इंटरनेशनल बार चेन ‘लॉर्ड ऑफ ड्रिंक्स’ में होऊ यांकी थी राहुल के साथ?

 

काठमांठू के इस मशहूर पब में राहुल गांधी ने की पार्टी? देखें VIDEOS

राहुल गांधी का वीडियो के सामने आने के बाद देश की      राजनीति गरमा गई है. लोग नेपाल के Lord Of The Drinks नाइटक्लब के बारे में जानना चाह रहे हैं.

बीजेपी ने शेयर किया राहुल गांधी का एक वीडियो
नई दिल्ली ,03 मई 2022,सोशल मीडिया पर नेपाल के काठमांठू का एक नाइटक्लब  Lord Of The Drinks चर्चा में है. दावा किया है कि इसी नाइट क्लब में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पार्टी करने गए थे. उन्होंने इसका एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें राहुल गांधी नाइट क्लब जैसी जगह में नजर आ रहे हैं.

इस वीडियो के सामने आने के बाद देश की राजनीति गरमाई है. kathmandupost.com की रिपोर्ट के मुताबिक, राहुल गांधी Kathmandu Marriott Hotel, Naxal में ठहरे हैं. काठमांडू के Marriott Hotel से करीब 2 किलोमीटर की दूरी पर ही यह पब है.

काठमांडू का Lord Of The Drinks नाइट क्लब इंटरनेशनल बार चेन का हिस्सा है. नाइटक्लब के इंस्टाग्राम पेज पर 28 हजार से अधिक फॉलोअर्स हैं, जबकि फेसबुक पर एक लाख से अधिक लोग इसके पेज को फॉलो करते हैं. पेज के बायो में Lord Of The Drinks को काठमांडू का बेस्ट नाइटक्लब बताया गया है.

 

 

नाइटक्लब में जाने के लिए 1000 रुपये से 30 हजार रुपये तक की एंट्री फीस  है. क्लब में अक्सर नामचीन हस्तियां जाती रहती हैं. सोशल मीडिया पर नाइटक्लब की तमाम तस्वीरें मौजूद हैं, जिनसे इसकी भव्यता का अंदाजा लगाया जा सकता है. विदेशी सैलानियों को भी ये क्लब अपनी ओर आकर्षित करता है.

इस नाइटक्लब में बड़े-बड़े सिंगर परफ़ॉर्म कर चुके हैं. जनवरी में Indian Idol विनर पवनदीप ने भी यहां परफ़ॉर्म किया था. उनका शो एक चैरिटी को था.

 

 

राहुल गांधी का नेपाल दौरा

रिपोर्ट्स के मुताबिक, राहुल गांधी अपनी एक नेपाली फ्रेंड सुमनिमा उदास (Sumnima Udas) की शादी के लिए गए हैं. इस बीच उनके नेपाल दौरे का एक वीडियो सोशल मीडिया में आया, जिसमें वो एक नाइटक्लब में नजर आ रहे हैं. बताया जा रहा है कि ये नाइटक्लब Lord of the Drinks है.

 

 कांग्रेस बोली- दोस्त की शादी में भी BJP से पूछकर जाना होगा?

दावा किया जा रहा है कि राहुल नेपाल के मशहूर पब LOD-लॉर्ड ऑफ ड्रिंक्स में नेपाल में चीनी राजदूत होउ यांकी के साथ हैं।

घंटों बाद प्रवक्ता ने दी नेपाल विजिट पर सफाई

इस वीडियो पर कई घंटों तक कांग्रेस या राहुल की तरफ से कोई रिएक्शन नहीं आया। बाद में कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि राहुल गांधी मित्र देश नेपाल में एक जर्नलिस्ट दोस्त की शादी में गए हैं। दोस्त और परिवार होना, शादियों में जाना संस्कृति का हिस्सा है।
यह अभी भी इस देश में क्राइम नहीं बना। हो सकता है कि आज के बाद BJP तय करे कि शादी में शामिल होना गैरकानूनी और दोस्ती अपराध है, ऐसा है तो बताएं ताकि हम दोस्तों और परिवार के सदस्यों की शादी में शामिल होने के रिवाज बदल सकें।

भाजपा लगातार हमलावर

उधर, इसे लेकर BJP हमलावर हो गई है। केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने राहुल का वीडियो शेयर करते हुए कहा कि वेकेशन, पार्टी, हॉलिडे, प्लेजर ट्रिप, प्राइवेट फॉरेन विजिट आदि अब देश के लिए कोई नई बात नहीं है।

BJP नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि मैंने वीडियो तो नहीं देखा, लेकिन वे आए दिन पार्टी करते हैं, वैसे भी उन्हें कोई नहीं रोकता। संविधान में ऐसा कोई नियम नहीं है जहां किसी को भी पार्टी करने से रोका जा सके। वह पार्टी ज्यादा करते हैं और अपनी पार्टी के लिए कम काम करते हैं।

नेपाली शख्स ने शेयर किया वीडियो

रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों वायरल वीडियो काठमांडू के रहने वाले भूपेन कुंवर ने फेसबुक पर 2-3 मई 2022 की रात को शेयर किए हैं। एक वीडियो में राहुल गांधी अपने फोन में बिजी हैं। दूसरे वीडियो में वे एक लड़की के साथ खड़े हैं और उनसे कानाफूसी कर रहे हैं। इस लड़की को ही नेपाल में चीन की राजदूत होउ यांकी बताया जा रहा है। भूपेन यह भी लिखा है कि यह नेपाल का सबसे बड़ा और बढ़िया नाइट क्लब है।

शादी में गए हैं राहुल गांधी

काठमांडू पोस्ट की खबर के मुताबिक राहुल गांधी दरअसल काठमांडू में CNN की रिपोर्टर रह चुकीं सुमनीमा उदास की शादी में शामिल होने के लिए गए हैं। जो नेपाल में म्यांमार के राजदूत की बेटी हैं। यह उनका निजी दौरा है, लेकिन लोगों का यह भी कहना है कि सुरक्षा एजेंसियों को इस बात की जांच करनी चाहिए कि क्या वह वास्तव में वहां होउ यांकी (हनी ट्रैप गर्ल) से मिले हैं।

सुमनीमा के पिता भीम उदास ने बताया है कि उनकी बेटी की शादी मंगलवार को गुवांगझू के बिजनेसमैन नीमा मार्टिन शेरपा से हो रही है। इसका रिसेप्शन 5 मई को हयात रीजेंसी बुद्धा में होने वाला है।

कौन है राहुल गांधी की महिला दोस्त? जिसकी शादी में नेपाल गए कांग्रेस नेता

राहुल गांधी अपनी एक नेपाली फ्रेंड सुमनिमा उदास (Sumnima Udas) की शादी में शामिल होने के लिए काठमांडू पहुंचे हैं. इस बीच उनके नेपाल दौरे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

सुमनिमा उदास (बाईं ओर) और किसी अन्य महिला संग पब में राहुल गांधी.
नेपाली फ्रेंड की शादी में शामिल होने गए हैं राहुल
कांग्रेस नेता राहुल गांधी नेपाल के निजी दौरे पर हैं. बताया जा रहा है कि वो अपनी एक नेपाली फ्रेंड सुमनिमा उदास (Sumnima Udas) की शादी में शामिल होने के लिए काठमांडू पहुंचे हैं. इस बीच उनके नेपाल दौरे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में राहुल गांधी एक नाइटक्लब में नजर आ रहे हैं. ये नाइटक्लब Lord of the Drinks बताया जा रहा है.

Kathmandu Post की रिपोर्ट के मुताबिक, राहुल गांधी सोमवार को काठमांडू एयरपोर्ट पहुंचने के बाद अपने तीन साथियों के साथ Marriott Hotel में ठहरे. वो यहां अपनी नेपाली फ्रेंड Sumnima Udas की शादी में शिरकत करने पहुंचे हैं.

इस बाबत सुमनिमा के पिता और म्यांमार में नेपाल के राजदूत रहे भीम उदास ने कहा- ‘हमने राहुल गांधी को मेरी बेटी की शादी में शामिल होने का निमंत्रण दिया था.’ उन्होंने बताया कि विवाह समारोह मंगलवार को होना है और 5 मई को रिसेप्शन आयोजित किया जाएगा..

कौन हैं सुमनिमा उदास?

सुमनिमा उदास ने अमेरिका के Lee यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म और ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से मास्टर डिग्री हासिल की है. वो CNN इंटरनेशनल में संवाददाता के रूप में काम कर चुकी हैं. उन्होंने राजनीति, आर्थिक-सामाजिक, पर्यावरण और आम मुद्दों को कवर किया है. ‘दिल्ली गैंगरेप’ केस में भी सुमनिमा ने रिपोर्टिंग की थी.

 

हनी ट्रैप की बात क्यों उठी?

वीडियो वाली लड़की की चीनी राजदूत होउ यांकी से तुलना की जा रही है। होउ का नाम 2020 में सामने आया था, जब नेपाल में पॉलिटिकल ड्रामा पीक पर था। इसके बाद यह कहा जा रहा था कि होउ ही नेपाल की राजनीति मैनेज कर रही है। नेपाल के PM रहे केपी शर्मा ओली को लेकर रिटायर्ड मेजर गौरव आर्य ने कहा था कि ओली हनी ट्रैप में फंसे हुए हैं और चीन के पास ओली का वीडियो भी है। यानी यांकी ही उन्हें कंट्रोल करती हैं।

 

https://youtu.be/IuYZ0pKeVCg

 

राहुल का वीडियो सामने आने के बाद बीजेपी हमलावर हो गई है. कपिल मिश्रा, अमित मालवीय, शहजाद पूनावाला समेत कई बीजेपी नेताओं ने राहुल गांधी पर निशाना साधा है. बीजेपी नेताओं ने राहुल का एक वीडियो भी शेयर किया है.

राहुल गांधी के साथ नाइट क्लब में महिला कौन थी? विष कन्या चीनी राजदूत के होने का शक!

कांग्रेस के नेता राहुल गांधी नेपाल यात्रा पर है। काठमांडू के एक नाइट क्लब में पार्टी करते हुए राहुल गांधी का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया है। वीडियो के सोशल मीडिया में आने से देश में राजनैतिक तूफान खड़ा हो गया है। जिसकी मुख्य वजह है वीडियो में दिखाई दे रही एक युवती जिसके साथ राहुल गांधी बात करते हुए नजर आ रहे हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि वह युवती नेपाल में चीन की राजदूत होउ यांकी है। बता दें होउ यांकी चीनी राजनायिक हैं। जो साल 2018 से नेपाल में बतौर राजदूत कार्यरत हैं। वीडियो के आने के बाद से ही राहुल गांधी पर बीजेपी ने सवाल खड़े कर दिए हैं।

चीनी राजदूत के दीवाने थे नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री

राहुल गांधी के साथ नाइट क्लब में शामिल जिस युवती को लेकर कयास लगाए जा रहे है। उस चीनी राजदूत की खूबसूरती के नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री केपी ओली कायल थे। यह चीनी राजदूत केवल खूबसूरत ही नहीं बल्कि शातिर भी मानी जाती है। इसलिए होउ यांकी को शातिर लेडी भी माना जाता है। इसके साथ ही हनी ट्रेप लेडी भी कहते है। होउ यांकी पर ही नेपाल के पूर्व पीएम केपी ओली को हनी ट्रेप मामले में फंसाने का आरोप लगा था।

पॉलिटिकल गेम खेलने में है माहिर

बता दें भारत और नेपाल को लेकर कहा जाता रहा है कि दोनों ही देश भाई-भाई देश हैं। लेकिन कुछ समय पहले नेपाल चीनी लालच में आ गया था जिससे दोनों देशों के बीच रिश्तों में खटास आ गयी थी। दोनों देश के बीच आई दूरियों की मुख्य वजह चीन की राजदूत होउ यांकी को ही माना जाता है। होउ यांकी पहले पाकिस्तान की राजदूत भी रह चुकी है। यांकी एक शातिर कूटनीतिज्ञ है, वह दक्षिण एशिया मामलों में डिप्टी डायरेक्टर जनरल और लॉस एंजलिस में चीन की कॉन्सुलेट जनरल भी रही चुकी हैं।

 

यांकी पर आरोप हैं कि उसने सुनियोजित तरीके से चीन के ईशारों पर पॉलिटिक्स गेम में नेपाल को फंसाया था। नेपाल अब खुद ही आर्थिक संकट में फंस गया है। जानकार यह मानते हैं कि होउ यांकी के उकसाने पर ही नेपाल ने लिंपुयाधारा कालापानी और लिपुलेख को अपने नक्शे में दर्शाया था।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *