पोलीग्राफ में आफताब: 21 हिंदू लड़कियां ख़राब करने पर मिलेंगीं 72 हूरें

फांसी भी मिली तो मलाल नहीं, जन्नत में मिलेंगी हूरें; आफताब का चौंकाने वाला बयान आया सामने

श्रद्धा मर्डर केस मामले में पुलिस के हाथ महत्वपूर्ण सूत्र लगे हैं। इसके साथ ही पॉलीग्राफ टेस्ट की पूछताछ में आफताब ने कई चौंकाने वाले बयान दिए हैं। उसने कहा है कि श्रद्धा की हत्या में उसे जेल हो या फांसी, उसे कोई अफसोस नहीं है। जानिए अब तक आफताब ने क्या-क्या कहा।

हाइलाइट्स
1-श्रद्धा मर्डर केस के आरोपित आफताब का पॉलीग्राफ टेस्ट पूरा हुआ
2-पॉलीग्राफ टेस्ट के दौरान उसकी कट्टर मानसिकता सामने आई है
3-आफताब ने कहा है कि उसे फांसी भी हो जाए तो भी अफसोस नहीं होगा

नई दिल्ली 29 नवंबर: ‘श्रद्धा की हत्या के आरोप में अगर फांसी भी हो जाए, तो इसका कोई मलाल नहीं है। जन्नत में जाने पर 72 हूरें मिलेंगी।’

ये चौंकाने वाला बयान श्रद्धा मर्डर केस के आरोपित आफताब ने पॉलीग्राफ टेस्ट में दिया। पूछताछ में आफताब ने और भी कई चौंकाने वाले खुलासे किए। आफताब का पॉलीग्राफ टेस्ट पूरा हो गया। अब 1 दिसंबर को आफताब का मेडिकल टेस्ट होगा। अगर सब कुछ ठीक रहा तो 5 दिसंबर को उसका नार्को टेस्ट होगा। लेकिन पॉलीग्राफ में आफताब ने पुलिस के सामने कई राज खोल दिए। जानिए अब तक आफताब ने क्या-क्या कहा।

फांसी की सजा का भी मलाल नहीं

दैनिक जागरण ने एक पुलिस अधिकारी के हवाले से बताया पॉलीग्राफ टेस्ट के दौरान आफताब की कट्टर मानसिकता सामने आई है। आफताब ने पॉलीग्राफ के दौरान कहा कि श्रद्धा की हत्या करने के लिए उसे अगर फांसी की सजा भी हो जाती है, तो भी कोई मलाल नहीं है। जन्नत में जाने पर उसे 72 हूर मिलेंगी। इसके अलावा आफताब ने पुलिस के सामने कबूल किया कि श्रद्धा के अलावा उसके 20 से ज्यादा हिंदू लड़कियों से संबंध रहे हैं।

हिंदू लड़कियों को चंगुल में फंसाता था आफताब

पूछताछ के दौरान आफताब ने ये भी बताया कि वो कैसे हिंदू लड़कियों को अपने चंगुल में फंसाता था और ज्यादातर मामलों में उनसे पैसे भी वसूलता था। उसने कहा कि वो लड़कियों को फंसाने के लिए बंबल ऐप का इस्तेमाल करता था। श्रद्धा की हत्या करने के बाद आफताब अपनी दूसरी गर्लफ्रेंड को भी फ्लैट पर लेकर आया था। इतना ही नहीं उसने उस लड़की को श्रद्धा की अंगूठी भी गिफ्ट की थी। ये लड़की एक मनोवैज्ञानिक डॉक्टर थी। हत्या के बाद बेखौफ होकर आफताब कई लड़कियों के संपर्क में था।

पहले ही तैयार था श्रद्धा की हत्या का प्लान

पुलिस अधिकारी ने बताया कि आफताब ने कहा कि उसने मुंबई में ही श्रद्धा की हत्या का प्लान बना लिया था। उसने पहले ही ठान लिया था कि वो श्रद्धा की हत्या करके टुकड़े करेगा। उसको इस बात का जरा भी अफसोस नहीं है। वो पुलिस की हिरासत में लगातार गुमराह करने की कोशिश करता रहा। श्रद्धा की हत्या करने की शिकन उसके चेहरे पर बिल्कुल नहीं दिखी। पुलिस की पूछताछ के बाद वो चैन की नींद सोता था।

पुलिस को लगातार करता रहा गुमराह

इससे पहले आफताब लगातार पुलिस को गुमराह करने की कोशिश करता रहा। जब भी पुलिस उससे कोई सवाल पूछती वो अंग्रेजी में जवाब देता। लेकिन करीब हफ्तेभर पहले उसे साकेत कोर्ट में पेश किया गया था तब उसने अपना गोलमोल तरीके से जुर्म ऐसे कबूल किया था कि सज़। ज्यादा ना हो। अदालत के सामने आफताब ने कहा- ‘उसने जो भी किया वो गलती से किया। श्रद्धा ने उसे उकसाया। इसके बाद गुस्से में उसने श्रद्धा की हत्या कर दी। जब उससे पूछा गया कि उसने लाश के टुकड़े कहां फेंके तो उसने जवाब दिया- ‘मैंने पुलिस सब बता दिया है कि कहां श्रद्धा की लाश के टुकड़े फेंके थे। अब इतना समय हो गया है कि मैं बहुत कुछ भूल गया हूं।’

कई बार बदल चुका है बयान

रिपोर्ट्स के मुताबिक, आफताब ने पुलिस की शुरुआती पूछताछ में कई बार बयान बदले। पहले उसने पुलिस को बताया था कि उसने श्रद्धा की हत्या करके उसके शव के 35 टुकड़े किए। बाद में उसने अपने बयान को पलटते हुए कहा था कि उसने शव के 16 टुकड़े किए। इसके अलावा आफताब ने बताया कि करीब 5 महीने तक उसने सिर समेत शरीर के टुकड़ों को फ्रिज में रखा था। श्रद्धा की हत्या रात में 8 बजे की। इसके बाद दो दिन तक शव उसके फ्लैट में पड़ा रहा। उसने खाना ऑर्डर किया और बीयर पीकर नेटफिलिक्स पर फिल्म देखकर सो गया।

जोमैटो से मिली महत्वपूर्ण जानकारी

श्रद्धा मर्डर केस की जांच में जुटी पुलिस को इससे जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी भी हाथ लगी है। दरअसल पुलिस ने आफताब के इंटरनेट हिस्ट्री से उसके ईमेल, व्हाट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम, गूगल, गूगल पे, पेटीएम और जोमैटो से भी संपर्क किया है। जोमैटो ने बताया है कि आफताब कई महीनों से दो लोगों के लिए खाना ऑर्डर कर रहा था। लेकिन मई के बाद वो केवल एक व्यक्ति के लिए खाना ऑर्डर कर रहा था। पुलिस ने डेटिंग ऐप से डिटेल मांगी है, जहां तीन साल पहले आफताब और श्रद्धा मिले थे। सूत्रों ने कहा कि सबूतों से यह भी पता चलता है कि हत्या के समय आफताब और श्रद्धा दोनों फ्लैट में मौजूद थे।

Shraddha Murder Case Shocking Statement Of Accused Aftab

 

 पॉलीग्राफ टेस्‍ट में रूह कंपा देने वाले 10 खुलासे

श्रद्धा मर्डर केस में आरोपित आफताब पूनावाला का पॉलीग्राफ यानी लाई डिटेक्‍टर टेस्‍ट कराया गया था। फोरेंसिक साइंस लैबोरेटरी (FSL) के सूत्रों के मुताबिक, आफताब ने अपना गुनाह कबूल लिया है।

पॉलीग्राफ टेस्‍ट में आफताब ने कबूला गुनाह

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आफताब ने पालीग्राफ टेस्‍ट में श्रद्धा की हत्‍या, उसके शव के टुकड़ों को जंगल में फेंकने की बात कबूली है। यह भी कबूला कि वह श्रद्धा को काफी पहले से मारने की प्‍लानिंग कर रहा था। न्‍यूज एजेंसी ANI ने FSL सूत्रों के हवाले से कहा कि आफताब पूनावाला ने कबूल किया है कि उसने श्रद्धा की हत्या की और उसके शरीर के अंगों को जंगल में फेंक दिया।

श्रद्धा की हत्‍या की? आफताब ने कहा- हां!

ABP न्‍यूज़ के अनुसार, पॉलीग्राफ टेस्‍ट में आफताब से सीधा सवाल किया गया कि क्‍या आपने श्रद्धा की हत्‍या की? इसका जवाब उसने ‘हां’ में दिया। आफताब इस दौरान बेहद कॉन्‍फ‍िडेंट नजर आया। हत्‍या की तारीख 18 मई होने के सवाल पर भी जवाब ‘हां’ ही आया।

पॉलीग्राफ, नार्को टेस्‍ट के लिए मेंटली तैयार था आफताब

पॉलीग्राफ, नार्को टेस्‍ट के लिए मेंटली तैयार था आफताब। यह भी पता चला है कि आफताब ने पहले से ही पॉलीग्राफ, नॉर्को जैसे साइकोएनालिटिकल टेस्‍ट की तैयारी कर रखी थी। उसने इंटरनेट पर इनके बारे में पढ़ा और उसी के अनुसार खुद को तैयार किया।

पहले से कर रखी थी श्रद्धा के मर्डर की प्‍लानिंग

आफताब ने पॉलीग्राफ टेस्‍ट में कबूला कि वह काफी दिनों से श्रद्धा को मारने की योजना बना रहा था। उसने कई बार श्रद्धा को जाने से मारने और टुकड़े-टुकड़े करने की धमकी देने की बात भी मान ली। मशीन ने भी आफताब के जवाब को ‘सच’ बताया।

लाश के टुकड़े जंगल में फेंकने की बात भी कबूली

पॉलीग्राफ टेस्‍ट में आफताब से पूछा गया कि क्‍या तुमने श्रद्धा के बॉडी पार्ट्स को जंगल में फेंका? आफताब ने इसका जवाब भी ‘हां’ में दिया।

पॉलीग्राफ टेस्‍ट मे खुलासा, आफताब को कोई अफसोस नहीं

पॉलीग्राफ टेस्‍ट में मशीन ने आफताब के काफी सारे जवाबों को ‘सच’ दर्ज किया। आफताब ने एक सवाल के जवाब में कहा कि उसे अपने किए पर कोई अफसोस नहीं है।

श्रद्धा को मारने को ही दिल्‍ली लाया था आफताब

क्‍या हत्‍या को श्रद्धा को दिल्‍ली लाए थे? पॉलीग्राफ टेस्‍ट में यह सवाल पूछे जाने पर आफताब ने ‘हां’ में जवाब दिया

आफताब के परिवार को नहीं थी श्रद्धा की हत्‍या की भनक!

क्‍या तुम्‍हारे परिवार को पता था कि तुमने श्रद्धा की हत्‍या कर दी? सवाल पर आफताब ने ‘नहीं’ में जवाब दिया।

कई लड़कियों से रिश्‍ते थे, आफताब ने कबूला

ANI ने FSL सूत्रों के हवाले से कहा कि आफताब ने कई लड़कियों से संबंध होने की बात भी कबूली है। इधर, उसकी सबसे हालिया ‘गर्लफ्रेंड’ का भी बयान सामने आया है। आगे की स्‍लाइड में पढ़ें।

शॉक में है आफताब की वो ‘गर्लफ्रेंड’

न्‍यूज एजेंसी ANI के अनुसार, आफताब की सबसे हालिया गर्लफ्रेंड उसकी हरकत के बारे में जानकर शॉक में है। उसने कहा कि उसे इस बात की भनक नहीं थी कि छतरपुर वाले घर में किसी लाश के टुकड़े रखे हैं। इस लड़की ने कहा कि वह हत्‍या के बाद दो बार आफताब के फ्लैट पर गई थी

वह अंगूठी जो श्रद्धा की थी, आफताब ने नई GF को दी

लड़की ने बताया कि आफताब ने 12 दिसंबर को उसे एक फैंसी आर्टिफिशयल रिंग गिफ्ट की थी। ANI ने सूत्रों के हवाले से कहा कि यह अंगूठी श्रद्धा की थी। पुलिस को यह रिंग आफताब की नई पार्टनर से मिली। उसका बयान लिया गया है।

 

Shraddha Case Accused Aftab Polyhraph Test Results Confessed To Murder And Throwing Body Parts Multiple Relationships

आफताब का पॉलीग्राफ टेस्ट हुआ पूरा

श्रद्धा मर्डर केस में आरोपित आफताब अमीन पूनावाला को  पॉलीग्राफ के पांच सेशन से गुजरना पड़ा। आज रोहिणी स्थित फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी(FSL) में उसका पॉलीग्राफ किया गया। FSL के सहायक निदेशक संजीव गुप्ता ने कहा, ‘आफताब का पॉलीग्राफ टेस्ट पिछले हफ्ते से चल रहा था आज वो खत्म हो गया है। जल्द ही हम अपनी रिपोर्ट पुलिस को सौंप देंगे। नार्को टेस्ट के लिए जब भी पुलिस हमसे कहेगी इसे कर लिया जाएगा

पॉलीग्राफ में आफताब से मिली कई जानकारियां
पॉलीग्राफ टेस्ट के दौरान पुलिस को कई अहम जानकारियां मिली हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार आफताब ने श्रद्धा के अलावा और भी कई लड़कियों से संबंध होने की बात भी कबूली है।

Shraddha Case Accused Aftab Polyhraph Test Results Confessed To Murder And Throwing Body Parts Multiple Relation

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *