बजट पर राहुल के भाषण पर वित्त मंत्री सीतारमण ने पकड़ लिया माथा

Finance Minister Nirmala Sitharaman Put Hand On Her Head Amid Rahul Gandhi Speech In Parliament

राहुल गांधी ने बजट पर चर्चा में जो कहा, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सिर पकड़ लिया, जान लीजिए क्यों?
कांग्रेस नेता राहुल गांधी बजट पर चर्चा में हिस्सा लिया। इस दौरान राहुल गांधी ने बजट तैयार करने वाले अधिकारियों का जिक्र किया। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि बजट तैयार करने वाले अधिकारियों में दलित, मुस्लिमों की हिस्सेदारी नहीं थी। राहुल के इस बात का जिक्र करते ही वित्त मंत्री ने माथा पकड़ लिया।

नई दिल्ली 29 जुलाई 2024: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बजट पर चर्चा के दौरान दलित, आदिवासियों और पिछड़ों के मुद्दे का जिक्र किया। राहुल ने कहा कि देश में तकरीबन 73 प्रतिशत, दलित, आदिवासी और पिछड़े वर्ग के लोग हैं। ये देश की मुख्य शक्ति है। उन्होंने यह कहा कि सच्चाई है कि इनको कहीं भी जगह नहीं मिल रही है, बिजनेस में जगह नहीं मिलती है, कॉरपोरेट में जगह नहीं मिलती है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि ये शिव जी के फोटो से डरते हैं, इस फोटो से डरते हैं।

जब वित्त मंत्री ने पकड़ा माथा
राहुल ने सदन में बजट के दौरान हलवा सेरेमनी वाली फोटो दिखाई। इस पर लोकसभा स्पीकर ने आपत्ति जताई। उन्होंने कहा कि यह नियमों के खिलाफ है। राहुल गांधी ने कहा कि मैं फोटो दिखाना चाहता हूं, इसमें बजट का हलवा बंट रहा है, इसमें एक ओबीसी, आदिवासी, दलित अफसर नहीं दिख रहा है। देश का हलुवा खा रहे हो और बाकी लोगों को हलवा नहीं मिल रहा है। राहुल की इस बात पर केंद्रीय वित्त मंत्री ने माथा पकड़ लिया। 20 अफसरों ने बजट को तैयार किया, हमने पता लगाया। उनके नाम मेरे पास हैं। राहुल के इस भाषण पर खूब हंगामा हुआ।

देश का हलवा बंट रहा है: राहुल गांधी
राहुल गांधी ने कहा कि देश का हलवा 20 लोगों ने बांटने का काम किया है 90  प्रतिशत  लोगों में से सिर्फ दो है एक अल्पसंख्यक और एक ओबीसी और फोटो में तो आपने आने ही नहीं दिया। नेता प्रतिपक्ष ने कहा, मैं चाहता था कि जाति जनगणना की बात उठे। 95 प्रतिशत ये चाहते हैं, दलित, वनवासी, अल्पसंख्यक और गरीब सवर्ण चाहते हैं सभी चाहते हैं कि उनकी हिस्सेदारी कितनी है।
राहुल गांधी ने तस्वीर लहराते हुए कहा, कि ‘मैं ये फोटो समझाना चाह रहा हूं.ये बजट का हलवा बंट रहा है.इस फोटो में मुझे कोई ओबीसी अफसर नहीं दिख रहा,कोई आदिवासी अफसर नहीं दिख रहा,कोई दलित अफसर नहीं दिख रहा.ये क्या हो रहा है.देश का हलवा बंट रहा है और इसमें 73 प्रतिशत कहीं है ही नहीं.’राहुल गांधी की इस टिप्पणी पर सामने बैठीं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपना माथा पकड़ लिया.

सदन में राहुल गांधी की बेतुकी हांकने पर वित्त मंत्री ने पकड़ा माथा

कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को सदन में केंद्रीय बजट से पहले होने वाली ‘हलवा सेरेमनी’ की फोटो का हवाला देते हुए सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि ‘बजट का हलवा बंट रहा है लेकिन देश को हलवा मिल ही नहीं रहा’. राहुल गांधी का भाषण सुन सामने बैठीं केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने हंसते हुए अपना माथा पकड़ लिया.

हालांकि स्पीकर ओम बिरला ने राहुल गांधी को फोटो दिखाने की अनुमति नहीं दी. राहुल गांधी ने तस्वीर का हवाला देते हुए कहा, ‘मैं ये फोटो समझाना चाह रहा हूं. ये बजट का हलवा बंट रहा है. इस फोटो में मुझे कोई ओबीसी अफसर नहीं दिख रहा, कोई आदिवासी अफसर नहीं दिख रहा, कोई दलित अफसर नहीं दिख रहा. ये क्या हो रहा है. देश का हलवा बंट रहा है और इसमें 73 प्रतिशत कहीं है ही नहीं.’ राहुल गांधी की इस टिप्पणी पर सामने बैठीं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपना माथा पकड़ लिया.

  ‘देश को हलवा मिल ही नहीं रहा’

राहुल ने आगे कहा, ‘आप लोग हलवा खा रहे हो और बाकी देश को हलवा मिल ही नहीं रहा है. हमने पता लगाया है, 20 अफसरों ने बजट को तैयार किया है, उनके नाम मेरे पास हैं मतलब हिंदुस्तान को जो हलवा है वो 20 लोगों ने बांटने का काम किया है. उन 20 लोगों में 90 फीसदी में से सिर्फ दो हैं, एक अल्पसंख्यक और एक ओबीसी और इस फोटो में एक भी नहीं है. मतलब फोटो में आपने पीछे कर दिया. फोटो में आने ही नहीं दिया.’

’95 प्रतिशत लोग जाति जनगणना चाहते हैं’

उन्होंने कहा, ‘मैं चाहता था कि बजट में जाति जनगणना की बात उठे.95 प्रतिशत लोग जाति जनगणना चाहते हैं. दलित चाहते हैं,आदिवासी चाहते हैं,पिछड़ा वर्ग चाहता है, गरीब सामान्य वर्ग के लोग चाहते हैं,अल्पसंख्यक चाहते हैं क्योंकि सब लोगों को यह पता लगाना है कि हमारी भागीदारी कितनी है.’

राहुल ने कहा, कि ‘मैं देख रहा हूं कि सरकार हलवा बांटती जाती है और बांटता कौन है, वही 2-3 प्रतिशत लोग और बंटता किसको है वही 2-3 प्रतिशत को… वित्त मंत्री मुस्कुरा रही हैं, कमाल की बात है. ये हंसने की बात नहीं है मैडम. जाति जनगणना से देश बदल जाएगा.’

TOPICS: Rahul Gandhi nirmala seetaraman halva ceremony cast census
राहुल गांधी निर्मला सीतारमण हलवा जाति जनगणना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *