मुजफ्फरनगर:गौहत्या से कमाई 15.50 करोड़ की संपत्ति जाहिद परिवार से छिनी
मुजफ्फरनगर में बड़ी कार्रवाई, गौ‑हत्यारों की 15.50 करोड़ की संपत्ति कुर्क
मुजफ्फरनगर 16 जनवरी 2026। उत्तर प्रदेश के मुज़फ्फरनगर जनपद में रतनपुरी थाना पुलिस ने गौ‑कशी में लिप्त एक बड़े गिरोह पर ताबडतोड कार्रवाई कर गैंग लीडर गैंगस्टर जाहिद, उसके दोनों बेटे खालिद और आमिर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए करीब 15 करोड़ 50 लाख रुपये की अवैध संपत्ति कुर्क कर ली है.
मुज़फ्फरनगर में पुलिस ने गैंगस्टर जाहिद और उसके दो बेटों को गौ-कशी से जुड़े मामलों में गिरफ्तार किया है.जाहिद और उसके बेटे खालिद के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट और गौ-कशी के कुल पंद्रह गंभीर मुकदमे दर्ज हैं.पुलिस ने गौ-कशी से हुई कमाई से खरीदी गई 15 करोड़ 50 लाख की संपत्ति को कुर्क कर दिया है.
मुज़फ्फरनगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वार्णा ने बताया कि रतनपुरी क्षेत्र का यह मामला बेहद गंभीर था. मुख्य आरोपित जाहिद और उसका बेटा खालिद लंबे समय से गौ‑कशी के मामलों में वांछित थे.
जाहिद के खिलाफ कई केस
जाहिद के खिलाफ 5 मुकदमे, जबकि उसके बेटे खालिद के खिलाफ 9 केस, जिनमें गैंगस्टर एक्ट और गौ‑हत्या के गंभीर मामले शामिल हैं, लिखे मिले.
गौ-हत्या से कमाई गई संपत्ति भी छिनी
पुलिस की जांच में यह भी सामने आया कि इस गिरोह ने गौ‑हत्या से अवैध धन अर्जित कर 35 बीघा जमीन खरीदी थी. इस आर्थिक अपराध की पुष्टि होने पर रतनपुरी थाने से भेजी गई रिपोर्ट पर जिलाधिकारी मुज़फ्फरनगर ने संपत्ति कुर्क करने के आदेश जारी किए.
गाड़ियां भी छिनी
इनकी जमीनें हुसैनाबाद, रियावली, धनवाड़ा समेत कई स्थानों पर फैली हुई थीं. साथ ही पुलिस ने इनकी एक पिकअप गाड़ी, एक स्प्लेंडर मोटरसाइकिल, और एक अन्य UP‑12 नंबर की बाइक भी उठा लो।.
गैंगस्टर एक्ट में पुलिस ने लिया एक्शन
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि यह कार्रवाई गैंगस्टर एक्ट की धारा 14(1) में हुई है और यह अब तक की सबसे बड़ी सीज़र कार्रवाई में से एक है. उन्होंने चेतावनी दी कि भविष्य में जो भी अपराध कर अवैध संपत्ति अर्जित करता मिलेगा, उसके खिलाफ भी ऐसी ही कठोर कार्रवाई की होगी.

