देहरादून आईएसबीटी गैंगरेप की छानबीन को बनी एसआईटी

देहरादून गैंगरेप केस की जांच के लिए एसआईटी गठित, दिल्ली से देहरादून तक होगी छानबीन, जुटाये जाएंगे सबूत –

dehradun minor gang rape case, dehradun gang rape case sit देहरादून अवयस्क बालिका से गैंगरेप घटना की जांच को एसआईटी टीम का गठन कर दिया है. ये टीम दिल्ली से देहरादून तक के हर पक्षों की जांच करेगी. एसआईटी पुष्ट प्रमाणों के आधार पर पांचों आरोपियों की कस्टडी रिमांड लेकर सुनिश्चित करेगी कि पांचों बंदी बदमाशों को कड़ी सज़ा दिलवाये।
देहरादून गैंगरेप केस की जांच के लिए एसआईटी गठित
देहरादून 19 अगस्त 2024: आईएसबीटी गैंगरेप घटना के बाद से ही उत्तराखंड पुलिस एक्शन में हैं. देहरादून गैंगरेप घटना की जांच के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून ने SIT टीम गठित कर दी है. देहरादून गैंगरेप केस की जांच के लिए गठित SIT टीम देहरादून से दिल्ली तक चलने वाली बस, बस के बीच में रुकने वाले ढाबों के साथ ही आईएसबीटी तक छानबीन करेगी. साथ ही एसआईटी टीम ने इस मामले में एक सर्विलांस टीम भी लगाई गई हैं. पुलिस साक्ष्यों को पुष्ट करने के बाद पांचों आरोपितों की कस्टडी रिमांड लेगी.

ये एसआईटी टीम करेगी गैंगरेप घटना की जांच

प्रमोद कुमार, पुलिस अधीक्षक, SIT प्रभारी
अनिल जोशी, क्षेत्राधिकारी सदर
रीना राठौर, क्षेत्राधिकारी प्रेम नगर
निरीक्षक कमल कुमार, प्रभारी निरीक्षक पटेल नगर
निरीक्षक शंकर सिंह बिष्ट, प्रभारी SOG नगर
महिला उप निरीक्षक ज्योति कन्याल, थाना पटेल नगर
महिला उप निरीक्षक विनियता चौहान, थाना कैंट
उप निरीक्षक आशीष कुमार, प्रभारी फील्ड यूनिट
बता दें देहरादून आईएसबीटी गैंगरेप घटना के संबंध में थाना पटेल नगर में मुकदमा अपराध संख्या – 517/24 धारा 70(2) BNS तथा 5(g)/6 पॉक्सो अधिनियम में मुकदमा अंकित किया गया है. मामले की संवेदनशीलता व अभियोग की गुणवत्तापूर्ण विवेचना सुनिश्चित करने को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून ने पुलिस अधीक्षक नगर के नेतृत्व में SIT का गठन किया गया है. ये टीम दिल्ली से देहरादून तक के हर पक्षों की जांच करेगी.

SIT में नियुक्त सभी अधिकारियों को सभी पहलुओं पर गहन विवेचना को निर्देशित किया गया है. एसआईटी टीम के जुटाये गये साक्ष्यों के आधार पर ही कोर्ट में आरोपितों के खिलाफ ठोस पैरवी की जाएगी. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून एसआईटी की कार्यवाही की हर दिन समीक्षा करेंगे.

था क्या मामला?
बता दें कि बीती 12 अगस्त की देर यानी 13 अगस्त की सुबह करीब 2 बजे आईएसबीटी में तैनात सुरक्षाकर्मी की सूचना पर चाइल्ड वेलफेयर कमेटी की टीम ने बदहवास हालत में मिली किशोरी को बचाया था. कमेटी ने किशोरी की काउंसलिंग कराई, जिसके बाद घटना का खुलासा हुआ. जिस पर सीडब्ल्यूसी की टीम ने कल यानी शनिवार 17 अगस्त को आईएसबीटी चौकी पर मुकदमा दर्ज कराया. वहीं, उत्तराखंड के देहरादून में दिल दहला देने वाली इस घटना को अंजाम देने वाले पांचों आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने सभी आरोपियों से कठोरता से पूछताछ की. जिसके बाद सभी के खिलाफ पॉक्सो में मुकदमा दर्ज किया गया है.

TAGGED:देहरादून नाबालिग गैंगरेप केस
देहरादून गैंगरेप केस एसाईटी
DEHRADUN MINOR GANG RAPE CASE

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *