महिला IAS अफसर से छेड़छाड़ में irs सोहेल मलिक अंसारी गिरफ्तार

IRS OFFICER ARRESTED FOR MOLESTING WOMAN IAS OFFICER IN DELHI
Molesting Case: महिला IAS अधिकारी से छेड़छाड़ करने वाला IRS गिरफ्तार, कोर्ट से मिली जमानत

नई  दिल्ली 20 मई। भारतीय प्रशासनिक सेवा की महिला अधिकारी से छेड़छाड़ व धमकाने के आरोप में दिल्ली पुलिस ने भारतीय राजस्व सेवा (IRS) के एक अधिकारी सोहेल मलिक को गिरफ्तार किया था. अब उनकी जमानत हो गई है.

नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली से बड़ी खबर सामने आई है, जहां एक महिला आईएएस अधिकारी से छेड़छाड़ के मामले में एक आईआरएस अधिकारी सोहेल मलिक अंसारी को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया . अब उसकी जमानत हो गई है. महिला आईएएस अधिकारी का आरोप है कि आरोपित करीब 3 साल से उन्हें परेशान कर रहा था. जानकारी के अनुसार कोरोना काल के दौरान महिला आईएएस अधिकारी की ड्यूटी लगी थी. इसी दौरान आरोपित की पहचान पीड़िता से हुई थी. उसके बाद से वह लगातार परेशान कर रहा था.

लंबे समय से कर रहा था परेशान

पीड़िता का आरोप है कि आरोपित उन्हें लंबे समय से मिलने का दबाव बना रहा था. पीड़िता ने उसे कई बार समझाया और चेतावनी भी दी. बावजूद इसके वह नहीं माना और बार-बार कॉल करता रहा. इस पर महिला अधिकारी ने पार्लियामेंट स्ट्रीट थाने में उसके खिलाफ छेड़छाड़, पीछा करने और धमकी देने के शिकायत की थी. मामले की जांच के बाद पुलिस ने गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया और आरोपित अधिकारी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपित की पहचान सोहेल मलिक अंसारी के रूप में हुई है. वहीं महिला अधिकारी केंद्रीय मंत्रालय में जॉइंट सेक्रेटरी के पद पर तैनात है. पीड़ित महिला के पति भी आईएएस ऑफिसर है.

आरोप है कि महिला अधिकारी सोहेल मलिक से बातचीत बंद करना चाहती थी और उसने कई बार सोहेल से इस बारे में कहा भी, लेकिन वह नहीं माना और एक बार तो महिला अधिकारी के दफ्तर भी आ गया था. यहां पर उसने महिला अधिकारी को धमकाने का भी प्रयास किया था।

दिल्ली पुलिस ने महिला आईएएस अधिकारी से छेड़छाड़ के आरोप में एक आईएफएस अफसर को गिरफ्तार किया है. दिल्ली की पार्लियामेंट स्ट्रीट थाना ने महिला अधिकारी की शिकायत मिलने के बाद यह कार्रवाई की है. आरोपी अफसर भारतीय राजस्व विभाग में तैनात है. दिल्ली पुलिस के पुष्ट सूत्रों के अनुसार, आरोपित सोहेल मलिक साल 2010 बैच का आईआरएस अधिकारी हैं. जो फिलहाल सीबीडीटी के इन्वेस्टिगेशन विंग में कार्यरत है.

दिल्ली में ही कार्यरत महिला आईएएस अधिकारी ने शिकायत में छेड़छाड़, हत्या की धमकी , अश्लील टिप्पणी  जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं. शुरुआती पड़ताल करने के बाद पार्लियामेंट स्ट्रीट थाना पुलिस टीम ने आईआरएस अधिकारी सोहेल मलिक अंसारी को गिरफ्तार कर लिया. उसके बाद उसे दिल्ली स्थित पटियाला कोर्ट में पेश किया गया , जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

आईआरएस सोहेल मलिक अंसारी कोरोना काल के समय काफी चर्चा में रहे थे.क्योंकि, तब उन्होंने दिल खोल जरूरतमंद लोगों की मदद की थी. हर वर्ग के लोगों ने आईआरएस अधिकारी सोहेल मलिक की तारीफ की थी.

पुलिस सूत्रों के अनुसार, शिकायतकर्ता आईएएस अधिकारी की सोहेल मलिक से वाट्सएप के जरिये बातचीत हुई थी. दोनों एक वाट्सएप ग्रुप के सदस्य थे, जिसमें बहुत सारे अधिकारी मेंबर थे. वो सभी लोगों की मदद के लिए अपना-अपना योगदान करते थे. उसी दौरान वॉट्सएप्प ग्रुप के माध्यम से ही दोनों की आपस में बातचीत हुई . पीडिता सोहेल मलिक के अच्छे कामों से प्रभावित थी और इसलिए बातचीत आगे बढ़ी. आरोप है कि इसी बात का फायदा उठाते हुए सोहेल ने महिला अधिकारी के साथ गलत व्यवहार किया और अश्लील संदेश भेजे।

महिला के दफ्तर भी पहुंचा था आरोपित

आरोप है कि महिला अधिकारी सोहेल मलिक से बातचीत बंद करना चाहती थी और उसने कई बार सोहेल से इस बारे में कहा भी, लेकिन वह नहीं माना और एक बार तो महिला अधिकारी के दफ्तर भी आ गया था. यहां पर उसने महिला अधिकारी को धमकाने का भी प्रयास किया था. बाद में इस मामले की जानकारी पुलिस को दी गई थी और पार्लियामेंट स्ट्रीट थाना पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपित सोहेल को गिरफ्तार कर लिया गया .

महिला IAS अधिकारी को देता था धमकी

पीड़ित महिला अधिकारी ने अपनी शिकायत में कहा था कि आरोपित अंसारी  की हरकतों के कारण उनका ऑफिस में काम करना दुश्वार हो गया था. वह हमेशा कॉल करके परेशान करता था और मिलने के लिए दबाव बनाता था. बात न मानने पर गंभीर परिणाम भुगतने और पीड़िता को बदनाम करने की धमकी भी देता था. इससे परेशान होकर आखिरकार महिला अधिकारी को शिकायत करनी पड़ी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *