लव जिहाद: जुनैद ने रोहित बन गांठी दोस्ती,शादी कर ठगे 8 लाख, है पहले से शादीशुदा मुस्लिम
अलवर में लव जिहाद का मामला हुआ दर्ज, पुलिस ने दुष्कर्मी किया गिरफ्तार
अलवर जिले में सदर थाना अधिकारी दिनेश मीणा, महिला थाना अधिकारी ताराचंद शर्मा सहित हेड कांस्टेबल लोकेश शर्मा ने इंस्टाग्राम पर फर्जी पहचान बताकर दुष्कर्म करने वाला आरोपित गिरफ्तार कर लिया है, आरोपित जुनेद अपना हिंदू नाम रोहित प्रधान बताता था
राजस्थान के अलवर जिले में सदर थाना अधिकारी दिनेश मीणा, महिला थाना अधिकारी ताराचंद शर्मा सहित हेड कांस्टेबल लोकेश शर्मा की मौजूदगी में इंस्ट्रग्राम पर फर्जी पहचान बताकर दुष्कर्म करने वाला आरोपित अब गिरफ्तार हो गया है. इसमें अलवर पुलिस की विशेष भूमिका रही है. जिससे यह आरोपित पकड़ा गया. अलवर पुलिस ने इंस्टाग्राम पर फर्जी पहचान बताकर दुष्कर्म के आरोपित को एक टीम गठित करके गिरफ्तार किया है. इस आरोपित का नाम जुनेद है, जुनेद इंस्टाग्राम पर फर्जी पहचान बताकर लव जेहाद को बढ़ावा दे रहा था जिसे पुलिस ने अब गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस उपाधीक्षक सुरेश कुड़ी ने जानकारी देते हुए बताया कि 15 जुलाई को पीड़िता द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि मुल्जिम अपना नाम रोहित प्रधान नाम बताते हुए अपना नाम एवं धर्म छुपा प्रेम जाल में फंसाकर विवाह कर 8 लाख रूपए हडप लिये. पीड़िता ने बताया कि जुनेद ने हिंदू नाम रोहित प्रधान बताकर शादी का झांसा देकर मेरे साथ लगातार भिन्न-भिन्न स्थानों पर ले जाकर बलात्कार किया. प्रकरण की गंभीरता देखते हुए टीम ने गुप्त सूचना पर जुनैद को 24 घण्टे में गांव ककराली से पकड़ लिया.
प्रकरण में आरोपित का गहनता से अनुसंधान हो रहा है. आरोपित जुनेद (पुत्र जुम्मा खान, जाति मिया फकीर, ककराली थाना, सदर जिला अलवर का निवासी) है. उसने अलवर शहर सहित आसपास के विभिन्न होटलों में पीड़िता से दुष्कर्म भी किया. इस मामले को लेकर पूर्व विधायक बनवारी लाल सिंघल ने भी महिला थाना पहुंचकर पीड़िता से जानकारी ले कहा कि हिंदू युवतियां इंस्टाग्राम पर आईडी बनाते अपने परिचितों और परिजनों को जानकारी अवश्य दें.
AlwarLove Jihad Case Delhi Girl Lodge Complaint Against Junaid In Alwar Police
अलवर के जुनैद ने रोहित बनकर दिल्ली की लड़की से की शादी, अब Alwar Police से ‘लव जिहाद’ की शिकायत, पढ़ें पूरी कहानी
अलवर के ककराली गांव में दिल्ली की लड़की ने जुनैद पर हिंदू बनकर शादी करने और डेढ़ साल तक देह शोषण का आरोप लगाया है।अलवर महिला थाने में लिखाई शिकायत में पीड़िता ने अपनी आपबीती सुनाई । शादीशुदा जुनैद ने अपना नाम रोहित बता पीड़िता से शादी की थी।
शादी कर पीड़िता ससुराल पहुंची तो वहां जुनैद का असली नाम पता चला। तभी पता चला कि वो मुसलमान तो है ही पहले से शादीशुदा भी है। युवती ने शनिवार को अलवर के महिला थाने पहुंचकर लव जिहाद की शिकायत की।
महिला थाने में दिल्ली निवासी पीड़िता ने बताया कि वो अलवर में फैशन डिजाइनिंग कोर्स कर रही थी। जुनैद से इंस्टाग्राम पर पहचान हुई जिसकी प्रोफाइल रोहित नाम से थी। 2022 में दोनों में संपर्क हुआ। अलवर में रहते रोहित बन जुनैद ने झांसा दे उससे शादी की। पीड़िता का आरोप है कि जुनैद ने उससे 8 लाख रुपए भी ऐंठ लिए। डेढ़ साल देह शोषण भी किया।
अलवर पुलिस ने शिकायत पर दर्ज किया मामला, जांच शुरू
पीड़िता की शिकायत पर अलवर महिला थाने में मुकदमा लिखा गया । महिला थाना प्रभारी ताराचंद शर्मा ने बताया कि थाने में पीड़िता की जुनैद के खिलाफ शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है। पीड़िता का मेडिकल करवा धारा 164 में बयान भी होंगे।