कुरान जलाने वाले एडवोकेट इमरान बंदी,खुद वीडियो किया था वायरल
इमरान ने कुरान जला कर पी सिगरेट, कहा – इसमें काफिरों का क़त्ल का फरमान: जिन संत के खिलाफ ‘सर तन से जुदा’ के नारे, उनका किया समर्थन – हुआ गिरफ्तार
बुलंदशहर 05 सितंबर 2024। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में कुरान जलाने का मामला सामने आया है। यह आरोप इमरान नाम के एक युवक पर लगा है जो पेशे से वकील है। आरोपित ने एक वीडियो जारी कर के इस्लाम मज़हब पर कई आपत्तिजनक टिप्पणियाँ भी की हैं। घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें इमरान बता रहा है कि कुरान की 26 आयतों में काफिरों के कत्ल का फरमान है। इमरान ने इस्लाम त्याग कर सनातन धर्म में घर वापसी का भी एलान किया है। रविवार (1 सितंबर, 2024) को पुलिस ने केस दर्ज कर के इमरान को गिरफ्तार कर लिया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह घटना बुलंदशहर के थाना क्षेत्र शिकारपुर की है। यहाँ रविवार को कस्बे के ही रहने वाले शाहिद ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। शाहिद ने बताया कि शनिवार को ही शिकारपुर के रहने वाले इमरान के यूट्यूब पर एक आपत्तिजनक वीडियो शेयर की है। इस वीडियो में इमरान न सिर्फ कुरान को जला रहा है बल्कि इस्लाम पर भी आपत्तिजनक टिप्पणियाँ कर रहा है। शाहिद ने इमरान पर नबी की शान में गुस्ताखी का भी आरोप लगाया है। अपनी भावनाएँ आहत होने और लोगों में रोष फैलने की दलील देते हुए शाहिद ने इमरान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की माँग की है।
शिकायतकर्ता का यह भी दावा है कि आरोपित इमरान वकील है। पुलिस ने इस शिकायत पर अधिवक्ता इमरान के खिलाफ नामजद FIR दर्ज कर ली है। यह FIR भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 192, 299, 302 और 353 में दर्ज हुई है। हमारे के पास FIR की कॉपी मौजूद है। सोमवार (2 सितंबर) को पुलिस ने बताया कि आरोपित इमरान को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले में जाँच व अन्य जरूरी कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में इमरान क़ुरान को जलाते हुए बोला, “जबान के जायके के लिए अल्लाह का नाम लेकर। कुरान की 26 शैतानी आयतें जो काफिरों के नाम पर इंसानों का कत्ल करने का खुल्लम-खुल्ला आदेश देती हैं। इमरान ने आगे तीन तलाक, हलाला और ईरान में 9 साल की बच्ची से निकाह को भी शरिया बना देने जैसी बातें भी कहीं हैं। वीडियो में उसे पैगंबर मुहम्मद का भी नाम लिया है।
वीडियो में आगे एडवोकेट इमरान ने दावा किया कि शरिया के नाम पर हो रहे ऐसे कामों की निंदा पूरी दुनिया कर रही है। इमरान आगे बोला, “स्वामी रामगिरि महाराज ने कुछ भी गलत नहीं किया। मैं सही को सही और गलत को गलत समझने के इल्म से बख़ूबी वाकिफ हूँ।” अपनी हरकत को इमरान ने ‘अपने अक़ीदे को जला कर खत्म करने’ की संज्ञा दी है। बांग्लादेश का भी जिक्र करते हुए इमरान आगे बोला, “अभी आपने देखा होगा कि बांग्लादेशी हिन्दुओं का क्या अंजाम किया। यह है शांतिप्रिय मज़हब। और फिर उल्टा चोर कोतवाल को डाँटे।”
इसी के जलते पन्नों से इमरान ने सिगरेट बना कर भी पी। इस पर चप्पल भी रखी। एडवोकेट इमरान ने अपने वीडियो में क़ुरान पर बैन लाने की वकालत की है। उन्होंने दावा किया कि आज वो घर वापसी कर रहे हैं। पूरे वीडियो के दौरान इमरान ने सिर पर खास टोपी लगा रखी है। वह लगातार मुस्करा रहा था।
बुलंदशहर में युवक ने जला दी कुरान शरीफ, कहा- मैं हिंदू धर्म में घर वापसी करना चाहता हूं
बुलंदशहर में एक मुस्लिम युवक ने कुरान जला दी और उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. वहीं वीडियो वायरल होने के बाद जिले में हड़कंप मच गया.
बुलंदशहर में कुरान शरीफ को जलाने का वीडियो वायरल.
पुलिस ने कुरान शरीफ जलाने वाले मुस्लिम युवक को किया गिरफ्तार.
उत्तर प्रदेश के जनपद बुलंदशहर में एक मुस्लिम युवक का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह कुरान जलाता दिख रहा है. साथ ही उसने ये भी बताया कि वो ऐसा क्यों कर रहा है. इमरान ने वीडियो बनाते हुए इस्लाम के प्रति उग्र असहमति का भी इस्तेमाल किया है. वायरल वीडियो को देख मुस्लिम समाज के लोगों का गुस्सा फूट पड़ा, जिसके बाद आनन-फानन में मुस्लिम कोतवाली पहुंच गए और आरोपित को गिरफ्तार करने की मांग की. युवक ने वीडियो में बताया है कि उसकी तीन बहनों का तीन तलाक हो गया और फिर हलाला जैसे गंदे काम किए गए. इस दौरान उसकी एक बहन को बेटा भी हो गया, जिसका पता ही नहीं है कि वो किसका बच्चा है. क्योंकि उसकी बहन के साथ उसके ससुर और देवर ने हलाला किया था.
आरोपित युवक ने वीडियो में कहा है कि वह इस्लाम छोड़कर हिंदू धर्म में घर वापसी करना चाहता है. पुलिस ने शिकायत मिलते ही एफआईआर दर्ज कर आरोपित इमरान को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी इमरान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की बात कही है. बुलंदशहर के शिकारपुर नगर के वार्ड 24 के सभासद शाहिद ने कोतवाली शिकारपुर में आरोपित इमरान के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है. उन्होंने कहा कि मोहल्ला गंजसादात निवासी इमरान ने एक सितंबर को सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया. वायरल वीडियो में इमरान इस्लाम धर्म की पाक किताब कुरान शरीफ को जला रहा है. इस्लाम धर्म के खिलाफ भी अमर्यादित टिप्पणी कर रहा है. इससे इस्लाम धर्म को मानने वालों में रोष है आरोपित इमरान के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए.
पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपित इमरान एडवोकेट के खिलाफ बीएनएस की धारा-192, 299, 302 और 353 में एफआईआर दर्ज की है. वहीं पूरे मामले में जानकारी देते हुए स्थानीय पार्षद शाहिद ने बताया कि पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपित इमरान को गिरफ्तार भी कर लिया है. इस्लाम धर्म के लोगों ने इस मामले में कस्बे में शांति बनाए रखने की अपील की है. उनका कहना है कि पुलिस ने जितनी तत्परता के साथ आरोपित के खिलाफ कार्रवाई की, वह प्रशंसा के योग्य है.
वहीं पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रोहित मिश्रा ने बताया कि कुरान जलाते एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसकी शिकायत थाना शिकारपुर निवासी शाहिद ने की थी. शाहिद की शिकायत के आधार पर आरोपित इमरान के खिलाफ संगत धाराओं में एफआईआर हुई है. इमरान को पकड़ लिया गया है क्षेत्र में पूरी तरह शांति है.
TOPICS:IslamMuslimShariya Lawइस्लामघर वापसीमुस्लिम