राहुल के पिछड़ों से दुर्व्यवहार से नाराज़ कांग्रेसी आये भाजपा में

Rahul Gandhi Disqualified: विपक्ष की लामबंदी के मद्देनजर उत्तराखंड भाजपा का बड़ा कदम,ओबीसी नेताओं व कार्यकर्त्ताओं ने भाजपा का दामन थामा
देहरादून में कांग्रेस समेत कई दलों के ओबीसी समाज से जुड़े नेताओं व कार्यकर्त्ताओं के भाजपा के दामन थामा। बताया गया कि राहुल गांधी प्रकरण में ओबीसी समाज के अपमान से नाराज होकर ये सभी भाजपा में शामिल हुए हैं।

देहरादून 26 मार्च। राहुल गांधी प्रकरण को लेकर कांग्रेस समेत विपक्ष के ध्रुवीकरण के प्रयासों को देखते हुए भाजपा ने भी इस विषय को लेकर रणनीतिक रूप से कदम बढ़ा दिए हैं।

विपक्ष की लामबंदी के मद्देनजर वह आने वाले दिनों में ओबीसी को बड़ा मुद्दा बनाएगी। देहरादून में शनिवार को आयोजित कार्यक्रम में कांग्रेस समेत कई दलों के ओबीसी समाज से जुड़े नेताओं व कार्यकर्त्ताओं के भाजपा के दामन थामने को इससे जोड़कर देखा जा रहा है।

ओबीसी समाज के अपमान से नाराज होकर भाजपा में शामिल हुए

कार्यक्रम में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने इन सभी को पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई। बताया गया कि राहुल गांधी प्रकरण में ओबीसी समाज के अपमान से नाराज होकर ये सभी भाजपा में शामिल हुए हैं।

 Politics Shock To Many Parties Including Congress Many OBC Leaders Join BJP Uttarakhand
कांग्रेस सहित कई दलों को झटका, कई ओबीसी नेता हुए भाजपा में शामिल

 

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि ओबीसी समाज के अपमान पर न्यायालय द्वारा सजा सुनाए जाने के बाद भी कांग्रेसी युवराज का अहंकार कम नहीं हो रहा है। पार्टी प्रदेश मुख्यालय में हुए कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष ने उत्तरकाशी के रवांई-बड़कोट व रुड़कीऔर हरिद्वार, चमोली व देहरादून के सैकड़ों वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को फूल माला पहनाकर एवं गले में पटका डालकर पार्टी में शामिल किया।

पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की लोकसभा से सदस्यता को लेकर नाराज कांग्रेस व अन्य दलों को भाजपा ने झटका दिया। पार्टी ने विरोधी दलों में सेंध लगाते हुए उसके ओबीसी वर्ग के नेताओं व उनके समर्थकों को पार्टी की सदस्यता दी। इसके बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने दावा किया कि राहुल गांधी के बयान से नाराज होकर अन्य पिछड़ा वर्ग के नेता अपने दलों को छोड़कर भाजपा में शामिल हुए है.

बकौल भट्ट, उत्तरकाशी, चमोली, देहरादून व हरिद्वार जिले से कांग्रेस व विभिन्न दलों के कई नेताओं ने भाजपा की सदस्यता ली। भट्ट ने कहा कि ओबीसी समाज के अपमान पर न्यायालय द्वारा सजा सुनाए जाने के बाद भी कांग्रेसी युवराज का अहंकार कम नहीं हो रहा है।

पार्टी प्रदेश मुख्यालय में हुए इस कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष ने उत्तरकाशी के रवांई-बड़कोट व रुड़की, विकासनगर क्षेत्र से आए ओबीसी समाज और हरिद्वार, चमोली व देहरादून के सैकड़ों वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को फूल माला पहनाकर एवं गले में पटका डालकर पार्टी में शामिल किया। कार्यक्रम प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी व प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान के संचालन में हुआ।

 

ये प्रमुख नेता व कई समर्थक हुए पार्टी में शामिल

कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री व बड़कोट के पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष अतोल सिंह रावत, चमोली जिला पंचायत उपाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह, रुड़की नीरज कश्यप के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कश्यप समाज के लोगों ने पार्टी की सदस्यता ली। इनमें अक्षय प्रताप सिंह, योगेंद्र पाल सिंह, पवित्तर अरोड़ा, शौर्य प्रताप सिंह भी समेत कई अन्य कार्यकर्ता शामिल थे। उत्तरकाशी से शरद सिंह चौहान, रोहित रावत, कविता नाथ, विकास चौहान, राहुल रावत समेत कई अन्य लोग शामिल हुए।

इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष भट्ट ने कहा कि ओबीसी समाज के अपमान पर न्यायालय द्वारा सजा सुनाए जाने के बाद भी कांग्रेस नेता राहुल गांधी का अहंकार कम नहीं हो रहा है।

विभिन्न दलों के नेताओं व उनके समर्थकों का पार्टी में स्वागत किया

प्रदेश भाजपा मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष भट्ट ने उत्तरकाशी, चमोली, देहरादून व हरिद्वार जिलों के विभिन्न दलों के नेताओं व उनके समर्थकों का पार्टी में स्वागत किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व के चलते प्रदेश में भाजपा में शामिल होने वालों का सिलसिला पहले ही लगातार तेज हो रहा था।

अब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा ओबीसी समाज के अपमान पर न्यायालय की मुहर लगने और इस विषय पर माफी मांगने के बजाय अहंकार में हंगामा करने से समाज का एक बड़ा तबका कांग्रेस समेत अन्य दलों से नाराज होकर भाजपा में आ रहा है।

भाजपा में शामिल हुए कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री व बड़कोट नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष अतोल रावत ने कहा कि ओबीसी समाज के अपमान पर कांग्रेस जिस तरह से राहुल गांधी का बचाव कर रही है, उसने उन समेत अन्य कार्यकर्त्ताओं के कांग्रेस में बने रहने की संभावना को समाप्त कर दिया है। चमोली जिला पंचायत के उपाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह ने कहा कि कांग्रेस में हमेशा योग्य व्यक्तियों का तिरस्कार होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *