हवा से बातें करती बाइकें टकराई आमने-सामने, चार घरों के चिराग बुझे ईद पर
यूपी : सहारनपुर में दो बाइकों में आमने-सामने की भीषण टक्कर, चार युवकों की मौत
सहारनपुर में शनिवार की शाम सड़क हादसे में चार युवकों की मौत हो गई।
सहारनपुर में चिलकाना रोड पर शनिवार शाम दो बाइकों की आमने सामने टक्कर हो गई। बाइकों पर सवार चार युवकों की सड़क में सिर लगने से मौत हो गई। युवक ईद मनाने के लिए घर से निकले थे। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि बाइक की गति अत्यधिक तेज थी।
सहारनपुर, 15 मई । सहारनपुर जिले के देहात कोतवाली क्षेत्र के चिलकाना रोड पर शनिवार की शाम दो बाइकों की आमने सामने टक्कर हो गई। बाइकों पर सवार चार युवकों की सड़क में सिर लगने से मौत हो गई। मौके पर मौजूद राहगीरों ने चारों को जिला अस्पताल में ले गए। जहां पर डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंची और चारों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। चारों युवक अलग अलग परिवार से थे, लेकिन उनके परिवार में कोहराम मचा हुआ है। वहीं प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि जो बाइक सहारनपुर की तरफ से चिलकाना की तरफ जा रही थी और चिलकाना की तरफ से सहारनपुर की तरफ आने वाली बाइक बहुत तेजी में थी। अनुमान है कि दोनों बाइक की रफ्तार 90 किलोमीटर प्रति घंटे से थी।
ईद के मौके पर घर से निकले थे
शहर के मोहल्ला खाताखेड़ी निवासी अफजल (पुत्र इरशाद ) और अजीम (पुत्र वहीद) एक बाइक पर सवार होकर चिलकाना की तरफ जा रहे थे। परिजनों के अनुसार, ईद के मौके पर वह अपने घर से यह कहकर निकले थे कि ईद पर किसी दोस्त के घर जा रहे हैं। जिस समय दोनों की बाइक देहात कोतवाली क्षेत्र के चिलकाना रोड पर पहुंची तो सामने से अमन (पुत्र वाहिद निवासी 62 फुटा रोड) और इसके साथ रिहान (पुत्र अखलाक निवासी मोहल्ला धोबीवाला) आ रहे थे।
चारों को मृत घोषित किया
दोनों बाइकों की आमने सामने की टक्कर हो गई। जिसमें चारों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। जिला अस्पताल में पहुंचने पर डाक्टरों ने चारों युवकों को मृत घोषित कर दिया। देहात कोतवाली प्रभारी उमेश रोरिया मौके पर पहुंचे और चारों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। देर रात तक चारों युवकों के पोस्टमार्टम नहीं हुए थे।
तेज स्पीड ने ली युवकों की जान
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि जो बाइक सहारनपुर की तरफ से चिलकाना की तरफ जा रही थी और चिलकाना की तरफ से सहारनपुर की तरफ आने वाली बाइक बहुत तेजी में थी। अनुमान है कि दोनों बाइक की रफ्तार 90 किलोमीटर प्रति घंटे से थी। आमने सामने की टक्कर होते ही बहुत तेज आवाज हुई। आसपास के लोगों को लगा कि विस्फोट हो गया। मौके पर देखा तो दुर्घटना थी।
हेलमेट होता तो बच जाती जान
ईद मनाने के लिए अपने दोस्त के घर रहे युवकों में से किसी भी युवक के पास हेलमेट नहीं था। देहात कोतवाली प्रभारी उमेश रोरिया का कहना है कि चारों युवकों में से किसी पर भी हेलमेट नहीं था। यदि हेलमेट होता तो उनकी जान बच सकती थी। क्योंकि सभी युवकों के सिर में चोट लगने के कारण मौत हुई है।
लाकडाउन में आखिर किसी ने क्यों नहीं रोका
जिले में लाकडाउन चल रहा है। युवक घूमने के लिए निकले थे। लाकडाउन के दौरान किसी भी पुलिसकर्मी ने उन्हें नहीं रोका। यदि कोई पुलिसकर्मी उन्हें रोक देता तो शायद उनकी जान बस सकती थी। इससे पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे हैं।