बेटी की शादी के पहले ही होने वाले दामाद-सास मालमत्ता लेकर साफ

उत्तराखंड में मिली लोकेशन… अलीगढ़ में दामाद के साथ फुर्र हुई सास का पता चला, बेटी अब साथ  को तैयार नहीं लेकिन पिता की खून-पसीने की कमाई चाहिए वापस
अलीगढ़ में अपने होने वाले दामाद के साथ फरार सास का पता लगाने में पुलिस सर्विलांस से सफल हो गई है।  दोनों उत्तराखंड के रुद्रपुर में हैं। पुलिस यह भी पता लगाने में सफल रही कि दोनों बस से अलीगढ़ से उत्तराखंड पहुंचे थे।

देहरादून/अलीगढ,10 अप्रैल 2025,अलीगढ़ में अपने होने वाले दामाद के साथ भागी सास का पता लगाने में पुलिस सफल हो गई है. दोनों की तलाश में सर्विलांस की मदद ली गई. पता चला कि दोनों उत्तराखंड में हैं. पुलिस यह भी पता लगाने में सफल रही है कि दोनों बस से अलीगढ़ से उत्तराखंड पहुंचे थे.

अलीगढ़ में एक सास ने पहले अपने होने वाले दामाद को स्मार्ट फोन गिफ्ट किया. इसके बाद दोनों ने घंटों फोन पर बात करना शुरू कर दिया. प्यार का ऐसा भूत सवार हुआ कि सास ने बेटी की शादी कौ घर में रखे गहने और नकदी समेटी और दामाद के साथ भाग गई. बैंगलुरू में काम करने वाले अनिता के पति जितेंद्र ने बताया कि वह उसे शादी का कार्ड देने अपनी साली के घर भेजकर आए थे. कार्ड बांटकर लौटे तो देखा कि पत्नी घर पर नहीं थी. पहले तो उन्होंने सोचा कि वह बाजार गई होगी, लेकिन जब घंटों बीत गए तो तलाश शुरू की. तभी पता चला कि उसका भावी दामाद भी अपने घर से गायब है. तब संदेह हुआ कि दोनों साथ ही गए हैं.

जितेंद्र का कहना है कि उसकी पत्नी ने दामाद को एक फोन दिया था, और दोनों 20 घंटे से भी ज्यादा देर तक बातें करते थे. जितेंद्र ने कहा,दामाद जितनी बातें मेरी पत्नी से करता था, उतनी तो अपनी मंगेतर से भी नहीं करता था. उन्होंने दामाद को फोन कर पत्नी के बारे में पूछा, तो वह पहले इधर-उधर की बातें करता रहा, लेकिन बाद में उसने स्वीकार कर लिया. दामाद ने कहा, बीस साल तुमने रख लिया, बहुत परेशान करते थे, अब इन्हें भूल जाओ.

घटना बाद से पूरे परिवार में हड़कंप मचा है. घर से भागी महिला की हरकत से उसकी बेटी बेहद हैरान-परेशान है. उसे विश्वास नहीं हो रहा कि उसकी अपनी मां ही उसकी खुशियों की दुश्मन बन गई. जहां बेटी अपनी शादी के सपने देख रही थी, वहीं अब मां की इस हरकत ने उसके सारे अरमान चकनाचूर कर दिए हैं.

शादी से 9 दिन पहले सास भगाने वाले दामाद ने ससुर से कहा- अब पत्नी को भूल जाओ, ये सुन बेटी के उड़े होश
छह अप्रैल को महिला के गायब होने पर पति ने राहुल से पूछा तो उसने कहा—अब इन्हें भूल जाओ। शादी 16 अप्रैल को तय थी तैयारियां चल रही थीं।  जाते समय वह लाखों के जेवर-नकदी ले गई।

‘तुम्हारी शादी को 20 साल हो रहे हैं। इनको (होनेवाली सास) तुमने बहुत परेशान किया है, अब भूल जाओ। इनके बारे में कुछ मत सोचना’ यह धमकी उस होने वाले दामाद की हैं, जो शादी के नौ दिन पहले छह अप्रैल को अपनी होने वाली सास भगा ले गया।
महिला घर से गायब हुई तो उसके पति ने दामाद को फोन किया था। जवाब में दामाद ने ससुर को यह दो टूक जवाब दिया। सास-दामाद की प्रेम कहानी इंटरनेट मीडिया पर वायरल है। भागने से पहले भी महिला दामाद के घर पांच दिन रही थी, लेकिन किसी को दोनों के प्यार की भनक तक नहीं लगी।
दुल्हन के जोड़े में सजने का सपना देख रही उसकी बेटी के आंसू नहीं थम रहे हैं। पूरा परिवार महिला को कोस रहा है। जितेंद्र छह अप्रैल को बेटी की शादी का कार्ड देने साली के यहां गए थे। रात को आठ बजे घर लौटे तो पता चला कि उनकी पत्नी अनीता( सपना ) शाम साढ़े चार बजे से गायब है।

16 अप्रैल को थी शादी
16 अप्रैल को राहुल से उसकी शादी होने वाली थी। चार महीने पहले ही रिश्ता तय हुआ था। डेढ़ महीने से शादी की तैयारियां चल रही थीं। जितेंद्र ने बताया कि 31 मार्च को राहुल के घर पीली चिट्ठी (औपचारिक निमंत्रण पत्र,टेवा) देकर आए थे। एक लाख रुपये भी दिए। बाकी रुपये शादी पर दिये जाने थे.

जितेंद्र ने बताया कि हमें पहले से शक था, लेकिन दामाद और सास का रिश्ता पवित्र होता है, इसलिए ध्यान नहीं दिया। एक मार्च को पत्नी यह कहकर राहुल के घर गई थी कि दामाद बीमार हैं। उन्हें देखने जा रही हूं, शाम को वापस आ जाऊंगी। पांच दिन बाद लौटी।
राहुल ही गांव के प्राइमरी विद्यालय के पास छोड़कर चला गया था। वह घर पर भी नहीं आया था। जितेंद्र ने बताया कि पत्नी तीन लाख रुपये नकद और पांच लाख रुपये के जेवर ले गई है। राहुल भी अपने घर से 50 हजार रुपये ले गया है और उसने अपने पिता को फोन कर उसे न ढूंढने को कहा है.इगलास के सीओ महेश कुमार ने बताया कि उत्तराखंड में दोनों की लोकेशन मिली थी।

बेटी अपनी मां से बेहद नाराज़ है. जिस बेटी की शादी होनी थी, उसकी तबीयत खराब हो गई और उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. उसे ड्रिप लगी है. उसका कहना है, अब मुझे मां से कोई मतलब नहीं है. बस इतना चाहती हूं कि मेरे पिता की खून-पसीने कमाई जो पैसा, सोना-चांदी मां घर से लेकर गई है, वह वापस आ जाए. मां अब जिए चाहे मरे, उससे कोई लेना-देना नहीं है.

बेटी के अनुसार, मां घर से एक-एक पाई लेकर चली गई है. घर में 10 रुपये भी नहीं छोड़े. पूरा घर खाली कर दिया है. लगभग 5 लाख रुपये के गहने और 3.5 लाख रुपये नकद लेकर भागी है.

दादों पहुंचे युवती के परिजन, वापस मांगा धन
इधर, युवक के परिजन अपने बेटे की तलाश में लगे हैं। दोनों के परिवारों से मिली जानकारी के अनुसार, युवक कपड़ा बेचता था। युवती का पिता भी बंगलूरू में यही धंधा करता था। इसी क्रम में दोनों परिवारों में रिश्ता हुआ। दोनों के कार्ड छप गए। शादी की तैयारी चल रही थी। सभी बुकिंग हो गई थीं। इधर, बुधवार को करीब 35 की संख्या में लड़की पक्ष के लोग युवक के घर गए और उनके द्वारा अब तक दहेज में दिया गया एक लाख रुपया वापस मांगा। कहा कि अब उन्हें आगे रिश्ता नहीं रखना।

स्थानीय मीडिया के मुताबिक, पुलिस ने दोनों की लोकेशन उत्तराखंड के रुद्रपुर में ट्रेस हुई. बताया जा रहा है कि दामाद पहले वहीं नौकरी करता था. एक पुलिस टीम दोनों को तलाशने  रुद्रपुर पहुंची है.

सामने आईं रोमांटिक रील्स
इसी बीच सास-दामाद की रोमांटिक रील्स और फोटोज सामने आए हैं. एक रील्स में दोनों की साथ में फोटो है और बैंकग्राउंड में सॉन्ग चल रहा है ‘तेरे नैना बड़े रसीले हैं, तेरे बाल बड़े घुंघराले हैं.’ एक रील्स में दामाद ने ‘राधे-राधे मां जी’ के नाम पर स्टेटस लगाया है. इस स्टेटस के पीछे बैकग्राउंड में एक गाना चल रहा है, जिसके बोल हैं : ‘तीनों लोकन से न्यारी, ओ राधा रानी हमारी…’

TOPICS:would be mother-in-law eloped with would be son-in-law from aligarh before

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *