्रमण के 1,03,313 सक्रिय केस कम हुए हैं। 30 अप्रैल को प्रदेश में कोरोना संक्रमण के कुल 3,10,783 सक्रिय केस थे, जिनकी संख्या बुधवार को घटकर 2,06,615 रह गई है। बीते 24 घंटे के दौरान प्रदेश में जहां कोरोना संक्रमण के 18,125 मामले सामने आए, वहीं कोविड से स्वस्थ होने वाले व्यक्तियों की संख्या 26,712 है। हालांकि कोविड के कारण मौतों के आंकड़े अब भी चिंता का विषय बने हुए हैं। राज्य में 24 घंटे में 329 लोगों ने संक्रमण की वजह से दम तोड़ दिया है। अब तक प्रदेश में कुल 16,369 लोगों की जान कोरोना ने ले ली है।
उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि अब तक कुल 13,40,251 लोग ठीक हो चुके हैं। राज्य में रिकवरी रेट 85.7 प्रतिशत है। मंगलवार को प्रदेश में 2,45,986 सैंपल्स की जांच की गई। अब तक प्रदेश में कुल 4,36,51,487 सैंपल्स की जांच की गई हैं।
अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि कोरोना संक्रमण पर काबू पाने के लिए प्रदेश के 97 हजार राजस्व गांव में चलाए जा रहे विशेष जांच अभियान की सराहना विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी की है। इस अभियान के तहत अब तक चार लाख से अधिक कोविड लक्षणयुक्त लोगों की पहचान की गई है। प्रदेश में लागू कोरोना कर्फ्यू के साथ गांवों में संचालित विशेष जांच अभियान ने कोविड संक्रमण को थामने की दिशा में सकारात्मक परिणाम दिए हैं।
उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के नए मामलों में मेरठ और गौतम बुद्ध नगर ने लखनऊ को पीछे छोड़ दिया है। लखनऊ में कोरोना संक्रमण के 916 नए मामले मिले हैं,जबकि मेरठ में 1232,गौतम बुद्ध नगर में 992, गाजियाबाद में 743 और मुजफ्फरनगर 755 नए केस सामने आए हैं। इस अवधि में प्रदेश में कोरोना संक्रमण से कानपुर नगर में सर्वाधिक 26,राजधानी लखनऊ में 23,झांसी में 17,मुरादाबाद में 14,गौतम बुद्ध नगर,मेरठ व हरदोई में 11-11 संक्रमितों ने दम तोड़ा।
Azam Khan Health Update: आजम खान की ऑक्सीजन रिक्वायरमेंट हुई कम, हालत स्थिर, अगले 72 घंटे महत्वपूर्ण
मेदांता अस्पताल के निदेशक डॉक्टर राकेश कपूर ने बताया कि कल की तुलना में आज आजम खान की ऑक्सीजन की स्थिति में सुधार आया है. आजम खान में आज ऑक्सीजन की रिक्वायरमेंट कम हुई है. वो भोजन ले रहे हैं. हालत स्थिर है. बेटे अब्दुल्ला आज़म की तबीयत काफी बेहतर है
लखनऊ के मेदांता अस्पताल में सपा सांसद आजम खान के साथ उनके बेटे अब्दुल्ला भी डॉक्टरों की निगरानी में हैं. उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के वरिष्ठ नेता और रामपुर (Rampur) के सांसद आजम खान (Azam Khan) कोरोना पॉजिटिव (COVID-19 Positive) हैं और उनका इलाज लखनऊ के मेदांता अस्पताल (Medanta Hospital) में चल रहा है. उनकी स्थिति पर लगातार डॉक्टर नजर रखे हुए हैं और लगातार जानकारी दे रहे हैं. आज बुधवार दोपहर मेदांता अस्पताल के निदेशक डॉक्टर राकेश कपूर ने बताया कि कल की तुलना में आज आजम खान की ऑक्सीजन की स्थिति में सुधार आया है. आजम खान में आज ऑक्सीजन की रिक्वायरमेंट कम हुई है. वो भोजन ले रहे हैं. हालत स्थिर है. उन्होंने कहा कि 72 घंटे अहम हैं. मेदांता की पूरी टीम उनका ध्यान रख रही है. वहीं आजम के बेटे अब्दुल्ला आज़म के लिए डॉक्टर राकेश कपूर ने बताया कि उनकी तबीयत काफी बेहतर है.
दरअसल, मंगलवार को उनकी तबीयत बिगड़ने पर आजम खान को आईसीयू में शिफ्ट किया गया था. बताया गया कि उन्हें 10 किलो ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है. डॉक्टर राकेश कपूर ने न्यूज़18 से फोन पर बताया था कि आजम खान का कोविड वार्ड के आईसीयू में इलाज चल रहा है. निमोनिया के चलते ऑक्सीजन लेवल कम हुआ है. अगले 72 घंटे इलाज़ के लिहाज से काफी अहम हैं. विशेषज्ञ चिकित्सकों की निगरानी में इलाज चल रहा है. उन्होंने कहा कि किसी भी अफवाह से बचें. राकेश कपूर ने बताया कि अब्दुल्ला आजम की भी स्थिति संतोषजनक है और वे भी डॉक्टरों की निगरानी में हैं.
रविवार रात हुए थे भर्ती
मेदांता अस्पताल के निदेशक ने कहा कि आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम को रविवार रात 9 बजे लखनऊ के मेदांता अस्पताल में एडमिट कराया गया था. आजम खान और और उनके बेटे दोनों ही कोरोना संक्रमित हैं. वहीं उनके बेटे अब्दुल्ला आजम की स्थिति स्थिर और संतोषजनक है.