शत्रुता: भारतीयों को ढाल बनाकर रुस से लड़ रहा यूक्रेन
इंडियंस को ‘बंधक’ बना ‘मानव ढाल’ के तौर पर इस्तेमाल कर रही यूक्रेनी सेना… प्रधानमंत्री मोदी से बोले रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन
प्रधानमंत्री मोदी ने एक बार फिर रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से फोन पर बात की है। प्रधानमंत्री मोदी ने यूक्रेन में फंसे भारतीयों को सुरक्षित निकालने के मुद्दे पर रूसी राष्ट्रपति से बात की है। रूसी राष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री मोदी से कहा, ‘यूक्रेन की सेना भारतीयों को रूसी क्षेत्र में जाने से रोक रही है।’
हाइलाइट्स
यूक्रेन संकट के बीच प्रधानमंत्री मोदी ने दूसरी बार रूसी राष्ट्रपति से बात की
पुतिन ने कहा- यूक्रेन की सेना भारतीयों को रूसी क्षेत्र में जाने से रोक रही है
बातचीत से पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की
नई दिल्ली 02 मार्च: खारकीव समेत यूक्रेन के कई बड़े शहरों में रूस ने हमले तेज कर दिए हैं। यूक्रेन में बिगड़ते हालातों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra) ने बुधवार को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) से फोन पर बात की। पीएम मोदी ने यूक्रेन में फंसे भारतीयों को सुरक्षित निकालने के लिए पुतिन से चर्चा की।
उधर रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने यूक्रेन की सेना पर बड़ा आरोप लगाते हुए पीएम मोदी से कहा कि यूक्रेनी सेना ने वहां मौजूद भारतीय छात्रों को बंधक बना लिया है और उन्हें मानव शील्ड के तौर पर प्रयोग कर रहे हैं। इसके साथ यूक्रेन की सेना भारतीयों को रूसी क्षेत्र में जाने से रोक रही है।
प्रधानमंत्री मोदी ने की हाई लेवल मीटिंग
इससे पहले यूक्रेन संकट पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की। इस दौरान पीएम मोदी ने यूक्रेन में फंसे भारत के लोगों को सुरक्षित निकालने पर चर्चा की। साथ ही ऑपरेशन गंगा के तहत यूक्रेन से निकाले गए भारतीय नागरिकों की जानकारी भी संबंधित अधिकारियों से ली। बैठक के बाद पीएम मोदी ने एक बार फिर रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) से फोन पर बात की। पीएम मोदी की ये बातचीत इसलिए ज्यादा अहम है क्योंकि रूसी सेना ने यूक्रेन के कई बड़े शहरों पर हमले तेज कर दिए हैं। यूक्रेन के खारकीव को आज हुए हमले में भारी नुकसान हुआ है और काफी लोगों की जान भी चली गई है।
अब तक 6000 भारतीय नागरिक पहुंचे देश
आधिकारिक सूत्रों ने कहा, करीब 20,000 भारतीयों में से अब तक 6,000 को स्वदेश लाया जा चुका है। दरअसल यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद प्रधानमंत्री लगातार विश्व के नेताओं से बात कर रहे हैं। उन्होंने मंगलवार को फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुअल मैक्रों से बात की थी। इस दौरान दोनों नेताओं ने जल्द से जल्द संघर्षविराम के महत्व पर सहमति व्यक्त की।