सज्जन कुमार सिख विरोधी दंगों में दोषी सिद्ध, दंड 18 को

कांग्रेस के पूर्व सांसद सज्जन कुमार को सिख दंगों में दोषी करार देने पर नेताओं ने दी प्रतिक्रिया, जानें क्या कहा

Sajjan Kumar: कोर्ट द्वारा कांग्रेस के पूर्व सांसद सज्जन कुमार को सिख विरोधी दंगों के एक मामले में दोषी ठहराने के बाद नेताओं ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।सज्जन कुमार को सिख विरोधी दंगों के दौरान दो लोगों की हत्या के मामले दोषी ठहराया गया।

Delhi Anti-Sikh Riots: दिल्ली की एक अदालत ने बुधवार को सिख विरोधी दंगों के एक मामले में कांग्रेस के पूर्व सांसद सज्जन कुमार को दोषी ठहराया है। अब 18 फरवरी को सजा सुनाई जाएगी। दरअसल, यह मामला सिख विरोधी दंगों के दौरान सरस्वती विहार इलाके में दो व्यक्तियों की हत्या के मामले से जुड़ा हुआ है। फैसले के लिए सज्जन कुमार को तिहाड़ जेल से अदालत में पेश किया गया। सिख विरोधी दंगों के एक मामले में कांग्रेस के पूर्व सांसद सज्जन कुमार को दोषी ठहराने के बाद नेताओं ने प्रतिक्रिया दी है।

‘भगवान भी कांग्रेस को माफ नहीं करेंगे’

1984 के सिख विरोधी दंगा मामले में पूर्व कांग्रेस सांसद सज्जन कुमार को दोषी ठहराए जाने पर बीजेपी नेता सरवन सिंह चन्नी ने कहा मैं न्यायपालिका को धन्यवाद देता हूं। इसका श्रेय पीएम मोदी को जाता है, क्योंकि प्रधानमंत्री बनने के बाद उन्होंने सभी मामले खोले। भगवान भी कांग्रेस को माफ नहीं करेंगे। सज्जन कुमार को सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए। इसमें शामिल अन्य लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई होनी चाहिए।

‘1984 के दंगे नरसंहार थे’

बीजेपी नेता फतेहजंग सिंह बाजवा ने कहा मैं इसके लिए प्रधानमंत्री मोदी का धन्यवाद करता हूं क्योंकि प्रधानमंत्री बनने के बाद उन्होंने सिख भाइयों से कहा कि डरो मत और दोषियों के खिलाफ गवाही दो, तुम्हें न्याय मिलेगा। 1984 के सिख दंगे सिर्फ दंगे नहीं थे, ये नरसंहार थे। यह कांग्रेस पार्टी द्वारा रची गई साजिश थी। कांग्रेस के कई नेताओं ने सिखों को मारने के निर्देश दिए थे और लोग उनके खिलाफ गवाही देने से डरते थे। पीएम मोदी और बीजेपी हमेशा अल्पसंख्यकों के समर्थन में खड़ी है।

‘बहुत लंबे समय बाद न्याय मिला है’

इस मामले में आम आदमी पार्टी के सांसद मलविंदर सिंह कांग ने कहा 1984 में कांग्रेस प्रायोजित नरसंहार हुआ और इसके लिए पूर्व कांग्रेस सांसद सज्जन कुमार को दोषी ठहराया गया है, मैं न्याय प्रणाली को धन्यवाद देता हूं और बहुत लंबे समय के बाद न्याय मिला है।

दो सिखों की हत्या से जुड़ा है मामला

सिख विरोधी दंगा मामले में कांग्रेस के पूर्व सांसद सज्जन कुमार को दोषी करार दिए जाने पर एडवोकेट एचएस फुल्का ने कहा आज सीबीआई की विशेष अदालत की जज कावेरी बावेजा ने सज्जन कुमार को 1984 में दो सिखों की हत्या के मामले में दोषी करार दिया है। यह जसवंत सिंह और उनके बेटे की हत्या से जुड़ा मामला है। इस केस को पुलिस ने बंद कर दिया था। 2015 में मोदी सरकार द्वारा गठित एसआईटी के बाद इसे फिर से खोला गया। हम अदालत, सरकारी वकील मनीष रावत और आईओ जगदीश कुमार के आभारी हैं जिन्होंने इस पर बहुत मेहनत की। 18 फरवरी को अदालत सजा सुनायेगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *