नंदी बैल घुमा साधू वेश में भीख मांगते पकड़े गए छह मुस्लिम

साधु के वेश में पकड़े गए छह मुस्लिम युवक, हाजीपुर में बसहा बैल लेकर कर रहे थे भिक्षाटन, कहीं षड्यंत्र तो नहीं?

हाजीपुर में बसहा बैल के साथ भिक्षाटन करते छह संदिग्ध लोगों को बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पकड़ लिया। पिटाई करने के बाद उन्हें नगर थाना पुलिस के हवाले कर दिया। कदमघाट में ये लोग बसहा बैल लेकर भीख मांग रहे थे। सभी साधु के वेश में थे। मगर इनके पास से दो आधार कार्ड मिला, जिस पर मुस्लिम नाम लिखा हुआ है। बाद में बता चला कि ये सभी मुस्लिम हैं और उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के रहनेवाले हैं।

bihar six muslim youths caught in guise of monk begging in hajipur with basha bail

हाजीपुर 24 जुलाई : बिहार के वैशाली जिले में बसहा बैल लेकर भिक्षाटन करते छह मुस्लिम युवकों को बजरंग दल ने पकड़ लिया। ये साधु के वेश में थे और बसहा लेकर भीख मांग रहे थे। राज्य में आतंकी षड्यंत्र और सावन मेला को लेकर आईबी का अलर्ट है। ऐसे में पुलिस इस बात का पता लगा रही है कि ये सचमुच में भिक्षाटन कर रहे थे या फिर किसी षड्यंत्र का हिस्सा थे। हाजीपुर के कदमघाट से इन्हें पकड़ा गया। पूछताछ में पता चला कि ये सभी उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के रहनेवाले हैं। फिलहाल इन्हें कड़ी सुरक्षा में रखा गया है।


साधु के वेष में थे सभी मुस्लिम युवक

हाजीपुर के कदमघाट से छह ऐसे संदिग्धों को पकड़ा गया है जो साधु के वेश में थे और बसहा बैल लेकर भिक्षाटन कर रहे थे। खास बात ये कि सभी के सभी मुस्लिम समुदाय से ताल्लुक रखते हैं। गिरफ्तार किए गए लोग बसहा बैल (नंदी, शिवजी की सवारी) के साथ साधु का वेष धारण किए हुए थे। पकड़े गए युवकों के साथ बसहा को भी पुलिस ने नगर थाने में रखा है।

उत्तर प्रदेश   के बहराइच जिले के रहने वाले

पकड़े गए लोग उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के रहने वाले बताए जा रहे हैं। इन्हें बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के सहयोग से कदमघाट से पकड़ा गया। सावन मेले के दौरान इनकी गिरफ्तारी को पुलिस अहम मान रही है। बेहद कड़ी सुरक्षा में इन्हें थाने में ही रखा गया है। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के मुताबिक ये सभी युवक साधु बनकर कई दिनों से हाजीपुर के शहरी इलाके में भीख मांग रहे थे।

युवकों के व्यवहार से हुआ शक

साधु का वेश धरे युवकों के आचार-व्यवहार से शक हुआ तो उनके पीछे कुछ स्थानीय लोग पड़ गए। रविवार को पता चला कि ये युवक हिंदु नहीं हैं। फिर गंडक नदी के कदमघाट पर उन्हें पकड़ लिया गया। पुलिस को सूचना दी गई। हालांकि शुरुआती पूछताछ में ये सभी झूठ बोलते रहे। मगर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पिटाई का डर दिखाया तो इन्होंने असली पहचान बताई।

जो पकड़े गए उनका नाम-पता


पकड़े गए लोगों में करीम अहमद (38 वर्ष, पिता- सकूर अहमद), सैयद अली (40 वर्ष, पिता- मैकु अहमद), हसन (30 वर्ष, पिता- असगर), महबूब (32 वर्ष, पिता- मुनेर उर्फ डब्ल्यू), हलीम अहमद (35 वर्ष, पिता- सकूर अहमद) और सुबराती (30 वर्ष, पिता- अबु मोहम्मद) शामिल है। हाजीपुर के एसडीपीओ राघव दयाल ने कहा कि हाजीपुर कदमघाट पर कुछ लोग भिक्षावृति का काम कर रहे थे। वे बसहा (नंदी बैल ) रखे हुए थे। ग्रामीणों की पूछताछ से पता चला कि ये खुद को मुस्लिम बता रहे हैं। स्थानीय लोग ऑब्जेक्शन करने लगे। फिर थाने लाया गया। वैरेफिकेशन किया जा रहा है।

पकड़े गए युवकों ने क्या कहा

साधु के वेश में पकड़े गए मुस्लिम युवकों ने कहा कि वे उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले से आए हैं। नंदी बसहा बैल घुमा रहे थे। वहां लोग आए और आधार कार्ड मांगे तो मुसलमान का बवाल हो गया। हम लोग मुसलमान है। हमारा खानदानी पेशा है। हमारे बाप-दादा, उनके बाप-दादा के समय से काम करते आ रहे हैं। आज ये लोग आए और हम लोगों को मारे-पीटे। हम लोग 6 लोग हैं, सभी मुसलमान हैं।

रिपोर्ट- चंद्रमणि कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *