संतों ने खोला मोर्चा: भगवा विरोधी पार्षदों को बाहर करें भाजपा
भगवा प्रस्ताव विरोधी पार्षदों करें भाजपा से निष्कासित
अखिल भारतीय संत समिति के तत्वावधान में आयोजित संतों की बैठक में मुख्य रूप से भगवामय ऋषिकेश का मुद्दा छाया रहा। संतों ने कहा कि भगवा प्रस्ताव विरोधी पार्षदों को भाजपा से निष्कासित किया जाए।
ऋषिकेश 18 मार्च।:ज्ञअखिल भारतीय संत समिति के तत्वावधान में आयोजित संतों की बैठक में मुख्य रूप से भगवामय ऋषिकेश का मुद्दा छाया रहा। संतों ने कहा कि भगवा प्रस्ताव विरोधी पार्षदों को भाजपा से निष्कासित किया जाए।
राम तपस्थली ब्रह्मपुरी में आयोजित बैठक में अखिल भारतीय संत समिति के अध्यक्ष स्वामी गोपालाचार्य ने कहा कि भगवामय ऋषिकेश का प्रस्ताव किसी व्यक्ति विशेष का प्रस्ताव नहीं है यह प्रस्ताव संतों का प्रस्ताव है। जिसका कुछ भाजपा पार्षदों ने विरोध के साथ निंदा भी की। जो कि संतो के लिये असहनीय है। जब तक इन पार्षदों का भाजपा से निष्कासन नहीं हो जाता तब तक संत समाज शांत नहीं बैठेगा। यह विरोध भगवा रंग का ही विरोध नहीं अपितु संत समाज का विरोध है। महंत लोकेश दास ने कहा की 70 साल की प्रतीक्षा के बाद यह समय आया है कि भारतीय संस्कृति का प्रतीक भगवा रंग ऋषिकेश को प्राप्त हो। अभी भी यदि हमको इंतजार करना पड़ा तो धिक्कार है ऐसी सरकार पर। स्वामी अखंडानंद महाराज ने कहा की भगवामय ऋषिकेश की विचारधारा समाज को संगठित करने की विचारधारा है। जो इस प्रस्ताव का विरोध कर रहे हैं वह रंग का ही नहीं अपितु समाज की आशाओं का विरोध कर रहे हैं। स्वामी दयाराम दास महाराज ने कहा कि यदि भाजपा ऐसे पार्षदों को निष्कासित नहीं करती तो संत समाज को आंदोलन के लिए मजबूर होना पड़ेगा।
इसके अलावा बैठक में ऋषिकेश क्षेत्र में मदिरा एवं मांस का पूर्णत: प्रतिबंध, राफ्टिग के लिए दिशा निर्देश, ब्रह्मपुरी आश्रम की लीज का नवीनीकरण, संतो की संगठनात्मक एकता, धर्मशालाओं को खुर्द बुर्द होने से बचाना जैसे और भी विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई।
बैठक में मुख्य रूप से स्वामी राम कृपाल दास महाराज ,महामंडलेश्वर दयाराम दास महाराज,स्वामी गोपालाचार्य महाराज,स्वामी अखंडानंद महाराज,महंत सुरेश दास महाराज, महंत लोकेश दास महाराज,स्वामी शंकर तिलक महाराज, राघवेंद्र दास महाराज,महामंडलेश्वर गणेश दास महाराज, स्वामी चक्रपाणि महाराज,प्रेम वर्णी महाराज,महामंडलेश्वर महावीर दास महाराज,प्रमोद दास,राजेन्द्र दास महाराज,पंडित रवि शास्त्री ,दीपक दास,कपिल गुप्ता,चित्रमणि आदि उपस्थित रहे।
उमा भारती ने लिया संतो से आशीर्वाद
भारतीय जनता पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष साध्वी उमा भारती के पहुंचने पर संत समाज ने पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया। ऋषि कुमारों के द्वारा स्वस्तिवाचन किया। साध्वी ने इस दौरान उपस्थित संतों का आशीर्वाद लिया। राम तपस्थली आश्रम में उमा भारती ने पूजा अर्चना के साथ मंदिर में सभी मूर्तियों में माला अर्पण की गई और भगवान श्री राम की पूजा अर्चना की गई। जिसमें साध्वी उमा भारती ने सभी भारत वासियों और उत्तराखंड वासियों की सुख समृद्धि की कामना को लेकर मां गंगा से आशीर्वाद मांगा।