लव जिहाद: चौखुटिया की बच्ची मिली नोयेडा में, अपहर्ता आमिल गिरफ्तार

MISSING MINOR GIRL FROM CHAUKHUTIA RECOVERED FROM NOIDA
चौखुटिया से लापता नाबालिग नोएडा से बरामद, आरोपित भी गिरफ्तार

चौखुटिया से लापता नाबालिग मामले में पुलिस ने सफलता हासिल की है. पुलिस ने इस मामले में नाबालिग को नोएडा से बरामद किया है. साथ ही नाबालिग को बहला फुसला कर ले जाने वाले आरोपित को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

अल्मोड़ा 10 जुलाई: चौखुटिया के एक गांव से लापता नाबालिग बालिका को पुलिस ने उत्तर प्रदेश के नोएडा से बरामद किया है. वहीं नाबालिग को बहला फुसला कर ले गए युवक को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपित युवक के खिलाफ पॉक्सो एक्ट सहित आईपीसी की धारा 376, 363 में मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया है/्ब्ब्ब््ब्ब्ब््ब्ब्ब्ब््ब्ब

ज्ञातव्य है कि चौखटिया के एक गांव से एक नाबालिग के अचानक गायब हो जाने की लिखित शिकायत बालिका के पिता ने चौखुटिया थाने में दी थी. मामले की गंभीरता देखते हुए पुलिस ने तुरंत एफआईआर दर्ज कर उसकी खोजबीन को दो टीमें गठित की. तीन दिन बाद भी जब पुलिस कोई खुलासा नहीं कर पाई तो ग्रामीणों और हिंदूवादी संगठनों ने मामले ने चौखुटिया में प्रदर्शन किया. बालिका की खोजबीन को पुलिस ने सर्विलांस की मदद ले बालिका को नोएडा से बरामद किया ।

पुलिस के अनुसार शेखपुरा भावनपुर मेरठ निवासी आरोपित आमिल (पुत्र आबिद) पुलिस से बचने को नाबालिग को नोएडा ले गया था. जहां दबिश दे उसे गिरफ्तार किया गया है. आरोपित आमिल के खिलाफ पॉक्सो एक्ट सहित आईपीसी की धारा 376, 363 में मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है.

बालिका खोजने में पुलिस की कार्रवाई

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रामचन्द्र राजगुरु के निर्देश पर सीओ रानीखेत टीआर वर्मा के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष चौखुटिया अवनीश कुमार व एसओजी प्रभारी सुनील धानिक के नेतृत्व में टीम गठित की गई. दोनों टीमें गुमशुदा नाबालिग बालिका की तलाश में जुट गई. पुलिस टीमों ने उत्तराखंड व उत्तर प्रदेश के सभी संभावित क्षेत्रों में तलाश की. साइबर सेल की भी मदद ली गई. जिसके बाद उत्तर प्रदेश के नोएडा से शेखपुरा भावनपुर मेरठ निवासी आमिल ( पुत्र आबिद ) के कब्जे में नाबालिग बालिका मिली. आमिल को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है.

गुस्साए लोगों ने रैली निकालकर जताया आक्रोश

अल्मोड़ा जिले के चौखुटिया में लापता नाबालिग अभी तक सुराग न लगने से लोगों व हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं ने निकाली रैली निकाल कर विरोध जताया. साथ ही पुलिस-प्रशासन से लापता नाबालिग को जल्द तलाशने की मांग की. गुस्साए लोगों ने कहा कि पहाड़ के गरीब परिवारों और किशोरियों को टारगेट किया जा रहा है.

PEOPLE PROTESTED WHEN THE MISSING MINOR GIRL WAS NOT FOUND IN CHAUKHUTIA ALMORA
गरीबों की बेटियां हो रही शिकार, गुस्साए लोगों ने रैली निकालकर जताया आक्रोश

अल्मोड़ा जिले के चौखुटिया में लापता नाबालिग  सुराग न लगने से लोगों व हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं ने कल रैली निकाल कर विरोध जता पुलिस-प्रशासन से लापता नाबालिग को जल्द तलाशने की मांग की थी. गुस्साए लोगों ने कहा कि पहाड़ के गरीब परिवार और किशोरियां टारगेट हो रही हैं.

अल्मोड़ा जिले के चौखुटिया तहसील से एक नाबालिग लड़की के अपहरण से विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं व स्थानीय लोगों में आक्रोश है. स्थानीय लोगों व हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं ने सड़कों पर उतरकर चौखुटिया में जनाक्रोश रैली निकाल पुलिस-प्रशासन से नाबालिग की खोजबीन जल्द करने की मांग की थी.
बता दें कि कुछ दिन पूर्व चौखुटिया के कोट्यूड़ा तल्ला गेवाड़ क्षेत्र से एक नाबालिग किशोरी अचानक गायब हो गई थी. परिजनों ने उसे सभी संभावित जगहों पर तलाश किया. लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा, तब परिजनों ने चौखुटिया थाने में किशोरी के लापता होने की लिखित सूचना दी. मामले की गंभीरता देख पुलिस ने मामला दर्ज कर खोजबीन शुरू की. लेकिन अभी तक पुलिस के हाथ खाली रहे. जिससे लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है.

लोगों व हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं ने निकाली रैली 

थानाध्यक्ष अवनीश कुमार के अनुसार रिपोर्ट दर्ज कर किशोरी की तलाश को दो टीमें लगाई गई हैं. मामले में हिंदूवादी संगठनों ने स्थानीय जनता के साथ मिलकर मार्केट में जनाक्रोश रैली निकाली. आक्रोशित लोगों ने किशोरी को जल्द खोजने की मांग की. पहाड़ी क्षेत्रों में किशोरियां और महिलाओं के गायब होने या भगाकर ले जाने की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. ग्रामीणों ने अनुसार यह घटनाएं सामान्य नहीं है. पहाड़ में गरीब परिवारों की किशोरियों व महिलाओं के साथ यह घटना हो रही हैं, जो चिंता का विषय है.
रानीखेत भाजपा अध्यक्ष लीला बिष्ट ने भी इस संबंध में चौखुटिया थाने के थानेदार अवनीश कुमार से लापता किशोरी को जल्द खोजने की मांग की . आरोपितों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई को लेकर ज्ञापन सौंप कहा कि पहाड़ों में ऐसा कोई गिरोह सक्रिय है, जो आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों से नजदीकियां बढ़ा कर उनकी मदद कर उनका भरोसा जीत रहा है. फिर उस परिवार की बहु व बेटी को अपने जाल मे फंसाकर उन्हें गायब कर रहा है. क्षेत्र में कई बाहरी व्यक्ति बिना सत्यापन रह रहे हैं. ऐसे संदिग्ध लोगों के खिलाफ भी सख्ती कार्रवाई हो.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *