प्रयागराज लव जिहाद:दलित नर्स से दुष्कर्म में डॉ.शाहनवाज को जमानत से HC की ‘न’
High Court: Refusal to grant bail to doctor accused of raping Dalit nurse, relief to two co-accused
High Court : दलित नर्स से दुष्कर्म में डॉक्टर को जमानत देने से इन्कार, दो सह आरोपितों को राहत,बाप के मदरसे और घर है सील
प्रयागराज 28 फरवरी2025। (शारिक सिद्दिकी)इलाहाबाद हाईकोर्ट ने रात में ड्यूटी कर रही दलित नर्स से दुष्कर्म करने के आरोपित डॉक्टर को जमानत देने से इन्कार कर दिया। वहीं, मुख्य आरोपी की मदद करने वाले सह आरोपित नर्स मेहनाज और वार्ड बॉय जुनैद को जमानत दे दी है।
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने रात में ड्यूटी कर रही दलित नर्स से दुष्कर्म करने के आरोपित डॉक्टर को जमानत देने से इन्कार कर दिया। वहीं, मुख्य आरोपित की मदद करने वाली सह आरोपित नर्स मेहनाज और वार्ड बॉय जुनैद को जमानत दे दी है। यह आदेश न्यायमूर्ति नलिन कुमार श्रीवास्तव ने आरोपित की अपील पर दिया. मुकदमें की सुनवाई में आया कि डाक्टर की ओर नर्स को दूसरी बेगम बनाने का आदर आया था.
मुरादाबाद के थाना तहकुरद्वारा में पीड़िता ने आरोपियों पर दुष्कर्म, एससी/एसटी एक्ट व अन्य मामलों में मुकदमा दर्ज कराया था। आरोप लगाया था कि 17 अगस्त 2024 की आधी रात को वह प्राइवेट अस्पताल में ड्यूटी पर थी। इस दौरान मुख्य आरोपित डॉ शाहनवाज ने उसे अपने केबिन में बुलाया। उसने जाने से मना कर दिया।
इस पर सह-आरोपित मेहनाज और जुनैद जबरन उसे केबिन में ले गए और बाहर से दरवाजा बंद कर दिया.वहां डॉक्टर ने दुष्कर्म किया। विशेष अदालत ने तीनों आरोपितों की जमानत याचिकाएं निरस्त कर दी, जिसे हाईकोर्ट में चुनौती दी गई।
याची के अधिवक्ता ने दलील दी कि उन्हें झूठा फंसाया गया। जांच अधिकारी की रिपोर्ट और सीसीटीवी फुटेज भी अभियोजन पक्ष की कहानी की पुष्टि नहीं करते। शासकीय अधिवक्ता ने जमानत का विरोध किया। दलील दी कि सीसीटीवी फुटेज में कई आपत्तिजनक दृश्य हैं।
न्यायालय ने पक्षों को सुनने के बाद कहा कि मुख्य आरोपित डॉ. शाहनवाज 19 अगस्त 2024 से जेल में है, लेकिन इस आधार पर उसे जमानत पर रिहा नहीं किया जा सकता। अपराध की प्रकृति, साक्ष्य, आरोपितों की मिलीभगत, सजा की गंभीरता ध्यान में रखते हुए अदालत ने केवल सह आरोपितों को जमानत दी।
अस्पताल सील
मामला ठाकुरद्वारा थाना इलाके का है. पुलिस के मुताबिक 20 वर्षीय दलित नर्स आरोपित डॉ. शाहनवाज़ के अस्पताल में पिछले दस महीनों से नर्स का काम कर रही थी. शनिवार रात डॉक्टर की पत्नी घर नही थी. डॉक्टर ने नर्स को अपने बेडरूम में बुलाया. नर्स डॉक्टर के बैडरूम में नहीं गयी तो अस्पताल स्टाफ ने नर्स को डॉक्टर के बेडरूम में ज़बरदस्ती धकेल बाहर से बंद कर दिया जहां डॉक्टर ने उससे बलात्कार किया.
नर्स ने अपने परिजनों से घटना बतायी तो वह उसे लेकर थाने पहुंचे और पुलिस को जानकारी दी. पुलिस ने डॉक्टर,एक वार्ड बॉय और एक नर्स के खिलाफ मुकदमा लिख डॉक्टर शाहनवाज़ और उसके दोनों साथी आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया. परगनाधिकारी ठाकुरद्वारा ने स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ पहुंच अस्पताल सील कर दिया. पीड़ित नर्स के पिता की लिखित शिकायत पर पुलिस ने बलात्कार और एससी एसटी एक्ट की धाराओं में मुकदमा लिख नर्स को मेडिकल परीक्षण को भेजा.
स्वास्थ्य विभाग ने अस्पताल किया सीज
मुख्य चिकित्सा अधिकारी के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग ने पुलिस के साथ अस्पताल का निरीक्षण किया. सीएचसी अधीक्षक ने डॉक्टर इंतखाब आलम, फार्मासिस्ट कमल सिंह रावत और आशु गुप्ता की टीम अस्पताल भेजकर वहां भर्ती मरीजों की स्थिति जानी, जिससे अस्पताल सीज होने पर मरीज शिफ्ट किये जा सके. अस्पताल में नौ मरीज भर्ती मिले. डॉक्टर शाहनवाज के पास बीयूएमएस की डिग्री बताई जाती है. मुरादाबाद के पुलिस अधीक्षक ग्रामीण संदीप सिंह मीणा ने बताया कि पीड़िता का मेडिकल कराया गया .
Uttar pradesh Moradabad private hospital doctor raped nurse holding hostage, Buldozer action vandalized 3 madarsa
3 मदरसे चला रहा था पिता, पुलिस ने किये सील
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में प्रशासनिक टीम ने तीन मदरसे और मकान सील कर दिया. ठाकुरद्वारा गरवाली इलाके में संचालित एवीएम अस्पताल के मालिक डॉक्टर शाहनवाज ने क्लीनिक की दलित नर्स से दुष्कर्म किया था. मदरसे डॉक्टर शाहनवाज के पिता के थे और अवैध थे.
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में जनपद के डिलारी थाना इलाके में प्रप्रशासनि टीम ने तीन मदरसे और एक मकान सील कर दिया. ठाकुरद्वारा गरवाली इलाके में संचालित एवीएम अस्पताल के मालिक डॉक्टर शाहनवाज ने क्लीनिक की दलित नर्स से दुष्कर्म किया था. दुष्कर्म को लेकर पीड़िता के पिता ने शिकायत लिखाई थी, जिसके बाद पुलिस ने आनन-फानन दुष्कर्मी डॉक्टर शाहनवाज को उसके सहायक दो स्वास्थ्यकर्मियों के साथ पकड़ा था.
पुलिस ने इसका संज्ञान ले सख्त कार्यवाही की थी. प्रशासनिक अधिकारी ने बताया कि मकान सरकारी जमीन पर है और तीनों मदरसे एक ही भवन में संचालित थे, मदरसों के संचालन में अन्य कमियां भी प्रशासन टीम को मिली . मदरसा सरकारी जमीन पर निकला, पीड़िता के पिता की मांग थी कि आरोपित को फांसी दी जाए और अवैध मकान और मदसरों पर बुलडोजर चलाया जाए.
डॉक्टर के पिता चलाते हैं मदरसे
मुरादाबाद जनपद के ठाकुरद्वारा कोतवाली इलाके में दलित नर्स से दुष्कर्म करने वाले डॉक्टर शाहनवाज के पिता हकीम सगीर अहमद सकलैनी के गांव में तीन मदरसे हैं. डिलारी में संचालित मदरसों की जांच करने परगनाधिकारी मनी अरोड़ा के नेतृत्व में पुलिस क्षेत्राधिकारी ठाकुरद्वारा, तहसीलदार और जिला अल्पसंख्यक अधिकारी जटपुरा पहुंचे. यहां मदरसे पर ताला लगा था, प्रशासनिक अधिकारी ताला तोड़अंदर पहुंचे, जहां उन्होने कमरों में छात्रों के कपड़े बिस्तर और किताबें रखी देखीं. टीम को जांच में अलमारी के अंदर बैंक ऑफ बड़ौदा की पासबुक मिली. प्रशासनिक टीम ने जांच में मदरसे की वीडियोग्राफी कराई. जांच टीम ने एक भवन में संचालित तीनों मदरसे सील कर दिये. अल्पसंख्यक अधिकारी ने बताया कि कमियों के चलते मदरसे सील की कार्यवाही हुई है.
घर भी किया गया सील
मुरादाबाद जनपद के डिलारी थाना इलाके में डॉक्टर शाहनवाज के घर पहुंची टीम को कोई भी परिजन नहीं मिला. मदरसा सील कर टीम राजपूत केसरिया गांव डॉक्टर के घर पहुंची. गेट पर ताला लगा मिला. परिजन घर छोड भागे थे. टीम ने ताला खोलकर अंदर प्रवेश किया. जांच में डॉक्टर का मकान खाद के गड्ढों को आरक्षित सरकारी जमीन पर बने होने की पुष्टि हुई है. मकान का निरीक्षण करने के बाद टीम ने उसे भी सील कर दिया है, कार्यवाही देखने ग्रामीणों की भीड़ जुटी रही.
Topics
उत्तर प्रदेश, डॉक्टर शाहनवाज, दलित नर्स, रेप, प्रयागराज लव जिहाद