पत्रकार रेणु सेमवाल,प्रदीप कुकरेती समेत 24 ने किया रक्तदान,रणजीत सिंह वर्मा स्मृति रक्तदान शिविर में 34 यूनिट रक्त एकत्र

देहरादून01 सितंबर 2025। रेड क्रॉस सोसाइटी एवं उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी मंच ने 1 सितंबर 2025 को प्रातः 10 बजे  उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी बलिदान  स्थल पर एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया  जिसमें 34 यूनिट रक्त एकत्र किया गया। इस शिविर का उद्घाटन जिलाधिकारी देहरादून सविन बंसल ने किया ।

जिलाधिकारी  सविन बंसल ने  उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी बलिदान स्थल पर पहुंचकर उत्तराखंड के बलिदानी आंदोलनकारियों  एवं उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी संयुक्त संघर्ष समिति के संयोजक रहे स्वर्गीय रणजीत सिंह वर्मा  को पुष्पांजलि अर्पित की। उन्होंने रक्तदाताओं को प्रेरित करते हुए उनके इस नेक कार्य की सराहना की।
उत्तराखंड आंदोलनकारी मंच एवं भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी के कोषाध्यक्ष  मोहन सिंह खत्री ने जिलाधिकारी  सविन बंसल  को आयोजकों की ओर से पुष्प गुच्छ, शॉल एवं स्मृति चिन्ह भेंट किए।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर मनोज शर्मा  ने भी राज्यांदोलनाकारी बलिदानियों को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। रक्त एकत्र करने हेतु राजकीय दून मेडिकल कॉलेज की उपस्थित  टीम ने 34 यूनिट रक्त एकत्र किया ।

इस रक्तदान शिविर का आयोजन स्वर्गीय विधायक रणजीत सिंह वर्मा की याद में किया गया था। उनके पुत्र अजय कुमार वर्मा ने इस शिविर में सर्वप्रथम रक्तदान किया और जनता से अपील की कि वह भी अपने किसी विशेष अवसर या अपने किसी परिजन की पुण्यतिथि पर रक्तदान जरूर करें। अजय कुमार वर्मा  ने कहा कि रक्तदान महादान है और उनके पिता स्वर्गीय रणजीत सिंह वर्मा को श्रद्धांजलि के रूप में यह रक्तदान शिविर लगाया गया है।

रक्तदाताओं को स्मृति चिन्ह अजय कुमार वर्मा ने प्रदान किये। दून ब्लड बैंक ने रक्तदाताओं को फलों का रस और फल प्रदान किए । साथ ही रक्तदाताओं को सर्टिफिकेट भारतीय रेड क्रॉस ने वितरित किए ।

*ररक्तदाताओं में सुश्री मोनिका लखेड़ा, कुमारी रेण सेमवाल, सर्वश्री नरेश बत्रा , हरि सिंह, विनोद असवाल,राहुल भंडारी
प्रदीप कुकरेती, धर्मेंद्र रावत   संजय कुमार,कुलदीप सिंह, सुरेंद्र सिंह, गौरव राई, राहुल बागरियाल , अतुल कुमार शर्मा,अजय कुमार वर्मा, केशव उनियाल, रोहन, धर्मेंद्र रावत,संजीव कुमार, कुलदीप, सोमेंद्र सिंह बोरा,गौरव राय, सिद्धांत कुमार और  राहुल आदि सम्मिलित रहे.

इस अवसर पर उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों में डॉक्टर मनोज गोविल, उत्तराखंड आंदोलनकारी मंच के अध्यक्ष  जगमोहन सिंह नेगी,प्रथम रक्तदाता अजय कुमार वर्मा, सर्वश्री विवेकानंद खंडूड़ी,चंद्र किरण राणा, सुरेश नेगी, रवींद्र जुगराण, सुनील लखेड़ा,जीतमणि पेन्यूली,  ललित जोशी,संतन रावत और
शुशांक बोरा आदि थे।

रेड क्रॉस सोसाइटी एवं उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी मंच की ओर से सभी रक्तदाताओं और उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों का आभार व्यक्त किया गया । इस सफल रक्तदान शिविर में 34 यूनिट रक्त एकत्र किया गया। उन्होने आशा व्यक्त की है कि यह रक्तदान शिविर आगे भी जारी रहेगा और इस तरह हम और भी अधिक से अधिक लोगों की मदद कर पाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *