ममता का बेचारा पांव, वीडियो ने बताया ‘चोटिल’ पांव का ‘दर्द’

Sambit Patra Comment On Mamta: ‘बेचारा पैर …हिल हिल के बता रहा है ..वो कितने दर्द में है’, ममता की चोट पर संबित पात्रा का तंज, देखिए वीडियो
Vaibhava Pandey |
West Bengal Assembly Polls: नंदीग्राम में नामांकन भरने के बाद ममता बनर्जी के पैर में लगी चोट से राजनीतिक तूफान उठ खड़ा हुआ था। ममता ने तो इसे अपनी जान लेने का षड्यंत्र तक करार दे दिया था। अब एक वीडियो के जरिये भारतीय जनता पार्टी ( भाजपा) नेता संबित पात्रा ने ममता की चोट पर सवाल उठाए हैं।

हाइलाइट्स:
मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी के पैर में लगी चोट पर नहीं थम रही राजनीति
भाजपा प्रवक्‍ता संबित पात्रा ने ट्विटर पर वीडियो शेयर कर किया तंज
वीडियो में अपने चोटिल पैर को तेज-तेज हिलाती नजर आ रहीं ममता
भाजपा पर ममता ने लगाया था अपने ऊपर हमला करवाने का आरोप
BJP प्रवक्‍ता संबित पात्रा ने वीडियो शेयर कर ममता की चोट पर कसा तंज

कोलकाता 03 अप्रैल। पश्चिम बंगाल में इन दिनों विधानसभा चुनावों (West Bengal Polling 2021) को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हैं। चुनाव से कुछ दिन पहले ही नंदीग्राम में नामांकन करने गईं मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी के पैर में चोट लग गई थी। इस चोट को लेकर कई दिनों तक बंगाल से लेकर नई दिल्‍ली तक राजनीति होती रही। ममता बनर्जी ने स्‍पष्‍ट तौर पर इसे अपने ऊपर हमला बता दिया था और इसके पीछे भाजपा का हाथ होने का आरोप लगाया। बाद में जांच के बाद चुनाव आयोग ने इसे मात्र एक दुर्घटना बताया। इस बीच, शुक्रवार को भाजपा प्रवक्‍ता संबित पात्रा ने एक वीडियो शेयर कर ममता की चोट पर व्यंग्य कसा है।

संबित पात्रा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर वीडियो शेयर कर लिखा है- ‘बेचारा पैर …हिल हिल के बता रहा है ..वो कितने दर्द में है’। दरअसल इस वीडियो में व्हीलचेयर पर बैठीं ममता बनर्जी को अपने चोटिल पैर को बार-बार हिलाते हुए देखा जा सकता है। बताया जा रहा है कि नंदीग्राम में टीएमसी कार्यकर्ताओं संग बैठक के दौरान का यह वीडियो है। कार्यकर्ताओं से बातचीत करते हुए ममता बनर्जी अपने उस पैर को तेज-तेज हिला रही हैं जिसमें बैंडेज बंधा हुआ है।

प्लास्टर वाले पाँव को आराम से उछाल-उछाल कर हिला रहीं CM ममता का वीडियो वायरल, जख्मी पाँव के ऊपर चढ़ा दिया दूसरा पाँव,पोलिंग बूथ पर बैठी ममता लगातार हिला रही थीं अपना पाँव

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अपने पाँव में पट्टी लगवा कर घूम रही हैं। लेकिन एक वीडियो में उन्हें वही पाँव आराम से हिलाते हुए देखा गया। वीडियो में साफ़ देखा जा सकता है कि TMC सुप्रीमो एक टेबल के सामने कुर्सी पर बैठी हुई हैं और बड़े आराम से अपने उस पाँव को ऊपर-नीचे उछाल और हिला रही हैं, जिसमें उन्हें चोटें आने की बात कही गई थी। इससे पहले 1 दिन में ही उन्होंने प्लास्टर से बदल कर गरम पट्टी करवा ली थी।

देखा जा सकता है कि इस दौरान ममता बनर्जी को कोई परेशानी नहीं हो रही है। लोगों का कहना है कि अगर उन्हें ऐसा करते हुए दर्द होता तो फिर वो ज़रूर पाँव हिलाना रोक देतीं या फिर उधर ध्यान देतीं। लेकिन, ऐसा कुछ भी नहीं हुआ। वीडियो में एक मौका तो ऐसा आता है, जब वो अपने दूसरे वाले पाँव को चोटिल पाँव के ऊपर चढ़ा देती हैं और तब भी उन्हें किसी प्रकार की तकलीफ में नहीं देखा गया।

भाजपा नेता विष्णुवर्धन ने कहा कि ममता बनर्जी ने लोगों को जो कहानी बताई है, ये वीडियो उससे अलग ही कहानी बयाँ करती है। मुंबई भाजपा के प्रवक्ता सुरेश नखुआ ने पूछा कि अपने टूटे हुए पाँव के साथ भला कौन खेलता है? एक अन्य वीडियो में भी उन्हें आराम से अपने व्हीलचेयर से खड़े हुए देखा जा सकता है। बाद में बताया गया था कि राष्ट्रगान के दौरान उनसे बैठे नहीं जा रहा था, इसीलिए वो खड़ी हुई थीं।

इससे पहले 13 मार्च को भी उनके पैर में प्लास्टर की जगह बैंडेज देख कर भी लोगों ने पूछा था कि क्या ये सच में एक गंभीर चोट थी,जैसा बताया गया? लोगों ने कहा था कि एक ही दिन में प्लास्टर से बैंडेज हो गया,यही तो ‘आसोल परिवर्तन है’,अच्छे दिन’है। एक व्यक्ति ने तो ममता बनर्जी की तुलना हॉलीवुड फिल्म के किरदार ‘वॉल्वरिन’ से कर दी थी, जो एक ऐसा फ़िल्मी किरदार है जिसके घाव चमत्कारिक रूप से तुरंत भर जाते हैं।

व्हील चेयर पर बैठकर ही चुनाव प्रचार में जुटी हैं ममता

गौरतलब है कि नंदीग्राम में चोटिल होने के बाद ममता बनर्जी कोलकाता के एक अस्‍पताल में भर्ती रहीं। वहां उनके पैर में प्‍लास्‍टर चढ़ाया गया और मात्र तीन दिन बाद ही प्‍लास्‍टर की जगह उनके पैर में बैंडेज नजर आने लगा। उसके बाद ममता बनर्जी व्हील चेयर पर बैठकर ही पूरे राज्‍य में चुनाव प्रचार, रैलियां और रोड शो कर रही हैं। भाजपा और कांग्रेस ने इसे ममता का चुनावी स्‍टंट बताया था। दोनों पार्टियों के नेताओं का कहना था कि ममता सहानुभति की लहर पर सवार होकर चुनाव जीतना चाहती हैं।

कैलाश विजयवर्गीय और अधीर रंजन ने बताया था ममता की नौटंकी

ममता बनर्जी के पैर की चोट को लेकर इससे पहले भी भाजपा और कांग्रेस के कई नेताओं ने व्यंग्य कसा था। पश्चिम बंगाल कांग्रेस के अध्‍यक्ष अधीर रंजन चौधरी और भाजपा के बंगाल प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने इसे ममता की नौटंकी करार दिया था। अधीर रंजन ने कहा था कि ममता नाटक करने में माहिर हैं पर इस बार जनता उनके झांसे में नहीं आएगी। भाजपा सांसद और भोजपुरी अभिनेता रवि किशन ने भी तीन दिन के अंदर ही प्‍लास्‍टर कट जाने पर सवाल उठाए थे। अब तो वीडियो ही ममता की चुगली करने आ गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *