जिनेन्द्र महार्चना:प्राणीमात्र का सम्मान करता है जैन धर्म: आचार्यश्री सौरभ सागर महामुनिराज

देहरादून 23 सितम्बर 2025। देवभूमि उत्तराखण्ड की राजधानी देहरादून स्थित धर्मनगरी माजरा में सकल दिगम्बर जैन समाज, देहरादून, 31वां श्री पुष्प वर्षा योग समिति 2025 एवं श्री आदिनाथ दिगम्बर जैन पंचायती मंदिर, माजरा के संयुक्त तत्वावधान में नवदिवसीय जिनेन्द्र महाअर्चना  शुभारंभ आचार्य श्री 108 सौरभसागर महामुनिराज (संस्कार प्रणेता, ज्ञानयोगी एवं जीवन आशा हॉस्पिटल प्रेरणा स्रोत के पावन सान्निध्य में हुआ।

इस अवसर पर श्री जिन सहस्रनाम महामंडल विधान एवं विश्व शांति महायज्ञ आज बड़े उत्साह और श्रद्धा के साथ प्रारंभ हुआ। प्रातः 6:15 बजे अभिषेक, शांति धारा एवं नित्य नियम पूजन के उपरांत विधान आरंभ हुआ। विधानाचार्य संदीप जैन “सजल” (हस्तिनापुर) के मार्गदर्शन एवं इंदौर के संगीतकार विक्की एण्ड पार्टी, भोपाल की संगीतमय प्रस्तुति ने श्रद्धालुओं को आनंदित किया।
इस अवसर पर आचार्य श्री सौरभ सागर ने अपने प्रवचन में कहा कि जैन धर्म मानव कल्याण के लिए अहिंसा, सत्य, अपरिग्रह, अस्तेय और ब्रह्मचर्य के पंचशील सिद्धांतों पर जोर देता है, जिसमें प्राणीमात्र का सम्मान करना सिखाया जाता है। इसके अनुसार, धन-संपत्ति का उपयोग दूसरों के कल्याण के लिए करना चाहिए। जैन धर्म में, सभी जीवित प्राणियों में आत्मा होती है और सभी को समान महत्व दिया जाना चाहिए। कर्मों के संचय से आत्मा पुनर्जन्म के चक्र में घूमती है, और मोक्ष प्राप्त करना सर्वोच्च लक्ष्य है। इसके अलावा, जैन धर्म विभिन्न सामुदायिक सेवा कार्यक्रमों के माध्यम से मानवता की सेवा को बढ़ावा देता है, जिससे आध्यात्मिक और भौतिक समृद्धि आती है। जैन धर्म का मूल सिद्धांत है जियो और जीने दो।

आज प्रातः सभी महिलाओं ने भव्य घटयात्रा निकाली । विधान का आयोजन 23 सितम्बर से 2 अक्टूबर 2025 तक प्रतिदिन होगा।

इस आयोजन में यज्ञनायक का सौभाग्य श्री डी.के. जैन-श्रीमती उमा जैन (सौधर्म इन्द्र), श्री मुकेश जैन-श्रीमती मीता जैन (कुबेर) एवं श्री सुनील जैन-श्रीमती सुधा जैन को मिला। विधान मंडला पर चयनित पात्रों ने कलश स्थापना की ।

इस अवसर पर समाज के गणमान्य सर्वश्री दिनेश जैन (अध्यक्ष),प्रवीण जैन (सेंट्रल बैंक,मंत्री), अमित जैन (चेयर मैन, वर्षा योग), अमित जैन (मुख्य संयोजक), संदीप जैन (मंत्री, जैन भवन), सचिन जैन, मुकेश जैन, प्रमोद जैन, राजीव जैन, अजय जैन, श्रीमती अर्चना जैन, श्रीमती पिंकी जैन, श्रीमती अरुणा रानी जैन, श्रीमती मीता जैन आदि सम्मिलित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *