छठा देहरादून लिटरेचर फेस्टिवल 8-10 नवंबर को दून इंटरनेशनल स्कूल में

देहरादून लिटरेचर फेस्टिवल का 6वां संस्करण 8 से10 नवंबर, 2024 तक दून इंटरनेशनल स्कूल, देहरादून में आयोजित किया जाएगा

देहरादून, अक्‍टूबर, 2024: देहरादून लिटरेचर फेस्टिवल इस साल अपने 6वें संस्करण के साथ वापसी कर रहा है।यह साहित्य उत्सव 8 से10 नवंबर, 2024 तक दून इंटरनेशनल स्कूल, देहरादून में आयोजित किया जाएगा। सुप्रसिद्ध हस्तियों जैसे रस्किन बॉन्ड, विशाल भारद्वाज और इम्तियाज अली जैसे अनुभवी मार्गदर्शकों के समर्थन के साथ, इस वार्षिक उत्सव में इस साल साहित्य, कला, सिनेमा और मीडिया की दुनिया से 70+ जानी-मानी हस्तियाँ भाग लेंगी। 35 से भी अधिक प्रेरणादायक सत्रों, मनमोहक प्रस्तुतियों और यादगार मुलाकातों से यह फेस्टिवल शब्दों के प्रति लोगों का प्यार बढ़ायेगा। साथ ही यह समकालीन विषयों पर गहन चर्चाओं को बढ़ावा देना भी इसके प्रमुख उद्देश्यों में शामिल है।

इस महोत्सव की शुरुआत ही तेजी से तकनीक-प्रधान हो रही दुनिया में एक सार्थक ठहराव लाने और साहित्य प्रेमियों के लिए विविध दृष्टिकोणों को जानने-समझने का मौका देने के उद्देश्य से हुई है। साथ ही इसके ज़रिए विभिन्न विचारों के आदान-प्रदान के लिए एक मंच तैयार हो सके, यह इस साहित्य उत्सव के केन्द्र में हैं।

देहरादून लिटरेचर फेस्टिवल (DDLF) 2024 का कार्यक्रम इस साल और भी विशाल हो गया है। इस साल के कार्यक्रम का मुख्य थीम साहित्य, सिनेमा और समाज है। इस थीम के अंतर्गत महोत्सव में कई विषयों पर गहराई से बातचीत की जाएगी। यह फेस्टिवल न सिर्फ़ साहित्य का उत्सव मनाता है, बल्कि इसमें सिनेमा, संगीत, मिथक, खान-पान, फैशन, यौन स्वास्थ्य, पारिस्थितिकी, लोकहितकारी कार्य, उद्यमिता और अन्य क्षेत्रों को भी सहज रूप से शामिल किया गया है। इसके साथ ही, यह महोत्सव कई कार्यशालाओं और प्रदर्शनात्मक सत्रों के माध्यम से दर्शकों के लिए एक गहरे अनुभव का सृजन करने का प्रयास करेगा।

इस वर्ष मंच पर विभिन्न क्षेत्रों के कई प्रमुख हस्तियों की उपस्थिति होगी, जिनमें आंचल अनीता धारा, अभिनव बिंद्रा,अदिति महेश्वरी गोयल, अक्षत गुप्ता, एमी सिंह, अनिता मणि, अंजुम शर्मा, अनुपमा चोपड़ा, अशोक कुमार आईपीएस, आशुतोष राणा, अतर फारूकी, अतीका चौहान, अविनाश तिवारी, बिक्रम ग्रेवाल, बिर सिंह, चंद्रहास चौधरी, एरिक चोपड़ा, गौरव सोलंकी, कर्नल गोपाल करुणाकरण, एच. एस. मान, हरीश बुढवानी, हेमंत देओलेकर, हिमांशु बाजपेयी, जानी, जस्सी संगा, जयश्री पेरिवाल, जेरी पिंटो, केना श्री, क्रिष अशोक, लीना यादव, मनराज पातर, मुदित श्रीवास्तव, नमिता गौतम, निधि नारवाल, पेनाज़ मसानी, पिया बेनेगल, सलमान खुर्शीद, संध्या मृदुल, सौम्या कुलश्रेष्ठ, सारांश गोइला, शबाना आज़मी, शकील जमाली, सुतापा सिकदर, तानया नरेंद्र, वसीम बरेलवी, यतींद्र मिश्रा, यास्मिन कराचिवाला और अन्य प्रमुख नाम शामिल हैं।

इस साहित्य उत्सव के संस्थापक सम्रांत विरमानी ने अपने दृष्टिकोण को साझा करते हुए कहा, “हमारे शांत और सुरम्य पहाड़ी शहर देहरादून में पहले से ही शैक्षिक और साहित्यिक उत्कृष्टता की एक समृद्ध परंपरा मौजूद रही है। देहरादून लिटरेचर फेस्टिवल के ज़रिए हमारा प्रयास है कि हम साहित्य की इस धरोहर को और सशक्त कर सकें। साथ ही हमारे इस पहाड़ी क्षेत्र में रोज़मर्रा के प्रासंगिक मुद्दों पर सजीव और अर्थपूर्ण संवाद किया जा सके। आज की दुनिया जो तेजी से एआई और तकनीक से संचालित हो रही है, उसमें हमारा उद्देश्य एक ठहराव लाना और ज्ञान, विचारों और लेखनी के प्रति उत्साह के आधार पर मानवीय संबंधों को मजबूत करना है।”

उन्होंने कहा, कि “यह वर्ष वास्तव में विशेष और अनूठा है। हम ‘साहित्य, सिनेमा, समाज’ की थीम को प्रस्तुत कर रहे हैं, जिसमें शब्द, पर्दे पर प्रस्तुत कथाएँ, और समाज से जुड़े मुद्दों में एक संगम स्थापित किया जाएगा। हमारी क्यूरेशन में इस थीम के अंतर्गत आने वाले विविध विषयों को शामिल किया जाएगा। DDLF 2024 में सभी के लिए कुछ न कुछ खास होगा — यह मेरा दृढ़ विश्वास है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *