हरिद्वार:बीच बाजार नमाज पढ़ते आठ फेरीवाले बंदी,
लखनऊ के LuLu मॉल के बाद हरिद्वार के मार्केट में नमाज विवाद, पुलिस ने 8 को पकड़ा
हरिद्वार के साप्ताहिक पीठ बाजार में सार्वजनिक स्थल पर नमाज अदा कर रहे आठ लोगों का पुलिस ने शांतिभंग के आरोप में चालान किया है। साथ ही उन्हें हिदायत दी गई है कि आगे ऐसा नहीं होना चाहिए।
हरिद्वार22 जुलाई।हरिद्वार के चिन्मय डिग्री कालेज के पास लगने वाले साप्ताहिक पीठ बाजार में सार्वजनिक स्थल पर नमाज अदा कर रहे आठ लोगों का रानीपुर पुलिस ने शांतिभंग करने के आरोप में चालान कर दिया। हर सप्ताह यहां साप्ताहिक पैठ बाजार लगता है। गुरुवार दोपहर के वक्त किसी ने पुलिस को सूचना दी कि साप्ताहिक पैठ बाजार में आए लघु व्यापारी सार्वजनिक स्थल पर नमाज अदा कर रहे हैं। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने नमाज अदा कर रहे आठ लोगों को पकड़ लिया
कोतवाली लाकर की गई पूछताछ में उन्होंने अपना नाम मोहम्मद निजाम (पुत्र रिजवान), नसीम (पुत्र शकूर), सज्जाद अहमद (पुत्र ताहिर), मुरसलीन (पुत्र अली हसन), अशरफ (पुत्र अली हसन), अशरफ (पुत्र असगर), मुस्तफा( पुत्र अली हसन) निवासीगण मोहल्ला पांवधोई ज्वालापुर और इकराम (पुत्र यासीन निवासी ग्राम बढ़ेडी राजपूताना बहादराबाद) बताया। इंस्पेक्टर अमर चंद्र शर्मा ने बताया कि सभी का शांतिभंग करने के आरोप में चालान कर दिया। उन्हें हिदायत दी गई कि भविष्य में इस तरह की पुनरावृति न होने पाए।
बीच बाजार सामूहिक नमाज, 8 गिरफ्तार: काँवड़ यात्रा के कारण प्रशासन है अलर्ट
उत्तराखंड के हरिद्वार में बीच बाजार सामूहिक रूप से नमाज पढ़ने का मामला सामने आने के बाद मामले में आठ जनों की गिरफ्तारी हुई है। सार्वजनिक स्थल पर नमाज पढ़े जाने का यह मामला तब सामने आया है, जब काँवड़ यात्रा चल रही है।
रिपोर्टों के अनुसार हरिद्वार के रानीपुर क्षेत्र के शिवालिक नगर में साप्ताहिक बाजार लगती है। यहीं गुरुवार (21 जुलाई 2022) को रात के वक्त सामूहिक रूप से नमाज पढ़ी गई। गिरफ्तार सभी आरोपित दुकानदार हैं।
गिरफ्तार आरोपितों की पहचान मोहम्मद निजाम, नसीम, मुरसलीन, अशरफ, अशरफ असगर, मुस्तफा, सज्जाद अहमद और इकराम के तौर पर हुई है। पुलिस ने इन सभी का चालान शांतिभंग की धाराओं में किया है।
सामूहिक नमाज का वीडियो भी वायरल है। स्थानीय लोगों ने इस घटना पर नाराजगी जताई है। आरोपित निसार की उम्र 22 साल, नसीम की उम्र 52 साल, सज्जाद अहमद की उम्र 50 साल, मुरसलीन की उम्र 38 वर्ष, अशरफ की उम्र 45 साल, अशरफ असगर की उम्र 37 साल, मुस्तफा की उम्र 35 वर्ष है। ये सभी हरिद्वार के ज्वालापुर के रहने वाले हैं जबकि 47 साल का इकराम हरिद्वार के ही बहादराबाद कोतवाली क्षेत्र का निवासी बताया जा रहा है। पुलिस ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया है कि सार्वजनिक स्थल पर नमाज पढ़ने के चलते सामान्य जनों के आने-जाने का रास्ता अवरुद्ध हो गया था।
एक अन्य रिपोर्ट के मुताबिक सभी आरोपित पीठ पर सामान लाद कर बाजार में बेच रहे थे। थोड़ी देर बाद एक एकजुट होकर नमाज़ पढ़ने लगे। इंस्पेक्टर कोतवाली रानीपुर अमर चंद शर्मा के अनुसार सभी आरोपितों ने सार्वजनिक स्थल पर बिना अनुमति नमाज़ पढ़ी है, जिसके चलते उन्हें धारा 151 CRPC में चालान कर न्यायालय में पेश किया गया।
वर्तमान समय में हरिद्वार में काँवड़ यात्रा चल रही है। ऐसे में पुलिस सुरक्षा और लॉ एन्ड आर्डर के नजरिए से अतिरिक्त एहतियात बरत रही है। ख़ुफ़िया एजेंसियों ने यात्रा पर आतंकी हमले की आशंका भी जताई है। गौरतलब है कि इससे पहले लखनऊ के नवनिर्मित लुलु मॉल में भी बिना अनुमति नमाज़ पढ़ी गई थी। इस केस में लखनऊ पुलिस ने 4 आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। सभी आरोपितों का मदरसा कनेक्शन भी सामने आया है।
क्या हुआ था लुलु मॉल में
उत्तर भारत के लुलु मॉल में नौ लोगों ने नमाज पढ़ी थी। इस मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। अन्य की तलाश जारी है। इससे पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लुलु मॉल में हुई घटनाओं पर नाराजगी जताई थी। पुलिस-प्रशासन के उच्चाधिकारियों संग विडियो कॉन्फ्रेंसिंग में मुख्यमंत्री ने कहा था कि लखनऊ में एक मॉल खुला है जो अपनी व्यावसायिक गतिविधियां चला रहा है। इसे राजनीति का अड्डा नहीं बनाया जाना चाहिए।