बाढ़ का मज़ाक उडाने वाले प्रयागराज के इंस्पेक्टर निषाद हैं पुराने रीलबाज
पुराने रीलबाज हैं प्रयागराज वाले इंस्पेक्टर साहब… कभी दरवाजे पर गंगा पूजन, कभी छत से छलांग लगाकर तैराकी
प्रयागराज के दारागंज के मोरी गेट मुहल्ले में रहने वाले चंद्रदीप निषाद के घर तक जैसे ही गंगा का जलस्तर पहुंचा, उन्होंने उसे ‘मां गंगा का आगमन’ बताया और न सिर्फ पूजन-अर्चन किया, बल्कि दुग्धाभिषेक और पुष्पांजलि भी अर्पित की. यहां तक तो बात श्रद्धा तक सीमित थी, लेकिन इसके बाद उन्होंने लगातार वीडियो बनाए और उन्हें सोशल मीडिया पर शेयर करना शुरू कर दिया, जो अब वायरल हो चुके हैं.
प्रयागराज के सब इंस्पेक्टर चंद्रदीप निषाद के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए हैं. (फोटो डिजाइन : विक्रम गौतम)
प्रयागराज ,04 अगस्त 2025,।प्रयागराज में बाढ़ का पानी लोगों के घरों तक पहुंचा तो कई परिवार जान बचाने की जद्दोजहद में लग गए. लेकिन इसी बीच एक सब इंस्पेक्टर का रील खूब वायरल हो रहा है . गंगा का जलस्तर जब बढ़ना शुरू हुआ और उनके घर के पास तक पानी पहुंचा तो उन्होंने पहले गंगा पूजन किया, फिर बालकनी से छलांग लगाई, और उसके बाद खुद को मां गंगा की गोद में बताकर तैराकी करते नजर आए. इन सब पलों को कैमरे में कैद कर सोशल मीडिया पर अपलोड भी कर दिया. अब ये वीडियो वायरल हो रहे हैं.
प्रयागराज के दारागंज के मोरी गेट मुहल्ले में रहने वाले चंद्रदीप निषाद के घर तक जैसे ही गंगा का जलस्तर पहुंचा, उन्होंने उसे ‘मां गंगा का आगमन’ बताया और न सिर्फ पूजन-अर्चन किया, बल्कि दुग्धाभिषेक और पुष्पांजलि भी अर्पित की. यहां तक तो बात श्रद्धा तक सीमित थी, लेकिन इसके बाद उन्होंने लगातार वीडियो बनाए और उन्हें सोशल मीडिया पर शेयर करना शुरू कर दिया, जो अब वायरल हो चुके हैं.
सोशल मीडिया पर छाए ‘बाढ़ वाले दारोगा साहब’
सबसे पहले उन्होंने एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वह अपने दरवाजे पर गंगा का पूजन करते नजर आ रहे हैं. उन्होंने लिखा कि आज सुबह ड्यूटी पर निकलते समय मां गंगा का आगमन हमारे घर पर हुआ. अपने दरवाजे पर मां गंगा का दर्शन पूजन करके आशीर्वाद प्राप्त किया. जय गंगा मैया. कुछ घंटों बाद जैसे ही पानी उनके घर के अंदर तक घुसा, उन्होंने दूसरा वीडियो पोस्ट किया आज मां गंगा का पूरी तरह से मेरे घर में आगमन हो गया. मैंने अपने घर में आस्था की डुबकी लगाई. जय गंगा मैया. इस वीडियो में वह गले तक पानी में खड़े होकर श्रद्धा के साथ जल में डुबकी लगा रहे हैं. इसके बाद फिर तीसरा वीडियो आया, जिसमें सब इंस्पेक्टर साहब अपने घर की बालकनी से छलांग लगाते दिखे. इस वीडियो के साथ उन्होंने चेतावनी भी लिखी: आज मां गंगा की गोद में… जय गंगा मैया. नोट – आपसे अनुरोध है कृपया इस तरह की चीजों को करने का प्रयास न करें. मैं भूतपूर्व राष्ट्रीय तैराक हूं.
वर्दी से हटकर ‘वायरल’ छवि
चंद्रदीप निषाद की सोशल मीडिया एक्टिविटी देख कर अब लोग कह रहे हैं कि यह कोई आम दारोगा नहीं, बल्कि सोशल मीडिया स्टार हैं. फेसबुक, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर उनके हजारों फॉलोअर्स हैं. फेसबुक पर करीब 30,000 लोग उन्हें फॉलो करते हैं, और उनके वीडियो पर हजारों की संख्या में व्यूज आ रहे हैं. वह न सिर्फ रील बनाते हैं, बल्कि उनमें एक पेशेवर रचनात्मकता भी नजर आती है. कई वीडियो में वह वर्दी में नजर आते हैं, तो कुछ वीडियो पारिवारिक पलों को दर्शाते हैं. कभी बच्चों के साथ, कभी माता-पिता के साथ तो कभी ड्यूटी करते हुए भी उन्होंने रील्स की दुनिया को बखूबी अपनाया है.
पेशेवर बैकग्राउंड भी दमदार
चंद्रदीप निषाद ने फेसबुक प्रोफाइल में खुद को उत्तर प्रदेश पुलिस में सब इंस्पेक्टर के रूप में दर्शाया है. उन्होंने जानकारी दी है कि वह विजिलेंस यूनिट, हाईकोर्ट सिक्योरिटी, महाधिवक्ता सुरक्षा, एसटीएफ और क्राइम ब्रांच जैसे विभागों में भी सेवा दे चुके हैं. लखनऊ यूनिवर्सिटी से शिक्षा प्राप्त की है, जबकि प्रारंभिक पढ़ाई आरआरआईसी, इलाहाबाद से की थी.
सवाल उठाने लगे हैं लोग
हालांकि कुछ लोग इस अंदाज को ‘आस्था और साहस का प्रतीक’ मान रहे हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर एक तबका ऐसा भी है जो इस रवैये को गैर-जिम्मेदाराना और असंवेदनशील बता रहा है. एक यूजर ने लिखा: जब आम जनता बाढ़ से परेशान है, तब एक पुलिस अधिकारी का इस तरह बाढ़ का मजाक उड़ाना शोभा नहीं देता. वहीं एक अन्य यूजर ने व्यंग्य में कहा गंगा पूजन तो ठीक है, लेकिन डूबते शहर में तैराकी करके रील बनाना नए जमाने की आस्था है क्या?
प्रयागराज में बाढ़ की गंभीर स्थिति
यह पूरा घटनाक्रम ऐसे समय हुआ है जब प्रयागराज में गंगा और यमुना का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर पहुंच चुका है. दारागंज जैसे निचले इलाकों में घरों में पानी घुस चुका है और हजारों परिवार बाढ़ की चपेट में हैं. प्रशासन राहत और बचाव कार्य में जुटा है.