पौड़ी अस्पताल अव्यवस्थाओं पर दून से पौड़ी तक पड़ताल
पौड़ी अस्पताल में कतिपय समस्याओं पर मुख्यमंत्री ने तलब की रिपोर्ट
जिलाधिकारी एवं स्वास्थ्य विभाग को अस्पताल में तत्काल सभी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश
बस हादसे के बाद, पौड़ी अस्पताल में सामने आई अव्यवस्थाओं की शिकायत का मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने संज्ञान लिया है। उन्होंने पौड़ी के जिलाधिकारी से मामले में रिपोर्ट तलब करने के साथ ही, अस्पताल में सभी बुनियादी सुविधाएं तत्काल उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।
मुख्यमंत्री ने बस दुर्घटना में मृतक परिजन को *मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से अतिरिक्त 3 लाख रुपए* और गंभीर घायलों को 1-1 लाख रुपए की सहायता राशि तत्काल उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए।मृतक परिजन को कुल 5 लाख ( मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से 3 लाख और सड़क सुरक्षा निधि से 2 लाख) की सहायता राशि
बस दुर्घटना के घायलों को पौड़ी अस्पताल में समुचित इलाज देने में अव्यवस्था, संबंधित शिकायत पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कैम्प कार्यालय में उच्चाधिकारियों के साथ बैठक की और मामले में पौड़ी से रिपोर्ट मांगी है, साथ ही कहा है कि लापरवाह अधिकारियों, कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाई कर अस्पताल में आपात स्थिति के लिए हर तरह की सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि अब उत्तराखंड में दूर दराज तक स्वास्थ्य सेवाओं का नेटवर्क उपलब्ध है। ऐसे में अस्पतालों में गंभीर बीमार या घायलों के उपचार में कोई कमी नहीं रहनी चाहिए। इसके लिए प्रदेश भर के अस्पतालों में बुनियादी सुविधाओं के साथ ही, आवश्यक दवाई ओर मेडिकल स्टॉफ की उपलब्धता हर वक्त सुनिश्चित की जाए।
मुख्यमंत्री ने बस दुर्घटना के कारणों की जांच कर परिवहन विभाग के अधिकारियों की लापरवाही पाए जाने पर कार्यवाही करने के भी निर्देश दिए।
खराब स्वास्थ्य सुविधाओं के आरोपों पर डीएम ने बिठाई जांच, जानें पूरा मामला
बस दुर्घटना के घायलों को पौड़ी अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाएं न मिलने के मुद्दे पर डीएम ने जांच टीम गठित की.
जिलाधिकारी डॉक्टर आशीष चौहान ने जिला चिकित्सालय पौड़ी में बुनियादी सुविधाओं और स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति को लेकर एक सप्ताह के अंदर विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए अधिकारियों को नामित किया है. मुख्य चिकित्साधिकारी पौड़ी और संयुक्त मजिस्ट्रेट पौड़ी को इस जांच के लिए जिम्मेदारी सौंपी गई है. ताकि अस्पताल में चिकित्सा सुविधाओं की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जा सके और किसी भी प्रकार की अव्यवस्था की जांच हो सके.
गौर है कि पौड़ी-देहलचौरी मोटरमार्ग पर कोठार बैंड के पास रविवार को हुए बस हादसे के बाद प्रशासनिक और स्वास्थ्य सुविधाओं की बदहाल व्यवस्थाओं को लेकर हुए बाजार बंद और जन आक्रोश के मद्देनजर मंगलवार को जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने जिला चिकित्सालय में उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर स्थिति स्पष्ट की.
उन्होंने कहा कि 12 जनवरी को पौड़ी तहसील के अंतर्गत हुई बस दुर्घटना के बाद घायलों को जिला चिकित्सालय में समुचित उपचार देने की शिकायतों और सोशल मीडिया पर प्रसारित वीडियो का संज्ञान लिया गया है. जिलाधिकारी ने बताया कि अस्पताल में आपातकालीन सुविधाएं, आवश्यक दवाइयां, मेडिकल स्टाफ और बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं. इसके साथ ही इस मामले की विस्तृत जांच के लिए मुख्य चिकित्साधिकारी पौड़ी और संयुक्त मजिस्ट्रेट पौड़ी को नामित किया गया है. ताकि किसी भी प्रकार की लापरवाही की पुष्टि की जा सके और उचित कार्रवाई हो सके.
डीएम ने बताया कि जिला चिकित्सालय में वर्तमान में मैन पावर की पर्याप्त उपलब्धता है. चिकित्सालय में 19 विशेषज्ञ चिकित्सक व चिकित्सक, 4 फार्मेसी अधिकारी, 34 नर्सिग स्टाफ, 2 ऑप्टोमेट्रिस्ट ऑफिसर, 4 लेबोरेटरी टेक्नोलॉजिस्ट, 2 सीसी स्कैन/एक्सरे टेक्नीशियन, 2 फिजियोथेरेपिस्ट, 1 डेंटल हाइजीनिस्ट, 13 कक्ष सेवक/सेविका उपलब्ध हैं. इसके अलावा चार अन्य चिकित्सक आगामी दिनों में ज्वाइन करने जा रहे हैं.
पौड़ी बस दुर्घटना के 6 घायलों को मिली छुट्टी, 10 का इलाज जारी, बेस हॉस्पिटल पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री
पौड़ी बस दुर्घटना बाद मंत्री धन सिंह रावत बेस अस्पताल श्रीनगर घायलों का हाल जानने पहुंचे. फिलहाल यहां 10 मरीजों का इलाज चल रहा है.
बेस अस्पताल श्रीनगर पहुंचे कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत
पौड़ी-देहलचौरी बस दुर्घटना के घायलों का हाल चाल जानने मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत, बेस अस्पताल श्रीनगर पहुंचे. यहां उन्होंने घायलों से मुलाकात की और उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की. उन्होंने अस्पताल प्रशासन को घायलों के इलाज में तत्परता के निर्देश दिए और कहा कि घायलों की सभी आवश्यकतायें प्राथमिकता से पूरी की जाए. ख़बरें हैं कि घायलों के परिजन अस्पताल में उपलब्ध बेहतर चिकित्सा सेवाओं से संतुष्ट हैं।
10 घायलों का इलाज, 6 को मिली छुट्टी: अस्पताल में भर्ती 16 घायलों में से दो मरीज कल रात ही ठीक होकर अपने घर लौट गए, जबकि आज चार और घायलों को घर भेजा गया. जबकि 10 घायलों का इलाज सर्जरी और आर्थो वार्ड में अभी जारी है. प्रदेश सरकार के निर्देश पर घायलों को तत्काल चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराई गई. घायलों को देर रात इमरजेंसी वार्ड में लाया गया था. जहां डॉक्टरों की टीम ने तुरंत उनका इलाज शुरू किया.
कैबिनेट मंत्री ने इलाज में लापरवाही ना बरतने के दिए निर्देश
इनकी देखरेख में हो रहा घायलों का इलाज: मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य, डॉक्टर सीएम रावत, और चिकित्सा अधीक्षक, डॉक्टर अजेय विक्रम सिंह, के निर्देशन में घायलों का इलाज किया जा रहा है. जिनमें डॉक्टरों की पूरी टीम, हड्डी रोग विभाग के एचओडी डॉक्टर दयाकृष्ण टम्टा, सर्जरी विभाग के डॉक्टर लक्ष्मण सिंह और डॉक्टर आलोक, इमरजेंसी प्रभारी डॉक्टर मोहित सैनी समेत पीजी, जेआर, इंटर्न, नर्सिंग स्टाफ और वार्ड कर्मी शामिल हैं.
मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य ने घायलों की स्थिति की जानकारी लेकर बताया कि सभी का इलाज प्राथमिकता से हो रहा है और अस्पताल में दवाइयों से लेकर जांच तक की सभी सुविधाएं आयुष्मान योजना में निशुल्क दी जा रही हैं.
TAGGED:
PAURI BUS ACCIDENT
MINISTER DHAN SINGH RAWAT
उत्तराखंड बस हादसा
पौड़ी गढ़वाल बस हादसा
PAURI BUS