जुगाड में भारत को भी दी मात

Anand Mahindra ने जताई चिंता, भारत खो सकता है जुगाड़ का खिताब! यहां पढ़ें वजह
Anand Mahindra ने अपने ट्विटर अकाउंट से जो फोटो पोस्ट किया है उसमें एक शख्स ने अपनी बाइक में महिंद्रा लोडर को फिट करा रखा है. अक्सर हम लोडर को फोर व्हीलर वाहन या ट्रैक्टर में फिट देखते है. लेकिन ऐसा पहली बार है. जब किसी ने बाइक में महिंद्रा लोडर को फिट कराया है
महिंद्रा लोडर का यूज सामान को ट्रक या मिनी टैम्पों में लोड़ करने के लिए किया जाता है
नई दिल्ली 01 मार्च. भारत का डंका पूरी दुनिया में जुगाड़ की वजह से भी बजता है. पूरी दुनिया जानती है जिस काम को किसी तकनीक या कौशल से नहीं किया जा सकता. उसे हम भारतीय जुगाड़ से पूरा कर देते है. जिसकी भारत में कई मिसाल भी मौजूद है. शायद आपने खुद कभी किसी जरूरत को पूरा करने के लिए जुगाड़ का यूज किया हो या फिर आपने अपने आसपास कोई ऐसा काम होता देखा हो जो पूरी तरह से जुगाड़ पर बेस्ड है.
लेकिन अब आनंद महिंद्रा का इस बात का डर सता रहा है कि, कही भारत के पास से जुगाड़ का खिताब छिन न जाए. जिसकी सबसे बड़ी वजह खुद आनंद महिंद्रा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर की है. जिसमें उन्होंने लिखा है कि, ‘अमेरिका से मेरे एक मित्र ने ये फोटो मुझे प्रेषित की है जिससको देखकर लगता है कि हमें जुगाड़ चैंपियन के अपने खिताब को खोने का खतरा हो सकता है’

दरअसल आनंद महिंद्रा ने अपने ट्विटर अकाउंट से जो फोटो पोस्ट किया है उसमें एक शख्स ने अपनी बाइक में महिंद्रा लोडर को फिट करा रखा है. अक्सर हम लोडर को फोर व्हीलर वाहन या ट्रैक्टर में फिट देखते है. लेकिन ऐसा पहली बार है. जब किसी ने बाइक में महिंद्रा लोडर को फिट कराया है. इस फोटो को देखने के बाद आनंद महिंद्रा को भारत के जुगाड़ चैंपियन के खिताब को गवाने का डर सता रहा है.
आपको बता दें महिंद्रा लोडर का यूज सामान को ट्रक या मिनी टैम्पों में लोड़ करने के लिए किया जाता है. इसका उपयोग ज्यादातर रेत या कचरा लोड़ करने के लिए किया जाता है.

फरवरी में टाटा मोटर्स की सेल में 51% की ग्रोथ हुई, 9 साल में सबसे ज्यादा PV बिके

टाटा मोटर्स ने फरवरी 2021 में कुल 27,225 पैसेंजर वाहन बेचे है. बीते साल फरवरी में टाटा मोटर्स के कुल PV 12,430 ही बिके थे. ऐसे में टाटा मोटर्स ने इस साल फरवरी में 119 प्रतिशत की ग्रोथ की है.
टाटा मोटर्स ने फरवरी महीने की बिक्री के आंकड़े सार्वजनिक कर दिए है. जिससे पता चलता है कि घरेलू मांग में आई तेजी से टाटा मोटर्स की बिक्री 51 फीसदी बढी है. यदि फरवरी 2020 में टाटा मोटर्स की घरेलू और विदेश में बिक्री पर गौर करें तो केवल 40,619 यूनिट की बिक्री हुई थी. जबकि फरवरी 2021 में टाटा मोटर्स के वाहन 61,365 बिके है.
पैसेंजर वाहन की बिक्री में हुई 119 % की ग्रोथ- टाटा मोटर्स ने फरवरी 2021 में कुल 27,225 पैसेंजर वाहन बेचे है. बीते साल फरवरी में टाटा मोटर्स के कुल PV 12,430 ही बिके थे. ऐसे में टाटा मोटर्स ने इस साल फरवरी में 119 प्रतिशत की ग्रोथ की है. आपको बता दें बीते 9 साल में टाटा मोटर्स की फरवरी में इतनी बिक्री कभी नहीं हुई.
कॉमर्शियल वाहन की सेल में हुई ग्रोंथ- टाटा मोटर्स के कॉमर्शियल वाहन की सेल में भी 21 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. बीते साल टाटा मोटर्स ने फरवरी में 28,071 वाहन बेचे थे. जबकि इस साल फरवरी में कंपनी ने कुल 33,966 वाहन बेचे है. इन आंकड़ों के जारी होने के बाद टाटा मोटर्स का बीएसई में शेयर 1.28 प्रतिशत बढ़कर 327.15 रुपये पर पहुंच गए
मारुति की सेल में भी हुई ग्रोथ – फरवरी महीने में Maruti की कुल बिक्री सालाना आधार पर 11.8 फीसदी की बढ़त के साथ 1.64 लाख यूनिट रही है. जबकि पिछले साल के फरवरी महीने में कंपनी ने 1.47 वाहन बेचें थे. फरवरी महीने में कंपनी का एक्सपोर्ट 11.9 फीसदी बढ़कर 11,486 यूनिट रहा है. जबकि कि पिछले साल की फरवरी में कंपनी ने 10,261 यूनिट एक्सपोर्ट किए थे.

फरवरी में कंपनी की घरेलू बिक्री 11.8 फीसदी की बढ़त के साथ 1.52 यूनिट रही है. जो कि पिछले साल की फरवरी में 1.36 लाख यूनिट रही थी. फरवरी में कंपनी की पैसेंजर कार बिक्री 6.1 फीसदी की बढ़त के साथ 1.05 लाख यूनिट रही है. जो कि पिछले साल की फरवरी में 99,871 लाख यूनिट थी. महीने दर महीने आधार पर देखें तो कंपनी की कुल बिक्री में 2.5 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है. बता दें कि जनवरी में कंपनी ने 1.60 लाख वाहन बेचे थे. जबकि फरवरी में कंपनी ने 1.64 लाख वाहन बेचे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *