ले.जन. परमजीत सिंह होंगे पहले डिप्टी चीफ आफ आर्मी स्टाफ

ब्र्न्द‍ििििििििििििििििििििििििििििििििििििििििििििििििििििििििििििििििििििििििििि
सेना में तीसरे डेप्युटी चीफ के पद को मंजूरी, डोकलाम विवाद के समय महसूस की गई थी जरूरत
पूनम पाण्डे |
आर्मी हेडक्वॉर्टर में अभी दो डिप्टी चीफ के पद हैं लेकिन एक और डिप्टी चीफ की जरूरत डोकलाम विवाद के बाद महसूस की गई। सूत्रों के मुताबिक लेफ्टिनेंट जनरल परमजीत सिंह देश के पहले डिप्टी चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ होंगे।

हाइलाइट्स:
आर्मी में एक और डिप्टी चीफ का पद बनेगा
डिप्टी चीफ की जरूरत डोकलाम विवाद के बाद महसूस की गई
सूत्रों के मुताबिक लेफ्टिनेंट जनरल परमजीत सिंह देश के पहले डिप्टी चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ होंगे
नई दिल्ली
आर्मी हेडक्वॉर्टर में बदलाव के एक अहम बिंदु को सरकार ने मंजूरी दे दी है। आर्मी में एक और डेप्युटी चीफ का पद बनेगा। इसके लिए गवर्नमेंट सेंग्शन लेटर जारी हो गया है। आर्मी हेडक्वॉर्टर में अभी दो डेप्युटी चीफ के पद हैं लेकिन एक और डेप्युटी चीफ की जरूरत डोकलाम विवाद के बाद महसूस की गई। सूत्रों के मुताबिक मौजूदा DGMO लेफ्टिनेंट जनरल परमजीत सिंह देश के पहले डेप्युटी चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ (स्ट्रैटिजी) होंगे। केन्द्र सरकार ने गुरुवार को डिप्टी चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ का पद बनाने के लिए पत्र जारी किया है।

दरअसल, 2017 में डोकलाम में 72 दिनों तक भारत और चीन के सैनिक आमने सामने थे। एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि उसका जब रिव्यू किया गया तो एक नया सिस्टम बनाने की जरूरत महसूस हुई। मौजूदा सिस्टम में आर्मी के ढांचे में एक महकमा इंटेलिजेंस की जिम्मेदारी देखता है, दूसरा लॉजिस्टिक की तो एक अलग महकमा ऑपरेशंस की। आर्मी के वाइस चीफ के अंडर ये सब काम करते हैं।

डोकलाम विवाद के बाद महसूस हुई जरूरत

जब डोकलाम विवाद हुआ तो एक अडॉक (अस्थाई) कमिटी बनी जिसमें इन सब अलग-अलग महकमे के प्रमुखों ने साथ आकर रणनीति बनाई। उस दौरान महसूस किया गया कि एक ऐसा परमानेंट स्ट्रक्चर होना चाहिए जिसमें ऑपरेशंस, इंटेलिजेंस, पर्सपेक्टिव प्लानिंग सब एक ही हेड के अंडर आएं ताकि इमरजेंसी में कोई अस्थाई इंतजाम ना करना पड़े और फैसले लेने में तेजी आए।

बनाए गए ये नए पद

अब आर्मी को एक और नया डेप्युटी चीफ मिलेगा, जिसे डेप्युटी चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ (स्ट्रैटिजी) का नाम दिया गया है। इनके तहत डीजीएमओ, डीजीएमआई, डीजीपीपी (इसका नाम बदलकर स्ट्रैटजिक प्लानिंग हो जाएगा), डीजी लॉजिस्टिक और डीजी इंफॉर्मेंशन वॉरफेयर आएंगे। किसी भी ऑपरेशन या इमरजेंसी सिचुएशन में रणनीति बनाने में इनका अहम रोल होता है। सरकार ने डायरेक्टर जनरल इंफॉर्मेशन वॉरफेयर के पद को भी मंजूरी दे दी है।

आर्मी में तीसरे डिप्टी चीफ के पद को ग्रहण करने वाले DGMO लेफ्टिनेंट जनरल परमजीत सिंह होंगे
आर्मी में तीसरे डिप्टी चीफ के पद को ग्रहण करने वाले महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल परमजीत सिंह होंगे

लेफ्टिनेंट जनरल परमजीत सिंह के नाम की चर्चा

बता दें कि लेफ्टिनेंट जनरल परमजीत सिंह 2016 में उरी हमले के बाद सर्जिकल स्ट्राइक की प्लानिंग में भी शामिल रह चुके हैं। उन्हें काउंटर टेरर ऑपरेशन में लंबा अनुभव है। लेफ्टिनेंट जनरल को सियाचिन ग्लेशियर में ऊंचाई वाले युद्ध में भी लंबा अनुभव है। उन्होंने अपने करियर का अधिकांश समय जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद रोधी अभियानों का संचालन करने में बिताया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *