KGMU

लव जिहादी रमीज को मिला KGMU प्रशासन का संरक्षण, 5 दिनों तक HOD वाहिद ने दबाए रखी शिकायत: दिल्ली ब्लास्ट में गिरफ्तार शाहीन से भी कनेक्शन
रमीज का दिल्ली ब्लास्ट में गिरफ्तार शाहीन से निकला कनेक्शन

लखनऊ की किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) में हिंदू युवती का शोषण करने और धर्मांतरण का दबाव बनाने के मामले में गिरफ्तार डॉक्टर रमीज और KGMU प्रशासन की मिलीभगत को लेकर हैरान करने वाला खुलासा हुआ है। सूत्रों के मुताबिक, 17 दिसंबर 2025 को ही KGMU के पैथोलॉजी विभाग के HoD वाहिद अली को इस घटना की जानकारी दे दी गई थी लेकिन कई दिनों तक यह बात दबाकर रखी गई।

सूत्रों का दावा है कि कई बार पहले भी रमीज के खिलाफ शिकायतें मिली थीं लेकिन KGMU प्रशासन के जिन अफसरों को इस विषय पर कार्रवाई करनी थी उनका आरोपित रमीज को संरक्षण मिला हुआ था। बताया गया है कि जब तक इस मामले में पुलिस ने FIR दर्ज नहीं कर ली तब तक KGMU प्रशासन इस मामले में चुप्पी साधे बैठा रहा। कई दिनों बाद जब पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी तब जाकर KGMU प्रशसान की नींद टूटी और उसे सस्पेंड किया गया।

वहीं, जाँच में रमीज का दिल्ली ब्लास्ट केस में गिरफ्तार की गई शाहीन से भी कनेक्शन सामने आया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, छानबीन में यह खुलासा हुआ है कि दिल्ली ब्लास्ट की आरोपी डॉ. शाहीन से रमीज की मुलाकात एक मेडिकल कॉन्फ्रेंस के दौरान हुई थी। उसी मुलाकात के बाद से रमीज पर शाहीन की विचारधारा का गहरा प्रभाव पड़ गया था। पूछताछ में उसने खुद भी शाहीन से कनेक्शन की बात स्वीकार की है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *