केजरी शीशमहल:करोड़ के पर्दे,4-4 लाख के कमोड,15 बाथरूम
Arvind Kejriwal Official Residence 15 Bathroom Spent 45 Crore To Beautification
15 बाथरूम, 8 लाख के दो कमोड, केजरीवाल के सरकारी आवास में किस चीज पर खर्च हुए 45 करोड़
ऑपरेशन शीश महल के बाद भाजपा ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को लेकर कई सवाल खड़े किए हैं। भाजपा सांसद गौतम गंभीर ने कहा कि कोरोना के समय ये अपने घर का रेनोवेशन करवा रहे थे। 45 करोड़ रुपये में अपने बंगले को चमका रहे थे। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि खुद को आम आदमी कहने वाले अरविंद केजरीवाल ने जनता के 44.78 करोड़ रुपए बर्बाद कर डाले।
हाइलाइट्स
1-केजरीवाल के सरकारी आवास में 15 बाथरूम, 4-4 लाख के दो कमोड
2-केजरीवाल के सरकारी आवास को चमकाने पर 45 करोड़ रुपये खर्च
3-ओपन टेंडर नहीं हुआ जारी, पूरी रकम को पांच टुकड़ों में किया आवंटित
नई दिल्ली 26 अप्रैल: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के सरकारी बंगले में इंटीरियर डेकोरेशन जिसमें वुडन फ्लोर, वुडन डोर आदि पर 11 करोड़ 30 लाख रुपये खर्च हुए हैं। एक-एक टॉयलेट पर एक-एक लाख रुपये खर्च हुए है। केजरीवाल के सरकारी आवास (Official Residence) में 15 बाथरूम है। दो टॉयलेट में ऐसे स्मार्ट कमोड सीट लगाया गया है जो रिमोट से चलता है। एक की कीमत 4 लाख 27 हजार 272 रुपये है। चैनल टाइम्स नाउ नवभारत के ऑपरेशन शीश महल (Operation Sheesh Mahal) के पार्ट 2 में इस बात का खुलासा हुआ है। ऑपरेशन शीश महल के पहले पार्ट में इस बात का खुलासा हुआ कि केजरीवाल के सरकारी बंगले को चमकाने पर 45 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं। आवास में 8-8 लाख रुपये का एक पर्दा लगाया गया है। साथ ही केजरीवाल के सरकारी आवास पर जो मार्बल लगा है उसको वियतनाम से मंगाया गया था।
ऑपरेशन शीश महल पार्ट-2 में जो जानकारी सामने आई है उसमें बिजली के सामान पर पर 2 करोड़ 58 लाख रुपये खर्च हुए हैं। किचन और अप्लायंस पर 1 करोड़ 10 लाख रुपये खर्च हुए हैं। हॉट वॉटर जनरेटर के लिए 25 लाख रुपये खर्च हुए है। सुपीरियर कंसल्टेंसी यानी सिर्फ बताने के लिए 1 करोड़ रुपये। एक लाख का मंदिर। वियतनाम के मार्बल से इस मंदिर को बनाया गया है।
फाइनेंसियल रूल्स के हिसाब से 10 करोड़ से ऊपर की रकम के संभावित खर्च की फाइल सीनियर अफसरों के पास जाती। ओपन टेंडर होता। दस करोड़ से कम के रकम पर टेंडर की जरूरत नहीं होती। केजरीवाल के सरकारी आवास पर लगभग 45 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं। इस लिहाज से ओपन टेंडर होना चाहिए था लेकिन पूरी रकम को पांच टुकड़ों में आवंटित किया गया।
आपरेशन शीश महल में इस बात का खुलासा हुआ है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सरकारी बंगले के सुंदरीकरण पर 44 करोड़ 78 लाख रुपये खर्च हुए हैं। इस ऑपरेशन में यह पता चला है कि मुख्यमंत्री आवास में 8-8 लाख रुपये का एक पर्दा लगाया गया है। मुख्यमंत्री आवास में लगे कुल पर्दों पर कुल एक करोड़ रुपये खर्च हुए। कुल 23 पर्दों का ऑर्डर दिया गया। मुख्यमंत्री केजरीवाल के सरकारी आवास पर जो मार्बल लगा है उसको वियतनाम से मंगाया गया था। इस डियोर पर्ल मार्बल की कीमत एक करोड़ 15 लाख रुपये है। इस मार्बल की फिटिंग भी अलग तरीके से कराई जाती है। भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टियां इसको लेकर सवाल खड़े कर रही हैं।
केजरीवाल के ₹45 करोड़ वाले घर से टूटा आशुतोष का सपना, चंदा के नाम पर जनता पूछ रही माँ-बाप से जुड़े सवाल
आशुतोष और केजरीवाल
मंगलवार (25 अप्रैल 2023) को हिंदी न्यूज चैनल टाइम्स नाऊ नवभारत ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) के घर को लेकर बहुत बड़ा खुलासा किया। इसके बाद से दिल्ली की राजनीति में हड़कंप मचा हुआ है। चैनल ने अपने कार्यक्रम में बताया गया कि कोरोना काल में जब लोग अपनी जिंदगी बचाने के लिए जद्दोजहद कर रहे थे, उस वक्त दिल्ली के मुख्यमंत्री अपने सरकारी बंगले के सौंदर्यीकरण में 44.78 करोड़ रुपए खर्च कर रहे थे। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी इसे लेकर चर्चाएँ हो रही हैं। ट्विटर पर भी #OperationSheeshMahal ट्रेंड कर रहा है।
माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर #OperationSheeshMahal कई घंटों तक ट्रेंड करता रहा। इस हैशटैग के साथ लोगों ने दिल्ली के मुख्यमंत्री पर जमकर निशाना साधा। इस लिस्ट में केजरीवाल के पुराने साथी आशुतोष का भी नाम है। पूर्व आप नेता ने #SheeshMahal का उपयोग करते हुए लिखा कि शीशमहल (सीएम केजरीवाल का घर) एक सपने की मौत का मकबरा है।
आशुतोष के इस ट्वीट पर यूजर्स ने उनको भी ट्रोल करना शुरू कर दिया। एक यूजर ने AAP द्वारा उन्हें राज्यसभा न भेजे जाने को लेकर तंज किया।
राज्यसभा की सीट का अब तक दुःख है कालुतोष जी को। pic.twitter.com/Ysz6JYW81J
— AB 🇮🇳 (@AB_Mayrastra) April 26, 2023
Kejriwal spent 45 Crores of taxpayers money+donation for Renovation of his #SheeshMahal#OperationSheeshMahal pic.twitter.com/aojA59MiN5
— Stranger (@amarDgreat) April 26, 2023
स्ट्रेंजर नाम के यूजर ने लिखा कि केजरीवाल ने अपने घर के नवीनीकरण के लिए करदाताओं और चंदे से मिले 45 करोड़ रुपए खर्च कर दिए।
ट्विटर यूजर @AmitLeliSlayer ने लिखा, “दिल्ली वालों जब आप अस्पताल में बेड, ऑक्सीजन सिलेंडर तलाश रहे थे तब आपके पैसों से आपका मुख्यमंत्री अपने लिए शीश महल बनवा रहा था। खास सीएम के लिए आम क्या है?”
If you support Kejriwal because you hate BJP-Modi, it's totally ok. Your choice…
But if you support Kejriwal thinking he's honest & a simple man, you're a fool & need mental treatment….#KejriwalKaMahal
— Mr Sinha (@MrSinha_) April 25, 2023
मिस्टर सिन्हा नाम के यूजर ने लिखा कि यदि आप केजरीवाल को इसलिए पसंद करते हैं, क्योंकि आपको बीजेपी और मोदी पसंद नहीं तो ठीक है। यह आपकी पसंद नापसंद पर निर्भर है, लेकिन यदि आप यह समझकर केजरीवाल को सपोर्ट करते हैं कि वे एक ईमानदार और आम इंसान हैं तो आप दिमागी रूप से स्वस्थ नहीं हैं और आपको इलाज की जरूरत है।
मिनिस्ट्री ऑफ सरकास्म नाम के यूजर ने मुख्यमंत्री केजरीवाल की तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा यह शख्स (मुख्यमंत्री केजरीवाल) हमारे लिए प्रेरणा स्रोत हैं। इन्होंने अपने घर के रेनोवेशन में 45 करोड़ रुपए खर्च किए, जो उन्होंने घी बेचकर कमाया था।
This man is an inspiration for us, he spent 45 crores in the renovation of his house which he earned by selling Ghee.#KejriwalKaMahal #OperationSheeshMahal pic.twitter.com/XPaGxvxUiC
— Ministry Of Sarcasm (@M_OfSarcasm) April 25, 2023
बता दें कि महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने अपनी एक चिट्ठी में खुलासा किया था कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के कहने पर ही बीआरएस दफ्तर में 15 करोड़ रुपए पहुँचाए गए थे। खत में सुकेश ने दावा किया था कि चैट में 15 करोड़ रुपए को कोड वर्ड में 15 किलो घी कहा गया है।