कुंभ: मीडिया सेंटर में वीवीआईपी प्रवेश आनंद वन समाधि, मीडिया का लालजी वाला से
हरिद्वार 22 फरवरी । अपर मेलाधिकारी हरबीर सिंह ने महाकुम्भ की तैयारियों की व्यवस्थाओं की दृष्टि से आज चंडी टापू पर निर्मित हो रहे मीडिया सेंटर में वीवीआईपी, मीडिया व आमजन के प्रवेश को लेकर विचार विमर्श किया। उन्होंने बताया कि आनंद वन समाधि की ओर से वीवीआईपी, लालजी वाला से मीडिया व आमजन के लिए आवागमन की व्यवस्था रहेगी। वहीं चंडीघाट स्थित नमामि गंगे घाट की ओर से भी आमजन आवागमन कर सकेंगे।

अपर मेलाधिकारी हरबीर सिंह ने आज मीडिया सेंटर का निरीक्षण कर चल रहे कार्यों की प्रगति का स्थलीय निरीक्षण किया।



इस अवसर पर सेक्टर मजिस्ट्रेट गौरव पांडेय, नोडल अधिकारी मीडिया मनोज श्रीवास्तव सहित विद्युत, पीडब्ल्यूडी तथा सम्बंधित विभागों के अधिकारीगण मौजूद थे।
………………………………………………