पूजा का जिहादी हमलावर अवैध हथियार-दोस्त समेत बंदी

*एसएसपी ऊधमसिंह नगर के सख्त एक्शन में काशीपुर पुलिस ने 8 घंटे में किया हमले का अनावरण*
*छात्रा पर जानलेवा हमला करने वाला आरोपित गिरफ्तार।*
* वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधमसिंह नगर डॉक्टर मंजुनाथ टीसी के कठोर आदेशानुसार काशीपुर पुलिस ने त्वरित कार्यवाही कर छात्रा पर जानलेवा हमला करने वाला आरोपित 08 घंटे में किया गिरफ्तार।*

*वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ऊधमसिंह नगर ने कहा कि ऐसी बदमाशी नही करेंगें सहन,तुरंत होगी कठोरतम कानूनी कार्यवाही।*
*उधमसिंह नगर पुलिस का अपराध तथा अपराधियों पर प्रहार लगातार रहेगा जारी।*

थाना हाजा पर 12 फरवरी को श्री खूब सिंह (पुत्र रामपाल सिंह निवासी मौहल्ला खालसा थाना काशीपुर जिला उधमसिंह नगर की लिखित सूचना कि 12 फरवरी को उसकी पुत्री जो अपनी बहन के साथ ट्यूशन पढ़ने जा रही थी, को रास्ते में उसकी पुत्री से एक तरफा प्यार का दावा करने वाले फरदीन ने उसकी पुत्री को परपोज किया, छेड़खानी करने लगा। उसकी पुत्री के मना करने पर फरदीन ने उसकी पुत्री को हत्या की नीयत से उसकी पुत्री पर धारदार हथियार पाठल से लहुलहान कर दिया । फरदीन के घर वाले हमारे घर घुसकर हम लोगों से कहने लगे कि फरदीन के ऊपर लगे मुकदमें वापस ले लो नहीं तो तुम्हारे सारे परिवार को खत्म कर देंगें । मारपीट गाली गलौच कर वें हत्या की धमकी देकर चले गये। श्री खूब सिंह की लिखित सूचना पर थाना हाजा पर एफआईआर नम्बर 62/2024 धारा 147/307/354/ 452/323/ 504/ 506 भारतीय दंड विधान का अभियोग पंजीकृत किया गया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधमसिंह नगर डॉक्टर के आदेशानुसार तत्काल अभियुक्त की गिरफतारी के आदेश दिये गये जिस पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक/ क्षेत्राधिकारी काशीपुर महोदय के आदेश पर प्रभारी निरीक्षक काशीपुर को तत्काल पुलिस टीम का गठन करने के आदेश दिये गये जिस पर प्रभारी निरीक्षक काशीपुर के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया ।
घटना का खुलासा दिन-दहाडे घटी घटना के लिये पुलिस टीम द्वारा पतारसी एंव सुरागरसी करते हुये अभियुक्त के घर पर दविश दी गयी तो अभियुक्त के घरवाले घर पर ताला लगा कर फरार हो गये तथा मुखविर की सूचना पर आज दिनांक को अभियुक्त जो पुलिस के डर से ढेला नदी से नीचे कुद गया को पुलिस टीम ने सयम व साहस से अभियुक्त फरदीन को गिरफतार कर लिया तथा उसकी जामा तलाशी में उसके कब्जे से एक अदद तंमचा 32 बोर मय दो जिन्दा कारतूसों के साथ गिरफतार किया गया उपनिरीक्षक विपुल जोशी चौकी प्रभारी कटोराताल की फर्द्व बरामदगी के आधार पर अभियुक्त फरदीन के विरूद्ध थाना हाजा पर एफआईआर नम्बर 63/2024 धारा 3/25 शस्त्र अधिनियम पंजीकृत किया गया। विवाहित अभियुक्त फरदीन ने पूछताछ में बताया कि वह अपने मौहल्ले की एक लड़की से बेपनाह प्यार करता है और उस लड़की से शादी करना चाहता है इस सम्बन्ध में उसके घर वाले भी राजी है लेकिन मौहल्ले की हिंदू लड़की को वह परपोज करता है तो वह राजी नही हो रही है। इस कारण लड़की के परिवार वालों ने उसके विरूद्ध थाना काशीपुर में तीन-चार मुकदमें भी लिखवा दिये है । तब उसने मन में ठान लिया कि आखिरी बार मौहल्ले की लड़की को परपोज करेगा अगर वह नहीं मानी तो उसकी जीवन लीला समाप्त कर देगा।
12 फरवरी शाम करीब तीन बजे के आसपास लोहरियान मोहल्ले से मुल्ला जी की दुकान से डेढ सौ रूप्ये का पाठल खरीदा । एक तमंचा और दो कारतूस मेरे पास पहले से ही था। मैने सोचा आज अगर पूजा को मैं प्रपोज करुंगा यदि वह नहीं मानी तो पाटल से काटकर उसको गोली मारकर उसकी जीवन लीला समाप्त कर दूंगा। मैं अपने दोस्त रऊफ के साथ पूजा का रास्ते मे इन्तजार करने लगा। मेरी इस योजना में मेरे परिवार के लोग भी शामिल थे और जब मैने पूजा को रोका तो दूर से मेरा भाई बिलाल,आकिल, अनस, अफरीदी तथा मेरे पिता रिजवान खड़े होकर बार-बार मुझे चिल्ला कर कह रहे थे आज इसे मार ही दे। फिर जैसे ही पूजा को उसकी बहन के साथ आते देखा तो मैने अपने दोस्त को कुछ दूर खडा करके पाठल को अपनी कमर में छिपा कर पूजा के पास गया और पूजा को प्रपोज किया। पूजा के मना करने पर मैने पाठल से पूजा को जान से मारने की नीयत से उसके सिर व हाथ में वार किये और पूजा के चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग आ गये और डर से मैं पाठल लेकर वहाँ से भाग गया, और उसी समय मेरे परिवार के लोग भी वहाँ से भाग गये, मैं भी भाग कर मुरादाबाद चला गया। वहाँ मेरे रिश्तेदारों से मुझे जानकारी हुई कि मेरे खिलाफ मुकदमा हो गया है और पुलिस मेरे पीछे मुरादाबाद तक आई है। तब मैं घबराकर छुपकर वापस काशीपुर आकर अपना सामान लेने आया था कि ढेला पुल के पास मेरे पीछे पुलिस भागी जिस कारण अपनी जान बचाने को मैं ढेला पुल से नीचे कूद गया जिस कारण मेरा पैर भी फैक्चर हो गया। पुलिस् के अनुसार अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है थाना हाजा पर इसके विरूद्ध अन्य अभियोग भी पंजीकृत हैं थाना हाजा से पूर्व में भी जेल जा चुका है।
*गिरफ्तार शुदा अभियुक्त*
👉फरदीन (पुत्र रिजवान निवासी मौहल्ला खालसा थाना काशीपुर)
*बरामदगी का विवरण*
1– एक अदद तंमचा 32 बोर मय दो जिंदा कारतूस
2- एक आला कत्ल घटना में प्रयुक्त पाटल
*आपराधिक इतिहास अभियुक्त*
“फरदीन”
👉🏽1- एफआईआर नम्बर 652/19 धारा 354/323/506 भाद। 👉🏽2- एफआईआर नम्बर 229/21 धारा 354/323/506 भाद। 👉🏽3- एफआईआर नम्बर 420/22 धारा 323/341/504/506 भाद👉🏽4- एफआईआर नम्बर 62/24 धारा 147/307/354/452/323/504/506 भादवि
👉🏽5- एफआईआर नम्बर 63/24 धारा 3/25 शस्त्र अधिनियम।
*उधमसिंह नगर पुलिस*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *