पुण्य स्मृति: विशेष मजिस्ट्रेट की हत्या कर फांसी पर झूल गए थे कालीपद मुखर्जी

🇮🇳 *जय मातृभूमि ! 🇮🇳 जय मातृभूमि !* 🇮🇳

बच्चों में मानवीय मूल्यों के विकास, समाज-सुधार तथा राष्ट्रवादी जन-चेतना के लिए समर्पित *मातृभूमि सेवा संस्था* आज देश के स्वतन्त्रता सेनानियों, क्रांतिकारियों एवं ज्ञात-अज्ञात राष्ट्रभक्तों को उनके जयंती, पुण्यतिथि व बलिदान दिवस पर कोटिश: नमन करती है।🙏🙏

…………………………………………………………..
🌷🌷🙏 *कालीपद मुखर्जी* 🙏🌷🌷
……………………………………………………………

मन को खुद ही मगन कर लो,
कभी तो वीरों को नमन कर लो।

📝 राष्ट्रभक्त साथियों, कुछ तो खास बात होगी की अंग्रेज़ देश छोड़कर जाना ही नहीं चाहते थे, किंतु बात मैं यह करना चाहता हूँ कि अंग्रेजों को देश क्यों छोड़ना पड़ा ? साथियों यदि भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास पर ध्यान दें तो यह स्पष्ट हो जाता है कि 21वीं शताब्दी के पूर्वार्द्ध से देश की आज़ादी तक क्रांतिकारियों द्वारा निर्भीक होकर ऐसी अनेक घटनाओं को अंजाम दिया गया जब जिले व राज्य के प्रमुखों को सामने से मौत के घाट उतारा गया, भारी सुरक्षा को भेदते हुए दुश्मन को मौत की नींद सुलाया गया। सरदार उधम सिंह, सरदार भगत सिंह, बादल गुप्त, बिनॉय गुप्त, दिनेश गुप्ता, मनिंद्रनाथ बनर्जी, ‘मास्टरदा’ सूर्य सेन, चंद्रशेखर आज़ाद, पंडित रामप्रसाद बिस्मिल, सुनीति घोष, शांति घोष, नीरा आर्य आदि ऐसी ही घटनाओं को अंजाम देने वाले क्रांतिवीरों के उदाहरण हैं। साथियों कालीपद मुखर्जी भी एक ऐसे ही अमर क्रांतिकारी का नाम है जिन्होंने मातृभूमि की आज़ादी हेतु अंग्रेजों से संघर्ष किया एवं सर्वस्व न्योछावर किया।

📝 बंगाल के ढाका जिले के बिक्रमपुर ग्राम में पिता मतिलाल मुखर्जी के घर जन्मे कालीपद मुखर्जी क्रांतिकारी संगठन अनुशीलन समिति के सक्रिय सदस्य थे। इन्होंने ढाका के इच्छापुर के विशेष मजिस्ट्रेट कामाक्षय सेन को गोली मार मौत की नींद सुला दिया। ब्रिटिश पुलिस ने इन्हें 27 जून 1932 को गिरफ्तार कर मुकदमा चलाया और फाँसी की सजा सुनाई गई। 16 फरवरी, 1933 को कालीपद मुखर्जी को ढाका के केंद्रीय कारागृह में फाँसी दे दी गई। मातृभूमि सेवा संस्था आज *कालीपद मुखर्जी* एवं बसंत पंचमी के दिन देश-धर्म की रक्षा में बलिदान हुए *वीर हकीकत राय * के बलिदान दिवस पर नतमस्तक है।

*बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं।*
🌷🌷🌷🌷🙏🙏🌷🌷🌷🌷

👉 लेख में त्रुटि हो तो अवश्य मार्गदर्शन करें।

✍️ राकेश कुमार
🇮🇳 *मातृभूमि सेवा संस्था 9891960477* 🇮🇳

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *