इंदौर लव जिहाद:साहिल सोनू नाम से सस्ते मोबाइल के लालच में फंसा रहा था हिंदू लड़कियां

इंदौर: सोनू बनकर लड़कियों को फंसाता था साहिल, बजरंग दल ने किया अनावरण

इंदौर के भंवरकुआ इलाके में एक युवक ने लड़कियों को सस्ते मोबाइल देने का झांसा देकर उन्हें अपने जाल में फंसाने की कोशिश की।
लव जिहाद

इंदौर के भंवरकुआ इलाके में एक मुस्लिम के लड़कियों को सस्ते मोबाइल देने का झांसा देकर उन्हें अपने जाल में फंसाने का मामला सामने आया है।  युवक ने अपना असली नाम छिपाकर कई लड़कियों से दोस्ती की और उन्हें अपने साथ कैफे में बुलाकर रिश्ते बनाने की कोशिश की। इस घटना का अनावरण बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के प्रयासों से हुआ, जिन्होंने युवक को मौके पर पकड़ लिया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया।

पुलिस और विश्व हिंदू परिषद के समरसता संयोजक तन्नु शर्मा के अनुसार, युवक ने अपना नाम ‘सोनू’ बताकर लड़कियों से संपर्क किया और उन्हें सस्ते मोबाइल खरीदने का लालच दिया। वह लड़कियों को बहन बनाकर उन्हें अपने जाल में फंसाता था और लव जिहाद जैसे मामलों में उन्हें उलझा देता था। इस घटना में एक कॉलेज छात्रा भी शामिल थी, जो युवक के साथ कैफे में बैठी थी।

सूचना मिलने के बाद बजरंग दल के कार्यकर्ता घटनास्थल पर पहुंचे और युवक को पकड़ लिया। पूछताछ में युवक ने अपना असली नाम ‘सोहेल’ बताया और बताया कि वह मोबाइल खरीदने-बेचने का काम करता है। जब उसकी मोबाइल जांची गई, तो उसमें 100 से अधिक लड़कियों के नंबर पाए गए और कई लड़कियों से उसकी चैटिंग भी सामने आई। यह पता चला कि युवक अपने नापाक इरादों से कई लड़कियों को फंसा चुका था।

पुलिस की कार्रवाई
पुलिस ने युवक का मोबाइल जब्त कर लिया है और उसकी जांच शुरू कर दी है। भंवरकुआ पुलिस स्टेशन के टीआई राजकुमार यादव ने कहा कि युवक के परिवार और दोस्तों से भी पूछताछ की जाएगी, ताकि यह पता लगाया जा सके कि उसने और कितनी लड़कियों को अपने जाल में फंसाया। हालांकि, इस मामले में एक लड़की को थाने लाया गया था, लेकिन उसने एफआईआर दर्ज कराने से इनकार कर दिया। फिर भी पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।

लव जिहाद
विश्व हिंदू परिषद के तन्नु शर्मा ने आरोप लगाया कि युवक लड़कियों को अपना नाम बदलकर ‘सोनू’ बताकर उन्हें धोखा दे रहा था और उन्हें लव जिहाद जैसे मामलों में फंसा रहा था। इसके बाद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने तुरंत उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।

आगे की कार्रवाई
पुलिस ने आश्वासन दिया है कि इस मामले की पूरी तरह से जांच की जाएगी और आरोपी को कड़ी सजा दिलवाने की कोशिश की जाएगी।

Tags:
Bajrang Dalविश्व हिंदू परिषदबजरंग दलvhp sonu sohailcafe incident#muslimसोनू बनकर लड़कियों को फंसाता था साहिलlove jihadलव जिहादIndore

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *