रेखा आर्य के नाम हो रही उप्र में अवैध वसूली, मुकदमा
रेखा आर्य के नाम पर उत्तर प्रदेश में हो रही थी उगाही, मंत्री ने महिला समेत दो लोगों पर बरेली में दर्ज कराया मुकदमा – Rekha Arya filed forgery case in Bareilly
उत्तराखंड सरकार की कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य के नाम पर उत्तर प्रदेश में उगाही हो रही थी. आरोप है कि एक महिला और उसके कथित मौसा कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य के नाम और पद का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं. मामले में कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य की शिकायत पर बरेली पुलिस ने मुकदमा लिख लिया है.
उत्तराखंड सरकार की कैबिनेट मंत्री रेखा आ (PHOTO- @rekhaaryaoffice)
देहरादून/ बरेली 10 सितंबर 2024: उत्तराखंड सरकार की कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में एक महिला और उसके कथित मौसा के खिलाफ बारादरी थाने में मुकदमा लिखाया है. मंत्री रेखा आर्य का आरोप है कि महिला ने उनके नाम और पद का दुरुपयोग कर धन की उगाही की है. इतना ही नहीं, मंत्री रेखा आर्य ने महिला पर उनके घर से सात लाख रुपए और सोने की माला चोरी करने का भी आरोप लगाया है. बरेली पुलिस ने मंत्री रेखा आर्य की लिखित शिक़ायत के आधार पर मुकदमा लिख मामले की जांच शुरू कर दी है.
मंत्री और उनके पिता के नाम किया गलत इस्तेमाल: जानकारी के मुताबिक कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य का उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में ससुराल है. रेखा आर्य के पति गिरधारी लाल साहू सपरिवार बरेली के बारादरी थाना क्षेत्र में रहते है. रेखा आर्य ने बरेली के पुलिस महानिदेशक को शिकायत में कहा है कि कल्पना मिश्रा उर्फ कल्पना चतुर्वेदी नाम की महिला उनका और उनके पति गिरधारी लाल साहू के नाम का गलत इस्तेमाल कर रही है.
उत्तराखंड सरकार की कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने बरेली में महिला समेत दो लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया है. (PHOTO- @rekhaaryaoffice)
सात लाख रुपए चुराने का भी लगाया आरोप: आरोप है कि कल्पना मिश्रा ने अपने व्यक्तिगत प्रपत्रों में फर्जी तरीके से रेखा आर्य के पति के घर का पता लिखा रखा है. यह भी कि कल्पना ने रेखा आर्य के पद और नाम का दुरुपयोग कर फर्जी तरीके से धन उगाही की. साथ ही उनके आवास से सात लाख रुपए और रुद्राक्ष के सोने की माला भी चोरी कर ली.
आरोपित महिला के मौसा पर दर्ज कराया मुकदमा: रेखा आर्य की तरफ से दी गई शिकायत में ये भी आरोप है कि कल्पना मिश्रा ने अपनी कार पर उत्तराखंड सरकार का बोर्ड,नीली बत्ती और हूटर भी लगा रखा है. कल्पना मिश्रा के एक कथित मौसा का नाम डॉक्टर आरसी पांडे है. शिकायत में डॉक्टर आरसी पांडे पर भी कई तरह के गलत धंधों में शामिल होने का आरोप है. रेखा आर्य ने आशंका जताई है कि आरोपित आरसी पांडे के तार किसी बड़े गिरोह से भी जुड़े है।
बरेली जिले के बारादरी थाने में उत्तराखंड की कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने आईजी बरेली डॉक्टर राकेश कुमार के आदेश से कल्पना मिश्रा उर्फ कल्पना चतुर्वेदी व उसके मौसा डॉक्टर आर.सी. पांडेय के विरुद्ध धोखाधड़ी के साथ ही चोरी का FIR दर्ज करवाया है (Fraud Case Fir in Bareilly). आरोप के अनुसार महिला और उसके मौसा लोगों से उनके और उनके पति के नाम पर रुपये वसूली रहे हैं. यहां तक कि महिला पर 7 लाख रुपये चुराने का आरोप भी लगाया गया हैं. फर्जी तरीके से अवैध धन उगाही करना और फिर लोगों पर दबदबा बनाने को उनके ही दस्तावेजों का इस्तेमाल किया जा रहा है. अब मामले की जांच पुलिस कर रही है.
‘मेरे नाम और पद का दुरुपयोग’
कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या का आरोप है कि आरोपित कल्पना मिश्रा उर्फ कल्पना चतुर्वेदी और डॉक्टर आरसी पांडेय मेरा और मेरे पति गिरधारी लाल साहू के नाम और पद का दुरुपयोग कर रही है. उन्होंने अपनी क्रेटा कार में उत्तराखंड सरकार का बोर्ड, हूटर, लाल नीली बत्ती लगाई है. कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या की शिकायत पर महिला और उसके मौसा के खिलाफ धारा 318(4), 338, 336(3), 340(2), 305 में मुकदमा लिखा गया है.
इस मामले में बारादरी थाने के प्रभारी निरीक्षक अमित पांडे ने बताया कि लिखित शिकायत के आधार पर आरोपित कल्पना मिश्रा और उसके मौसा डॉक्टर आरसी पांडे के खिलाफ मुकदमा लिख लिया गया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
सोशल मीडिया पर मंत्री रेखा आर्या और पप्पू गिरधारी संग छाई कल्पना
Social media is filled with imagination with Minister Rekha Arya and Pappu Girdhari
धोखाधड़ी और चोरी की आरोपित कल्पना काफी समय से उत्तराखंड की कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या के परिवार की करीबी है। मंत्री व उनके पति पप्पू गिरधारी के साथ सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म पर कल्पना के फोटो व वीडियो इसका प्रमाण हैं।
पुलिस की पूछताछ में कल्पना ने खुद को 25000 रुपए वेतन पर पप्पू गिरधारी की कंस्ट्रक्शन कंपनी की मैनेजर बताते हुए कहा कि वह घर में पारिवारिक सदस्य की तरह रहती है। कल्पना ने अपने फेसबुक अकाउंट पर पप्पू गिरधारी और उनके बेटे के साथ कई तस्वीरें साझा की हैं। कई तस्वीरों में कल्पना पप्पू गिरधारी और पुलिस के साथ बैठकों में भी देखी गई है।
कल्पना पर आरोप है कि उसने आधार कार्ड और पासपोर्ट पर पप्पू गिरधारी का नाम लिखवा रखा है, जबकि पासपोर्ट बनवाने को पुलिस वेरिफिकेशन की जरूरत पड़ती है। ऐसे में कल्पना ने पप्पू गिरधारी के नाम का इस्तेमाल कैसे कर लिया, यह चर्चा का विषय है। कल्पना ने पुलिस को बताया है कि साहू आवास में उसे कमरा मिला हुआ है। इसलिए पत्राचार का पता साहू निवास लिखा रखा है।
साधु-संतों के साथ भी कल्पना के फोटो वायरल हो रहे हैं। कल्पना उनके संपर्क में कैसे आई, यह भी सवाल उठ रहा है। कल्पना इतने दिनों तक रेखा आर्य के पद का दुरुपयोग किसके संरक्षण में करती रही, यह भी जांच का विषय है। बारादरी पुलिस कल्पना और उसके मौसा की कुंडली खंगाल रही है।
चर्चा में रहता है गिरधारी का नाम : भाजपा नेता पप्पू गिरधारी का नाम अक्सर चर्चा में रहता है। पिछले दिनों पीलीभीत बाइपास पर हुए गोलीकांड में राजीव राना पक्ष ने उनकी शह पर कार्रवाई का आरोप लगाया था। हालांकि, पप्पू गिरधारी ने खुद को लंबे समय से उत्तराखंड में सक्रिय बताकर इस कांड से पल्ला झाड़ लिया था।
पप्पू गिरधारी के परिवार के सदस्यों पर भी अक्सर आरोप लगते रहे हैं। अब कल्पना मिश्रा पर रिपोर्ट दर्ज होने के बाद एक बार फिर से शहर में उनके नाम की चर्चा है।
TAGGED:
CABINET MINISTER REKHA ARYA
कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य
मंत्री रेखा ने दर्ज कराया मुकदमा
REKHA ARYA FILED CASE BAREILLY