बदरीनाथ में सतपाल महाराज का घेराव, प्रदर्शन

बदरीनाथ में मंत्री सतपाल महाराज ने झेला तीर्थ पुरोहितों और स्थानीय लोगों का विरोध, उग्र आंदोलन की चेतावनी

Teerth Purohit Protest Against Satpal Maharaj

पर्यटन एवं धर्मस्व मंत्री सतपाल महाराज को बदरीनाथ में तीर्थ-पुरोहित, पंडा समाज और स्थानीय लोगों का विरोध झेलना पड़ा. प्रदर्शनकारियों  का कहना था कि अनियोजित तोड़फोड़ से उनकी आर्थिकी पर चोट पहुंची है. लोगों मांगों पर गौर ना होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी.

चमोली 15 मई 2024: बदरीनाथ धाम में वीआईपी कल्चर, मास्टर प्लान के अंतर्गत अनियोजित तोड़फोड़, चारधाम यात्रा मार्गों पर फैली अव्यवस्था के खिलाफ तीर्थ पुरोहित, पंडा समाज और स्थानीय हक-हकूकधारी मुखर हैं. साथ ही सरकार, प्रशासन और मंदिर समिति की कार्यप्रणाली का जमकर विरोध कर रहे हैं. आज बदरीनाथ धाम पहुंचे पर्यटन एवं धर्मस्व मंत्री सतपाल महाराज को भी तीर्थ-पुरोहित, पंडा समाज और स्थानीय लोगों का विरोध झेलना पड़ा. वहीं तीर्थ-पुरोहित, पंडा समाज और स्थानीय लोगों ने मांग पूरी ना होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है.

बदरीनाथ धाम में उग्र आंदोलन की दी चेतावनी :  प्रदर्शनकारियों ने अपनी मांगों का मांग पत्र सतपाल महाराज को सौंपा और सात दिनों में आवश्यक कार्रवाई करने का अल्टीमेटम दिया. जिस पर सतपाल महाराज ने असमर्थता जताई, उसके बाद प्रदर्शन कर रहे लोग भड़क गए और महाराज को लोगों का विरोध झेलना पड़ा. प्रदर्शनकारियों ने सतपाल महाराज को 7 दिन के अंदर सभी व्यवस्थाएं ठीक करने की मांग करते हुए कहा कि अगर व्यवस्थाएं ठीक नहीं होती हैं तो आने वाले समय में बदरीनाथ धाम उग्र आंदोलन किया जाएगा.

आश्वासन देते दिखाई दिए मंत्री सतपाल महाराज: इस दौरान सतपाल महाराज ने आश्वासन दिया कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस संबंध में चर्चा करेंगे, क्योंकि बदरीनाथ धाम में मास्टर प्लान के कार्य केंद्र सरकार देख रही है. जल्द ही केंद्र सरकार तक सब की समस्याएं पहुंचाई जाएगी. इस विरोध-प्रदर्शन में स्थानीय जनता के साथ कांग्रेस उत्तराखंड पौराणिक सांस्कृतिक संवर्धन प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष आचार्य नरेश आनंद नौटियाल के साथ ही बदरीनाथ मंदिर के समस्त हक-हकूकधारी, तीर्थ-पुरोहित, व्यापार सभा बदरीनाथ के अध्यक्ष जसबीर मेहता, व्यापारी, बदरीश पंडा पंचायत और स्थानीय जनता भी शामिल रही।

*पर्यटन, धर्मस्व मंत्री महाराज पहुंचे बद्री-केदार*

*पूजा-अर्चना के बाद निर्माण एवं पुनर्निर्माण कार्यों का लिया विवरण*

उधर ,प्रदेश के पर्यटन, धर्मस्व, लोक निर्माण, पंचायतीराज, संस्कृति व जलागम मंत्री सतपाल महाराज के मीडिया सलाहकार निशीथ सकलानी ने बताया है कि श्री सतपाल महाराज ने पूर्व कैबिनेट मंत्री अमृता रावत के साथ बाबा केदारनाथ और श्री बद्रीनाथ धामों में पहुंचकर देव दर्शन एवं पूजा अर्चना कर संपूर्ण विश्व एवं मानवता के कल्याण की कामना की। इस दौरान उन्होंने उत्तराखंड के सतत विकास के लिए भी बद्री-केदार से आशीर्वाद मांगा।

प्रदेश के पर्यटन, धर्मस्व, लोक निर्माण, पंचायतीराज, संस्कृति व जलागम मंत्री सतपाल महाराज और पूर्व कैबिनेट मंत्री अमृता रावत ने आज श्री केदारनाथ धाम पहुंच कर भगवान केदारनाथ का रुद्राभिषेक कर बाबा की विशेष पूजा अर्चना की। इस दौरान उन्होंने उत्तराखंड के सतत विकास को भी बाबा केदार से आशीर्वाद मांगा। कार्याधिकारी आरसी तिवारी ने उन्हें भगवान केदारनाथ का प्रसाद, रूद्राक्ष माला भी भेंट की। पूजा अर्चना के बाद पर्यटन एवं धर्मस्व मंत्री सतपाल महाराज ने केदारनाथ पुनर्निमाण कार्यों तथा केदारनाथ यात्रा व्यवस्थाओं का जायजा ले तीर्थयात्रियों के सुझाव भी सुने।

उन्होंने ड्यूटी पर मौजूद सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों का अभिनंदन करने करने के साथ-साथ तीर्थ पुरोहित समाज से भी भेंट की। प्रदेश के पर्यटन एवं धर्मस्य मंत्री सतपाल महाराज ने बद्रीनाथ एवं केदारनाथ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन एवं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में चल रहे निर्माण कार्यों पर प्रशंसा करते हुए एक बड़ी पहल बताया।

केदारनाथ दर्शन के पश्चात कैबिनेट मंत्री अपराह्न श्री बदरीनाथ धाम दर्शन को पहुंचें। यहां भी उन्होंने विश्व एवं जन कल्याण की कामना के साथ उत्तराखंड के सर्वांगीण विकास और सम्पन्नता की भगवान बद्री विशाल से कामना की। मंदिर परिसर में मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय, उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने पर्यटन मंत्री को अंग वस्त्र, शाल एवं बदरीविशाल का प्रसाद भेंट कर उनका स्वागत किया।

पर्यटन एवं धर्मस्व मंत्री महाराज के बद्रीनाथ पहुंचने पर बामणी गांव के लोगों एवं तीर्थ पुरोहितों ने उन्हें गांव में सड़क निर्माण को लेकर एक प्रत्यावेदन भी सौंपा। उन्होंने उनको आश्वस्त किया कि उनका प्रत्यावेदन प्रधानमंत्री कार्यालय भेज कर समस्या का समाधान किया जायेगा। इस दौरान उन्होंने धाम में पहुंचे तीर्थयात्रियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके लिए मंगल कामना की। उन्होंने यात्रा व्यवस्थाओं का जायजा लेने के अलावा अधिकारियों से श्रद्धालुओं की यात्रा सुगम व सुरक्षित बनाने को पूरी मुस्तैदी से काम करते हुए अतिथि देवो भवः की भावना से श्रद्धालुओं को हर संभव सहयोग की भी बात कही। इस मौके पर पर्यटन मंत्री एवं गढवाल आयुक्त ने बदरीनाथ में चल रहे महायोजना के कार्यो की भी जानकारी ली।

इस अवसर पर बीकेटीसी सदस्य श्री निवास पोस्ती, पुजारी शिवशंकर लिंग, धर्माचार्य ओंकार शुक्ला, वेदपाठी यशोधर मैडाणी, स्वयंबर सेमवाल, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी यदुवीर पुष्पवान, प्रदीप सेमवाल, अरविंद शुक्ला, प्रकाश पुरोहित, कुलदीप धर्म्वाण, प्रबल चौहान आदि मौजूद रहे। गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पांडेय सहित चारधाम यात्रा से जुड़े अधिकारी भी मौजूद थे।

TAGGED:

बदरीनाथ में सतपाल महाराज का विरोध
बदरीनाथ तीर्थ पुरोहित विरोध
BADRINATH TEERTH PUROHIT PROTEST
TOURISM MINISTER SATPAL MAHARAJ
TEERTH PUROHIT PROTEST BADRINATH

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *