अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी का पति राज कुंद्रा अश्लील फिल्म मामले में गिरफ्तार
शिल्पा शेट्टी के पति Raj Kundra को क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार, अश्लील फिल्में बनाने का है केस
बॉलिवुड ऐक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के पति राज कुंद्रा (Raj Kundra) को क्राइम ब्रांच ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया है। राज कुद्रां पर अश्लील फिल्म बनाने का आरोप है।
बॉलिवुड ऐक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के पति और मशहूर बिजनेसमैन राज कुंद्रा (Raj Kundra) को क्राइम ब्रांच ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया है। राज कुंद्रा पर अश्लील फिल्म बनाने और उन्हें कुछ ऐप्स पर दिखाने का आरोप है।
क्राइम ब्रांच ने बताया है कि फरवरी 2021 में क्राइम ब्रांच ने मुंबई में अश्लील फिल्म बनाने और उन्हें कुछ ऐप्स पर दिखाने का मामला दर्ज किया था। क्राइम ब्रांच ने आगे बताया कि इस मामले में सोमवार को राज कुंद्रा को गिरफ्तार किया गया है क्योंकि वह इसके मुख्य साजिशकर्ता लगते हैं। इसको लेकर हमारे पास पर्याप्त सबूत हैं। जांच जारी है।
एक रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस ने पिछले सप्ताह दो एफआईआर दर्ज की और नौ लोगों को कथित तौर पर ऐक्टर्स को अश्लील फिल्म के लिए न्यूड सीन सूट करने के लिए मजबूर करने के आरोप में गिरफ्तार किया। रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि इन फिल्मों को पेड मोबाइल एप्लिकेशन पर रिलीज किया गया था।
#WATCH | Actress Shilpa Shetty's husband & businessman Raj Kundra appeared before the Property Cell of Mumbai Police's Crime Branch, where he was arrested in a case relating to 'creation of pornographic films & publishing them through some apps' pic.twitter.com/mtlM4pYCc3
— ANI (@ANI) July 19, 2021
बताते चलें कि क्राइम ब्रांच ने सोमवार को पहले राज कुंद्रा को पूछताछ के लिए बुलाया था और इसके बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया। ये कोई पहला मौका नहीं जब राज कुंद्रा विवादों में है, वह पहले भी कई विवादों को लेकर सुर्खियों में रह चुके हैं।
बताते चलें कि एक्ट्रेस और मॉडल पूनम पांडे ने शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा और उनके सहयोगी के खिलाफ क्रिमिनल केस किया था। पूनम पांडे का आरोप था कि देश और बाहर से बार-बार आ रहे कॉल से वह परेशान हो गई हैं। उन्होंने कहा कि पिछले साल जून में एक टैगलाइन (कॉल मी, आई स्ट्रिप फॉर यू ) के साथ उनके ऐप पर लीक हो गया था। उनका दावा है कि इस ऐप को राज कुंद्रा की कंपनी ही संचालित कर रही थी।
गौरतलब है कि मुंबई पुलिस ने फरवरी में ऐक्ट्रेस गहना वशिष्ठ सहित 6 लोगों को गिरफ्तार किया था। इनसे पूछताछ में पता चला कि पॉर्न फिल्मों की शूटिंग मुंबई में होती थी, लेकिन वीडियो अपलोड करने के लिए विदेश के आईपी अड्रेस और सर्वर का इस्तेमाल होता था, ताकि कानून की गिरफ्त से बचा जा सके।
राज कुंद्रा पूर्व पत्नी कविता तथा शिल्पा शेट्टी के साथ ( फाइल फोटो)
कुंद्रा हाल ही में अपनी एक्स वाइफ कविता को लेकर किए गए खुलासे को लेकर चर्चा में रहे हैं। राज कुंद्रा का कहना था कि उनकी एक्स वाइफ कविता का उनके जीजा के साथ अफेयर था। उन्होंने कहा था, ‘मेरी मां ने मेरी पूर्व पत्नी कविता और मेरे जीजा को एक साथ आपत्तिजनक स्थिति में कई बार रंगे हाथों पकड़ा था।’
Porn Shooting Case : पॉर्न केस में टॉप एक्ट्रेस की कंपनी का एमडी गिरफ्तार, अभिनेत्री के पति से हो सकती है पूछताछ
Gehana Vasisth News : इस केस में गिरफ्तार मॉडल गहना वशिष्ठ का खुद का प्रॉडेक्शन हाउस है जहां इन पॉर्न फिल्मों की शूटिंग होती थी। गहना वशिष्ठ की लीगल टीम की तरफ से एक स्टेटमेंट जारी किया गया है, जिसमें उसे निर्दोष बताया गया है।
हाइलाइट्स
पॉर्न शूटिंग केस में एक टॉप ऐक्ट्रेस की कंपनी का एमडी पुलिस के हत्थे चढ़ा है
पिछले सप्ताह अभिनेत्री गहना वशिष्ठ सहित 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया था
गहना का अपना प्रॉडेक्शन हाउस है जहां इन पॉर्न फिल्मों की शूटिंग होतीी थी
गहना वशिष्ठ(असली नाम वंंदना तििवारीी)
पॉर्न फिल्म केस की जांच अब बॉलिवुड की एक टॉप अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति राज ऊं की कंपनी तक पहुंच गई है। मुंबई क्राइम ब्रांच ने सोमवार को उमेश कामत नामक एक आरोपित को फरवरी में गिरफ्तार किया धा। वह इस कंपनी में मैनेजिंग डायरेक्टर है।
कानून की गिरफ्त से बचने के लिए चालाकी
सीनियर इंस्पेक्टर केदारी पवार और लक्ष्मीकांत सालुंखे नेेेेे फरवर में अभिनेत्री गहना वशिष्ठ सहित 6 लोगों को गिरफ्तार किया था। इनसे पूछताछ में पता चला कि पॉर्न फिल्मों की शूटिंग मुंबई में होती थी, लेकिन वीडियो अपलोड करने के लिए विदेश के आईपी अड्रेस और सर्वर का इस्तेमाल होता था, ताकि कानून की गिरफ्त से बचा जा सके। वीडियो उमेश को मेल किए जाते थे। उमेश इन्हें लंदन फॉरवर्ड करता था । वहां से फिर इन्हें अलग-अलग OTT ऐप्स पर अपलोड किया जाता था। यह सारा काम ऑफिशल मेल आईडी से उमेश करता था।
पति को भेजा जाएगा समन
क्राइम ब्रांच सूत्रों के अनुसार, उमेश का मूल काम को- आर्डिनेटर का था। उसके जरिए ही पेमेंट भी मिलता था। क्राइम ब्रांच को कम से कम तीन दर्जन ऐसे पॉर्न फिल्मों के ऐविडेंस मिले हैं, जो उमेश के मेल से लंदन भेजे गए और फिर वहां से अपलोड हुए। उमेश की इस कंपनी में मोटी पगार है। उसे 10 फरवरी तक क्राइम ब्रांच की कस्टडी मिली है। अभिनेत्री
शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा का पद इस कंपनी में नॉन एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर और चेयरमैन का है।
लीगल टीम ने कहा- गहना निर्दोष है
इस केस में गिरफ्तार मॉडल गहना वशिष्ठ का खुद का प्रॉडेक्शन हाउस है जहां इन पॉर्न फिल्मों की शूटिंग होती थी। गहना वशिष्ठ की लीगल टीम की तरफ से एक स्टेटमेंट जारी किया गया है, जिसमें उसे निर्दोष बताया गया है। स्टेटमेंट में कहा गया है कि ‘बोल्ड फिल्मों और हार्ड कोर पॉर्न फिल्मों-दोनों के बीच अंतर है। हमें अफसोस है कि मुंबई पुलिस ने दोनों को एक समझ लिया। हमें उम्मीद है कि कोर्ट दोनों में अंतर करते हुए गहना को न्याय देगा।’ जब एनबीटी ने मुंबई क्राइम ब्रांच के एक अधिकारी से इस स्टेटमेंट के बारे में पूछा, तो उन्होंने कहा कि हमारे पास पर्याप्त ऐविडेंस हैं और हमने इन्हीं ऐविडेंस पर गहना की गिरफ्तारी की है, हम कोर्ट में यह सारे ऐविडेंस चार्जशीट के साथ देंगे।