नीट पेपर लीक के तार जुड़ रहे तेजस्वी से,PS ने मास्टरमाइंड को बुक कराया था गेस्ट हाउस

NEET Paper Leak case: ‘मास्टरमाइंड सिकंदर यादवेन्दु के लिए तेजस्वी के PS ने बुक करवाया था रूम’, बिहार उपमुख्यमंत्री का दावा

बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने दावा किया है कि 1 मई को तेजस्वी के पीएस प्रीतम कुमार ने आरसीडी कर्मचारी प्रदीप को सिकंदर कुमार के लिए एनएच गेस्ट हाउस में कमरा बुक करने बुलाया था.


पटना,20 जून 2024, नीट पेपर लीक मामले में बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने बड़ा दावा है कि पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के पीएस प्रीतम ने नीट पेपर लीक के मास्टरमाइंड सिकंदर के लिए कमरा बुक करवाया था.

विजय सिन्हा ने नीट और “मंत्री एनएच” कनेक्शन पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा कि  विभागीय जांच के अनुसार, 1 मई को तेजस्वी के पीएस प्रीतम कुमार ने आरसीडी कर्मचारी प्रदीप को सिकंदर प्रसाद यादवेन्दु के लिए राज्य सरकार के पथ निर्माण विभाग (NH) के निरीक्षण गेस्ट हाउस में कमरा बुक करने बुलाया था.

उन्होंने आगे कहा कि अब गेस्ट हाउस का नियम है कि अधिततम तीन कमरे 3 दिन के लिए बुक कर सकते हैं. इससे ज्यादा बुक करने की अनुमति NH के अधिकारियों को ही है. इस मामले का प्रीतम कुमार और तेजस्वी से सीबीआई पूछताछ करे तो स्पष्ट होगा कि पेपर लीक में किसका हाथ है.

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार में अमूमन मंत्री ही नहीं स्टाफ बाद में भी पूर्व मंत्री को भी मंत्री जी कहते हैं . इसी तरह मंत्री जी कहकर प्रीतम ने बुक‍िंग कराई. विजय स‍िन्हा के अनुसार प्रीतम और सिकंदर यादव में रिश्तों की कड़ी जुड़ रही है. प्रीतम ने जिस मंत्री जी के नाम पर कमरा बुक कराया वो तेजस्वी यादव थे. प्रतिभा का सम्मान हो, सरकार भी सजग है, लेकिन ऐसे कौन लोग हैं जो व्यवस्थाओं को ही नहीं पूरे बिहार को बदनाम करते हैं. पूरी जांच रिपोर्ट आने पर कोई नहीं बचेगा.

दरअसल, मंगलवार को कुछ आरोपितों से पूछताछ में कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए. एक महत्वपूर्ण अनावरण ये  कि आरोपित जिस होटल में ठहरे थे, वहां के रजिस्टर में एक आरोपित ने अपने नाम के आगे मंत्री जी लिखवाया था. पेपर लीक कांड में पटना जेल भेजे गए अभ्यर्थी कुबूल कर चुके हैं कि उन्हें नीट परीक्षा से चार घंटे पहले प्रश्नपत्र और उसका उत्तर मिल गया था. तब इसका प्रिंट आउट लिया गया और पांच मई सुबह 10 बजे रट्टा शुरू हुआ.

पेपर लीक  में अभ्यर्थी अनुराग यादव भी पकड़ा गया है. पुष्टि हुई है कि यादव पटना के NH गेस्ट हाउस में ठहरा था. उसे NH गेस्ट हाउस में इसलिए ठहराया गया था, ताकि उसे बाद में तय जगह नीट के लीक पेपर के सवाल  जवाब रटाये जा सकें. सबसे सनसनीखेज ये है कि आरोपित का ये कमरा किसी मंत्री जी के जरिए बुक हुआ था.

कौन है ‘पेपर लीक मास्टरमाइंड’ सिकंदर यादवेंदु?

पुलिस ने नीट पेपर लीक मामले में सबसे पहले सिकंदर प्रसाद यादवेन्दु को पकड़ा था । उसके बारे में बिहार पुलिस को इनपुट  था. आरोपितों ने कई सेंटरों और सेफ हाउस में पेपर सॉल्वर बिठाए थे. इनके पास पहले से ही प्रश्नपत्र थे. नगर विकास विभाग में जूनियर इंजीनियर सिकंदर प्रसाद यादवेंदु अखिलेश और बिट्टू के साथ शास्त्रीनगर पुलिस ने बेली रोड पर राजवंशी नगर मोड़ पर नियमित जांच में पकड़ा गया था. अब तक जांच में पता चला है कि जूनियर इंजीनियर सिकंदर ने पेपर लीक का पूरा  षड्यंत्र रचा था. इनसे कई नीट प्रवेश पत्र मिले थे. यादवेंदु के बताए इनपुट के आधार पर छापेमारी के बाद आयुष, अमित और नितिश पकड़े गए . बाद में  बिहार के नालंदा के संजीव सिंह भी पकड़ा गया था.

नीट पेपर लीक मामले के मास्टरमाइंड सिकंदर यादवेंदु ने स्वीकार किया है कि उसकी मुलाकात अमित आनंद से हुई थी. यादवेंदु का कहना है कि अमित ने बताया कि वो नीट-BPSC-UPSE की परीक्षा के प्रश्नपत्र लीक करके छात्रों को याद करवाकर पास करवाता है. इसके लिए 30-32 लाख रुपये लगते हैं.

‘अपराध स्वीकार है’, NEET पेपर लीक में बड़ा अनावरण, सामने आई आरोपितों की अपराध स्वीकृति, बोले-फूफा ने कहा था सेटिंग हो गई
NEET 2024 Paper Leak Case  : नीट पेपर लीक से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां इस मामले में बाद खुलासा हुआ है. दरअसल हमारे पास आरोपितों की अपराध स्वीकृति की कॉपी है, जिसमें कई महत्वपूर्ण जानकारी दी गयी है. इस अपराध स्वीकृति के अनुसार नीट पेपर लीक के  ठोस प्रमाण मिले हैं. इस अपराध स्वीकृति में आरोपितों ने पेपर लीक की बात स्वीकार की है. आरोपितों ने अपना अपराध स्वीकार किया है और बताया है कि पेपर लीक हुआ था.

नीट पेपर लीक मामले में आरोपियों ने कई बड़े खुलासे किए हैं.

इस वक्त नीट पेपर लीक से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां इस मामले में बड़ा अनावरण हुआ है. दरअसल हमारे पास आरोपितों की अपराध स्वीकृति की कॉपी है, जिसमें कई महत्वपूर्ण जानकारी दी गयी है. इस अपराध
स्वीकृति के अनुसार नीट पेपर लीक के पक्के प्रमाण मिले हैं. इस अपराध स्वीकृति में आरोपितों ने पेपर लीक की बात स्वीकार की है. आरोपितों ने अपना अपराध स्वीकार किया है और बताया है कि पेपर लीक हुआ था.

अपराध स्वीकृति में आरोपितों ने बताया कि पेपर लीक हुआ है. इसके लिए पैसे भी लिए गए थे. आरोपितों की अपराध स्वीकृति के अनुसार इस पेपर लीक करने वाले गैंग ने परीक्षा से एक दिन पहले अभ्यर्थियों को प्रश्न और उत्तर रटवाए थे. आरोपित अनुराग यादव ने स्वीकारा कि नीट का पेपर लीक हो चुका था. परीक्षा से ठीक 1 दिन पहले 4 मई को क्वेश्चन पेपर पहुंच गया था.

पेपर लीक कांड के आरोपित अनुराग की अपराध स्वीकृति
मेरा नाम अनुराग यादव, उम्र 22 वर्ष, पे०-संजीव कुमार, सा०-परिदा, थाना-हसनपुर, जिला-समस्तीपुर हैं। मैं अपना सफाई का बयान बिना भय एवं दबाव, बिना लोभ लालच के शास्त्रीनगर थाना पर दरोगा जी के समक्ष दे रहा हूँ। मैं नीट के परीक्षा की तैयारी कोटा में एलेन कोचिंग सेंटर में रहकर कर रहा था। मेरे फुफा सिकंदर प्र० यादवेन्दु नगर परिषद दानापुर जूनियर इंजिनियर पद पर कार्यरत हैं। मेरे फुफा ने बताया कि दि०-05. 05.24 को नीट का परीक्षा हैं, कोटा से वापस आ जाओ। परीक्षा की सेटिंग हो गई है। मैं कोटा से वापस आ गया तथा मेरे फुफा ने दि0-04.05.24 रात्रि में अमित आनंद एवं नीतिश कुमार के पास मुझे छोड़ा, जहाँ नीट परीक्षा का प्रश्न पत्र एवं उत्तर पुस्तिका दी गई एवं रात्रि में पढ़वाया एवं रटवाया गया। मेरा सेंटर डी०वाई० पाटिल स्कूल में था तथा मैं स्कूल में परीक्षा देने गया तो जो प्रश्न पत्र रटवाया गया था वही प्रश्न सही सही परीक्षा में मिल गया। परीक्षा के उपरांत अचानक पुलिस आई तथा मुझे पकड़ लिया। मैंने अपना अपराध स्वीकार किया।यही मेरा बयान हैं। मैं अपना बयान पढ एवं समझ कर सही लिखा पाकर अपना हस्ताक्षर बना दिया।

पेपर लीक कांड के आरोपित नीतीश की अपराध स्वीकृति
मेरा नाम नीतीश कुमार, उम्र 32 वर्ष पे०-स्व० सियाराम प्रसाद, सा० थाना-सरवदहा, जिला-गया वर्तमान पता-कछुआरा मोड़ प्रतिभा कॉलोनी, थाना-गोपालपुर, जिला-पटना हैं। मैं अपना सफाई का बयान बिना भय एवं दबाव, बिना लोभ लालच के शास्त्रीनगर थाना पर दरोगा जी के समक्ष दे रहा हूँ। मेरी दोस्ती सिकंदर प्र० यादवेन्दु, पे०-स्व० भुट्टो यादव, सा०+पो० पुसहो, थाना-विथान, जिला-समस्तीपुर वर्तमान आर०पी०एस० मोड़, जी०एन०एस० अपार्टमेंट, फ्लैट नं0-602, किराये के मकान थाना-रूपसपुर, जिला-पटना जो नगर परिषद जूनियर इंजीनियर दानापुर में कार्यरत हैं,से मेरी मुलाकात नगर परिषद दानापुर के कार्यालय में अमित आनंद के साथ हुई। वहीं पर कुछ अपना निजी कार्य लेकर गया था. बातचीत के सिलसिले में बताया कि किसी भी प्रतियोगिता परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक कर बच्चों को पास कराता हूँ। बातचीत के क्रम में सिकंदर प्र० यादवेन्दु ने बताया कि मेरे पास भी 04-05 लड़कें हैं, जिसे आप परीक्षा में पास करा दीजिए, जो नीट का तैयारी कर रहा हैं। उसे पास करा देना हैं। इसके बदले अमित आनंद तथा हमने बताया कि 30-32 लाख रूपया लगेगा तो सिकंदर प्र० यादवेन्दु तैयार हो गए। उन्होंने बताया कि 04 लड़के हम आपको देंगे। इसी बीच नीट की परीक्षा आ गई । सिकंदर प्र० यादवेन्दु ने पूछा कि चारों लड़कों को कब बुलाये तो अमित ने 04.05.24 रात्रि में बुलाया जहाँ पर नीट परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक करवाकर सभी बच्चों को उत्तर के साथ पढ़वाया एवं रटवाया जा रहा था। सिकंदर प्र० यादवेन्दु के पुलिस से पकड़े जाने पर सिकंदर प्र० यादवेन्दु की निशानदेही पर हमलोग भी पकड़े गए। जहाँ पर प्रश्न पत्र एवं उत्तर सामग्री को पढ़ाया जा रहा था प्रश्न एवं उत्तर का जला हुआ अवशेष भाग पुलिस ने जब्त किया हैं। मैं बीपीएससी परीक्षा में प्रश्न पत्र लीक कराने एवं कदाचार के आरोप में आर्थिक अपराध इकाई बिहार पटना से वर्ष 2024 में जेल गया हूँ। मैं अपना अपराध स्वीकार किया।यही मेरा बयान हैं। मैं अपना बयान पढ एवं समझ कर सही लिखा पाकर अपना हस्ताक्षर बना दिया।

पेपर लीक कांड के आरोपित अमित आनंद की अपराध स्वीकृति 
मेरा नाम अमित आनन्द, उम्र-29 वर्ष पे०-अच्युतानन्द सिंह, सा०-मंगल बाजार, गुमटी नं0-02, थाना-कोतवाली, जिला-मुंगेर वर्तमान कुलदीप बीमा आदित्या अपार्टमेंट फ्लैट नं0-202, ए०जी० कॉलोनी, लालू खटाल के बगल में, थाना-शास्त्रीनगर, जिला-पटना हैं। मैं अपना सफाई का बयान बिना भय एवं दबाव, बिना लोभ लालच के शास्त्रीनगर थाना पर दरोगा जी के समक्ष दे रहा हूँ। मेरी दोस्ती सिकंदर प्र० यादवेन्दु, पे०-स्व० भुट्टो यादव, सा०+पो०-पुसहो, थाना-विथान, जिला-समस्तीपुर वर्तमान आर०पी०एस० मोड़, जी०एन०एस० अपार्टमेंट, फ्लैट नं0-602, किराये के मकान थाना-रूपसपुर, जिला-पटना जो नगर परिषद जूनियर इंजीनियर दानापुर में कार्यरत से मेरा मुलाकात नगर परिषद दानापुर के कार्यालय में नीतिश कुमार के साथ हुई। वहीं पर कुछ अपना निजी कार्य लेकर गया था, बातचीत के सिलसिले में बताया कि किसी भी प्रतियोगिता परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक कर बच्चों को पास कराता हूँ। बातचीत के क्रम में सिकंदर प्र० यादवेन्दु ने बताया कि मेरे पास भी 04-05 लड़के हैं, जिसे आप परीक्षा में पास करा दीजिए, जो नीट का तैयारी कर रहे हैं। उसे पास करा देना हैं। इसके बदले मैंने तथा नीतिश कुमार ने बताया कि 30-32 लाख रूपया लगेगा तो सिकंदर प्र० यादवेन्दु तैयार हो गए। बताया कि 04 लड़का हम आपको देंगे। इसी बीच नीट की परीक्षा आ गई तथा सिकंदर प्र० यादवेन्दु ने पूछा कि चारों लड़कों को कब बुलाये तो मैने बताया कि 04.05.24 रात्रि में बुलाइये, जहाँ पर नीट परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक करवाकर सभी बच्चों को उत्तर के साथ पढ़वाया एवं रटवाया जा रहा था। सिकंदर प्र० यादवेन्दु की पुलिस पकड़ पर सिकंदर प्र० यादवेन्दु के निशानदेही पर हमलोग भी पकड़े गए। हमारे फ्लैट से किराये के मकान कुलदीप बीमा आदित्य अपार्टमेंट के फ्लैट नं0-202 से विभिन्न परीक्षा के एडमिट कार्ड एवं नीट परीक्षा का प्रश्न एवं उत्तर का जला हुआ अवशेष भाग को पुलिस ने जब्त किया। मैं पहले भी इस तरह का काम किया हूँ। मैं अपना अपराध स्वीकार किया।यही मेरा बयान हैं। मैं अपना बयान पढ एवं समझ कर सही लिखा पाकर अपना हस्ताक्षर बना दिया।

पेपर लीक कांड के आरोपित सिकंदर की अपराध स्वीकृति 
मेरा नाम सिकंदर प्र० यादवेन्दु, उम्र-56 वर्ष, पे०-स्व० भुट्टो यादव, सा० पो०-पुसहो, थाना-विथान, जिला-समस्तीपुर वर्तमान आर०पी०एस० मोड़, जी०एन०एस० अपार्टमेंट, फ्लैट नं0-602, किराये के मकान थाना-रूपसपुर, जिला-पटना हैं। मैं अपना सफाई का बयान बिना भय एवं दबाव, बिना लोभ लालच के शास्त्रीनगर थाना पर दरोगा जी के समक्ष दे रहा हूँ। मेरा दोस्ती अमित आनंद और नीतिश कुमार से मेरे नगर परिषद कार्यालय में हुई तथा हम दोनों से कार्यालय में मुलाकात के उपरांत काफी देर तक अपना-अपना बात साझा करते रहे। इसी बीच मुझे अमित आनंद और नीतिश कुमार ने बताया कि मैं किसी भी परीक्षा/प्रतियोगिता में प्रश्न पत्र आउट कराकर बच्चे पास करा देता हूँ। जब मैंने नीट परीक्षा के विषय में बताया तो उन्होने बताया कि मै नीट परीक्षा पास कराने के 30-32 लाख रूपये लूँगा। मैंने सहमत हो कहा कि अवश्य करा देना हैं। बीच-बीच में हम लोगों की मुलाकात होती रही। हमने बताया कि मेरे पास चार लड़के हैं 01. आयुष कुमार, उम्र-19 वर्ष पे०-अभिषेख कुमार, सा०-सुल्तानपुर, वार्ड नं0-15, थाना-दानापुर, जिला-पटना, 02. अनुराग यादव, उम्र-22 वर्ष, पे०-संजीव कुमार, सा०-परिदा, थाना-हसनपुर, जिला-समस्तीपुर, 03. अभिषेख कुमार, उम्र-21 वर्ष पे०-अवधेश कुमार, सा०-काको ब्लॉक गोखूल मार्ग, जिला राँची 04. शिवनंदन कुमार, उम्र-19 वर्ष पे०-रामस्वरूप यादव, सा०-हरैया, थाना-बाराचट्टी, जिला-गया को मैं दिनांक-04 एवं 05.05.24 के रात्रि में रामकृष्णा नगर जाकर सौंपा तथा अमित आनंद एवं नीतिश कुमार ने प्रश्न पत्र लाकर उत्तर सहित सभी को रटवाया ताकि परीक्षा में सफल हो सके। इसी बीच मैंने भी लोभ लालच से 30-32 लाख के जगह प्रत्येक लड़के से 40-40 लाख रूपया की बात की था। इसी दौरान दि०-05.05.24 को बेली रोड राजवंशी नगर के पास वाहन चेकिंग में शास्त्रीनगर थाना पुलिस ने मुझे सभी लड़कों के एडमिट कार्ड के साथ रेनाल्ड डस्टर गाड़ी नं० JH01BW0019 के साथ पकड़ लिया तथा पुलिस के समक्ष अपना अपराध स्वीकार किया।यही मेरा बयान हैं। मैं अपना बयान पढ एवं समझ कर सही लिखा पाकर अपना हस्ताक्षर बना दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *