डॉ. विनोद आर्य हिरासत से छूटे,कल गिरफ्तारी पर फैसला, कुकर्म आरोप लगाने वाले का कोर्ट में ड्रामा

Former Minister Vinod Arya In Police Custody For Allegations Of Tried To Misbehave With Servant

हिरासत में पूर्व राज्यमंत्री विनोद आर्य, चार घंटे चली पूछताछ, नौकर से कुकर्म के प्रयास का आरोप

हरिद्वार 14 दिसंबर।मंगलवार को सहारनपुर के छुटमलपुर निवासी एक युवक ने डॉक्टर विनोद आर्य के खिलाफ ज्वालापुर कोतवाली में कुकर्म के प्रयास का मुकदमा दर्ज कराया था। बयान की कॉपी मिलने पर बृहस्पतिवार को डाक्टर विनोद आर्य की पुलिस गिरफ्तारी हो सकती है।

पूर्व राज्यमंत्री डॉक्टर विनोद आर्य

अंकिता भंडारी हत्याकांड के मुख्य आरोपू पुलकित आर्य के पिता पूर्व राज्यमंत्री डॉक्टर विनोद आर्य पर कुकर्म के प्रयास का मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस ने बुधवार को डॉ. आर्य से चार घंटे पूछताछ की। जबकि डॉक्टर आर्य करीब 19 घंटे पुलिस की हिरासत में रहे। वहीं, आरोप लगाने वाले पीड़ित के कोर्ट में धारा 164 के बयान दर्ज कराए गए। पुलिस को देर रात तक कोर्ट में दिए बयानों की प्रमाणित कॉपी नहीं मिल सकी। जिसके चलते डाक्टर विनोद आर्य को परिजनों के सुपुर्द करना पड़ा। बयान की कॉपी मिलने पर बृहस्पतिवार को डाक्टर विनोद आर्य की गिरफ्तारी हो सकती है।

मंगलवार को सहारनपुर के छुटमलपुर निवासी एक युवक ने डॉऊ विनोद आर्य के खिलाफ ज्वालापुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था। डाक के माध्यम से पुलिस को भेजी गई शिकायत में बताया गया था कि एक माह पहले उसने 10 हजार रुपये महीना विनोद आर्य के यहां नौकरी की शुरुआत की। आरोप था कि विनोद उसे कमरे में बुलाकर मालिश करवाते हुए अश्लील हरकतें करने लगा। कुछ दिन पहले जबरन कुकर्म करने का प्रयास किया। गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए मारपीट की। इसके बाद वह अपने गांव चला गया।

आरोप है कि घर से बाजार सामान लेने जाने के दौरान उसकी बाइक को टक्कर मार दी गई। जिससे उसके हाथ और सिर में चोटें आई। इसमें भी पीड़ित ने डा विनोद आर्य का हाथ होने की आशंका जताई है। बुधवार को पुलिस ने युवक को धारा 164 में बयान दर्ज कराने के लिए कोर्ट में पेश किया। वहीं, पुलिस ने विनोद आर्य को हिरासत में लेकर पूछताछ की। कई घंटे पूछताछ चली। पुलिस को कोर्ट से बयान की प्रमाणित कॉपी नहीं मिली। इसके बाद हिरासत में लिए हुए कई घंटे बीतने पर नियम के अनुसार विनोद को उसके परिवार के सुपुर्द कर दिया। बृहस्पतिवार को बयान की कॉपी मिलने के बाद विनोद आर्य की गिरफ्तारी भी की जा सकती है। इसकी पुष्टि ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी ने की है।

कोर्ट में पेश करते ही किया ड्रामा

पुलिस सूत्रों के मुताबिक मंगलवार की दोपहर पुलिस ने पीड़ित युवक को धारा 164 के तहत बयान दर्ज कराने के लिए न्यायालय में पेश किया। न्यायाधीश के सामने पहुंचते ही युवक ने सिर में दर्द होने की बात कहते हुए कुछ देर का समय मांगा। इसके बाद बाहर आ गया। कई घंटे बाद दोबारा से जज के सामने उसे पेश किया गया। इसके बाद बयान दर्ज किए गए। युवक की इस हरकत को देख पुलिस भी दंग रह गई।

कहीं कुछ और कहानी तो नहीं

इस मामले में कोर्ट में पेश करने को लेकर जिस तरह युवक का रवैया सामने आया उससे ये भी आशंका जताई जा रही है कि वह अपने दावे और आरोप पर कायम नहीं है। वहीं इसके पीछे कुछ और कहानी भी सामने आने की संभावना जताई जा रही है।

।सीआरपीसी की धारा 164 में पीड़ित युवक के बयान कोर्ट में दर्ज कराए गए हैं। विनोद आर्य से पूछताछ की गई है। कोर्ट से बयानों की प्रमाणित कॉपी मिलने के बाद अवलोकन किया जाएगा। उसके आधार पर ही आगे की कार्रवाई होगी।
– स्वतंत्र कुमार सिंह, एसपी सिटी हरिद्वाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *