अस्सलामालेकुम मोदी साहब…आनलाइन क्लास की छह साल की क्यूट बच्ची के वीडियो से गवर्नर एलर्ट
होमवर्क से परेशान बच्ची ने PM मोदी से की शिकायत, एक्टिव हुए राज्यपाल
वीडियो में बच्ची कह रही है कि उसकी ऑनलाइन क्लास 10 बजे शुरू होती है और दो बजे तक चलती है. जिसमें इंग्लिश, मैथ्स, उर्दू और ईवीएस पढ़ना पड़ता है. बच्ची पीएम मोदी से गुहार लगाते हुए कहती है कि मोदी साहब बच्चों को आखिर इतना काम क्यों करना पड़ता है. ट्विटर पर शेयर हुए इस वीडियो को लाखों बार देखा जा चुका है.
6 साल की इस बच्ची का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है
स्टोरी हाइलाइट्स
जम्मू-कश्मीर की बच्ची का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है
राज्य के एलजी मनोज सिन्हा ने वीडियो का संज्ञान लिया
नई दिल्ली 31मई । देश में कोरोना संकट के दौर में स्कूल बंद हैं. लम्बे समय से घरों में कैद बच्चे स्कूल से दूर हैं. ऐसे में उनकी पढ़ाई में ब्रेक ना लगे, इसके लिए ऑनलाइन क्लासेस का इंतजाम शुरू हुआ. लेकिन बच्चों में ये ऑनलाइन क्लासेस परेशानी का सबब भी बनती नजर आ रही है.
सोशल मीडिया पर ऐसे ही एक 6 साल की बच्ची का एक शिकायत भरा वीडियो काफी चर्चा में है. हालांकि इस वीडियो में बच्ची की शिकायत का जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने संज्ञान भी लिया है.
जम्मू-कश्मीर की रहने वाली एक 6 साल की बच्ची ने ऑनलाइन क्लास से नाखुश होते हुए एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें वह बच्ची स्कूल से मिलने वाले होमवर्क और लम्बी क्लास को लेकर परेशान है.
सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो को जम्मू-कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा ने ट्विटर पर शेयर करते हुए कहा, ‘बहुत ही मनमोहक शिकायत. स्कूली बच्चों पर होमवर्क का बोझ कम करने के लिए स्कूल शिक्षा विभाग को 48 घंटे के भीतर नीति बनाने का निर्देश दिया है.
ट्वीट में आगे लिखा गया कि बचपन की मासूमियत भगवान का उपहार है और उनके दिन जीवंत, आनंद और आनंद से भरे होने चाहिए. ऐसे में माना जा रहा है कि बच्ची की इस गुजारिश के बाद ऑनलाइन क्लास में बढ़ने वाले पढ़ाई के बोझ में बच्चों को कुछ राहत मिल सकेगी.
वीडियो में बच्ची कह रही है कि उसकी ऑनलाइन क्लास 10 बजे शुरू होती है और दो बजे तक चलती है. जिसमें इंग्लिश, मैथ्स, उर्दू और ईवीएस पढ़ना पड़ता है. बच्ची पीएम मोदी से गुहार लगाते हुए कहती है कि मोदी साहब बच्चों को आखिर इतना काम क्यों करना पड़ता है
बच्ची का मासूम वीडियो
A six-year-old Kashmiri girl's complaint to @PMOIndia @narendramodi regarding long hours of online classes and too much of school work. pic.twitter.com/S7P64ubc9H
— Aurangzeb Naqshbandi (@naqshzeb) May 29, 2021
वीडियो में मासूम बच्ची कह रही है, ‘अस्सलामु अलैकुम मोदी साहब, मैं एक लड़की बोल रही हूं। मैं जूम क्लास की बातें बोल सकती हूं। बच्ची कह रही है कि जो 6 साल के बच्चे होते हैं उनको ज्यादा काम क्यों रखते हैं। पहले अंग्रेजी, गणित, उर्दू, ईवीएस और उसके बाद कंप्यूटर की क्लास। मेरी 10 बजे से लेकर 2 बजे तक क्लास चलती हैं। इतना काम तो बड़े बच्चों के पास होता है। एक सांस रूक बच्ची खुद ही यह भी कह- लेकिन किया भी क्या जा सकता है,वह आखिर में मायूसी से कह देती है-मोदी साहब बाय
A six-year-old Kashmiri girl's complaint to @PMOIndia @narendramodi regarding long hours of online classes and too much of school work. pic.twitter.com/S7P64ubc9H
— Aurangzeb Naqshbandi (@naqshzeb) May 29, 2021
बच्ची ने बयां किया अपना दर्द
जम्मू-कश्मीर की छह साल की बच्ची ने पीएम नरेंद्र मोदी को वीडियो संदेश के जरिए ये बताने की कोशिश की है कि कैसे बच्चे तंग आ रहे हैं। जब से लॉकडाउन लगा है और कोरोना आया है तब से ही ऑनलाइन क्लासेस चल रही हैं। बच्चों के दिमाग पर इस बात का भारी असर पड़ रहा है। स्कूलों में बच्चे खेलते,कूदते एक दूसरे के साथ बातें करते थे तो उनको पढ़ाई बोझ नहीं लगती थी मगर अब ये ऑनलाइन क्लासेज से बच्चे परेशान हो रहे हैं।
वीडियो हुआ वायरल
मासूम बच्ची ने कहा कि इतना ज्यादा बोझ बच्चों पर क्यों डाला जा रहा है। उसका वीडियो फिलहाल सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। बच्ची का वीडियो 1 मिनट 11 सेकंड का है। अब तक इस वीडियो को लगभग 4 लाख लोग देख चुके हैं और 6 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है। इतना ही नहीं 12 सौ यूजर्स ने वीडियो को रीट्वीट भी किया है।