लव जिहाद: नशेड़ी मुस्लिम से शादी को दबाव, किशोरी निकली गर्भवती
लव जिहाद की डगर पर बच्ची, गर्भवती निकली बालिका
विदिशा 08 जनवरी। विदिशा (Vidisha) में लव जिहाद (love jihad) का सनसनी खेज मामला सामने आया है, जहा विदिशा रेल्वे स्टेशन (Vidisha Railway Station) पर एक नाबालिग जोड़ा बैठा (underage couple sitting) हुआ था रेलवे पुलिस की पूछताछ में चौकाने वाला मामला सामने आया कि दोनों नाबालिग है और दोनों शादी करने के लिए अपने रिश्तेदार के यहां जाने की फिराक में थे । जीआरपी पुलिस ने चाइल्ड लाइन की मदद से मामले की पड़ताल की तो पता चला कि लड़के की हरकतें ठीक नहीं थी और उसकी मां ने लड़की के ऊपर दबाव बनाया था कि तुम मेरे बेटे से शादी कर लो तो यह सुधर जायेगा और बालिका का धर्म परिवर्तन करा देगें। बाद में चाइल्ड लाइन ने दोनों को बाल कल्याण समिति विदिशा में पेश किया जहा से दोनों का परीक्षण कराने के वाद लड़के को भोपाल किशोर न्याय बोर्ड और लड़की को बाल कल्याण समिति भोपाल को सौंप दिया ।
विदिशा चाइल्ड लाइन की काउंसलर दीपा शर्मा ने बताया कि काउंसलिंग में सामने आई कि 15 साल की लड़की और 16 साल के लड़के में एक साल से प्रेम संबंध हैं। दोनों भोपाल के एक ही मोहल्ले में रहते हैं। लड़का चोरी के आरोप में पकड़ा जा चुका है, उसे नशे की आदत भी है। वह आटो चलाता था। वहीं किशोरी की 4 बहने और एक भाई है। किशोरी भाई बहनों में चौथे नम्बर की है । बड़ी की शादी के बाद से माता पिता अलग रहने लगे थे। भाई पिता के साथ और तीन लड़की मां के साथ रहने लगी। पिता की चाय की दुकान थी और मां हास्पिटल में काम करती है। एक साल पहले किशोरी की लडके से पहली मुलाकात हुई थी जिसके बाद वह अक्सर मिलने लगे थे। लड़की ने बताया कि लड़के की मां ने ही लड़की से कहा था कि जबसे मेरे लड़के के साथ तुम्हारा संबंध हुआ है तब से उसमें सुधार हो गया है। वह चोरी और गांजे की लत से दूर हो रहा है। उससे शादी कर लो वह सुधर जायेगा ।
सोमवार की सुबह से यह दोनों घर से निकले थे जिसके बाद वह इटारसी गये जिसके बाद वह सागर जाने के लिए ट्रेन में बैठे, लेकिन बाद में पता चला कि वह ट्रेन सागर नहीं जाती तो वह विदिशा रेलवे स्टेशन पर उतर गये । विदिशा रेलवे स्टेशन पर सागर जाने के लिए ट्रेन का पता कर रहे थे तो इसी दौरान जीआरपी पुलिस ने इन लोगों से पूछताछ की तो उन्होने चौकाने वाली जानकारी सामने आई कि लडका मुस्लिम है और लडकी हिन्दू है दोनो अव्यस्क हैं और दोनों ने स्वीकार किया कि शादी करने के लिए रिश्तेदार के यहां सागर जा रहे थे। जीआरपी पुलिस ने सारी जानकारी लेने के बिद चाइल्ड लाइन टीम को बुला लिया और उनके सुपुर्द कर दिया । बाद में चाइल्ड लाइन टीम दोनों को लेकर चली गई जहां दोनों की काउंसलिग के बाद कार्यवाही करते हुए बाल कल्याण बोर्ड के समक्ष दोनों को पेश कर दिया । बताया गया कि बाल कल्याण समिति ने दोनों के परिजनों से चर्चा की । दोनों कै भोपाल में रहने के कारण चाइल्ड लाइन को सुपुर्द करते हुए करते हुए भोपाल कल्याण समिति को सौंपने के आदेश दिये ।
किशोरी निकली गर्भवती
चाइल्ड लाइन की काउंसलर दीपा शर्मा कि माने तो लडकी की मां अस्पताल में काम करती थी और अक्सर नाइट डूयूटी रहती थी। इस दौरान लडका कई बार लडकी के घर जाकर रूकता था। जबकि उसकी बडी बहन और छोटी बहन भी रहती थी। लेकिन इन दोनों को कोई आपत्ति नहीं थी। इस कारण दोनो की प्रेम प्रसंग जमकर उछाल मार रहा था दोनों ने इसी दौरान साथ जीने और मरने की कसमें खा ली अपने घर से निकलकर धर्म की मर्यादा को तोडते हुए शादी का फैसला कर लिया ।